शहनाज हुसैन के मिक्स्ड फ्रूट फेशियल किट में प्रोफेशनल पावर बायो हाइड्रेटिंग क्लींजर, एक्सफोलिएटिंग स्क्रब, फ्रूट नरिशिंग क्रीम, फ्रूट मास्क और फ्रूट मॉइश्चराइजर होता है। इस फेशियल किट के प्रोडक्ट में विटामिन युक्त फलों के अर्क प्रयोग किए गए है। ये सारे प्रोडक्ट मिलकर चेहरे की कम्प्लीट केयर करते हैं। इस फ्रूट फेशियल को आप घर आसानी से कर सकते हैं।
जब आप नीचे दिए गए तरीकों इसे लगाएंगी, तो आपकी त्वचा में ग्लो नजर आता है। यह फेशियल त्वचा को नर्म और मुलायम बनाता है। चलिए जानते हैं शहनाज हुसैन के मिक्स फ्रूट फेशियल को घर बैठे किस तरह प्रयोग में लाए जिससे चेहरे पर प्राकृतिक निखार नजर आए।
पहला चरण
सबसे पहले प्रोफेशनल पावर बायो हाइड्रेटिंग क्लींजर को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाए। अब इस क्लींजर को 2 मिनट के बाद गीली रूई पोंछ लें। यह क्लीन्ज़र चेहरे से गंदगी को दूर करता है। यह त्वचा में नमी भी बनाए रखता है। जिसकी वजह से त्वचा नर्म और मुलायम नजर आती है।
दूसरा चरण
क्लींजर के बाद बारी आती है एक्सफोलिएटिंग स्क्रब की। इसे चेहरे पर गोल- गोल घुमाते हुए लगाए। दो से तीन मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। उसके बाद गीली तौलिये से चेहरा साफ़ कर लें। यह स्क्रब चेहरे और गर्दन की त्वचा की गहराई से सफाई करता है। यह मृत त्वचा से छुटकारा दिलाता है। जिसकी वजह से त्वचा में निखार नजर आता है।
तीसरा चरण
तीसरे चरण में बारी आती है मसाज की। इस किट में दी गई फ्रूट नरिशिंग क्रीम में शहतूत और अनार का अर्क पाया जाता है। जिसकी वजह से यह त्वचा में चमक लाती है। इस क्रीम से 15 मिनट तक चेहरे की अच्छे से मसाज करें। जब आपको लगे यह क्रीम सूखने लगी है, तब बीच-बीच में थोड़ा पानी हाथों में लेकर मसाज करते रहें। 15 मिनट बाद गीली तौलिये से चेहरा साफ़ करें।
चौथा चरण
मसाज के बाद बारी आती है फ्रूट मास्क की। मास्क को आंखों और होठों के ऊपर न लगाए। जब यह मास्क सूख जाए, तो इसे गीले तौलिए से साफ़ करें। यह फ्रूट मास्क फलों के अर्क से तैयार किया गया है। जिसकी वजह से यह त्वचा में कसावट लाता है। आपकी त्वचा खूबसूरत नजर आती है।
पांचवा चरण
सबसे आखिरी में चेहरे पर फ्रूट मॉइश्चराइज़र लगाए। एक मिनट तक चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करके इसे छोड़ दें। इस मॉइश्चराइज़र में फलों का अर्क होता है। जिस वजह से यह त्वचा को नर्म और मुलायम बना देता है। चेहरे पर चमक नजर आती है।
शहनाज हुसैन के मिक्स फ्रूट फेशियल के लाभ
- शहनाज हुसैन की फ्रूट फेशियल किट में विटामिन से भरपूर फलों के अर्क का प्रयोग किया गया है। जिस वजह से यह त्वचा को चमक प्रदान करता है।
- यह फेशियल चेहरे में कसावट लाता है। जिसकी वजह से आपकी उम्र जवां नजर आती है।
- शहनाज हुसैन की फ्रूट फेशियल किट को चेहरे पर लगाने से प्राकृतिक निखार मिलता है।
- यह किट हर प्रकार की त्वचा वालों के लिए बहुत ही सुरक्षित है।
प्रातिक्रिया दे