उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारी स्किन की जरूरतें भी बदलने लगती हैं। अब त्वचा को जवां रखने के लिए 40 के बाद फेशियल करवाना हर स्त्री के लिए बहुत जरूरी हो गया है। इसके लिए ज्यादातर महिलाएं महंगे-महंगे ब्यूटी पार्लर का रुख करती है। और स्किन को स्वस्थ रखने और स्किन को एजिंग के निशानों से बचाने के लिए महंगे से महंगा फेशियल भी करवाती है। जिसके लिए अच्छी खासी कीमत भी चुकानी पड़ती है।
बढ़ती उम्र का असर आपके चेहरे पर बिल्कुल नजर ना आए, इसके लिए एजिंग के निशानों से स्किन को बचाना बहुत जरूरी है और इसके लिए समय-समय पर फेशियल, मसाज, टोनिंग और नरेशिंग करवाते रहना बहुत आवश्यक हो गया है।
आज मैं आपको कुछ ऐसा बताने वाली हूं कि अब आपको फेशियल करवाने के लिए किसी महंगे ब्यूटी पार्लर में जाने की जरूरत नहीं। आप फेमस ब्यूटीशियन शहनाज हुसैन के 7 स्टेप एंटी एजिंग फेशियल किट के जरिए घर पर ही फेशियल कर सकती हैं और बेहतरीन रिजल्ट भी पा सकती हैं।
शहनाज हुसैन के 7 स्टेप एंटी एजिंग फेशियल किट में मौजूद प्रोडक्ट
- प्रोफेशनल पावर हाइड्रेटिंग क्लींजर
- एक्स फोलिएटिंग स्क्रब
- प्रोफेशनल पावर नरेशिंग क्रीम
- प्रोफेशनल पावर स्किन टॉनिक
- एंटी रिंकल मास्क
- एंटी रिंकल जेल
- कवरिंग क्रीम
इस किट में आपको 7 ब्यूटी प्रोडक्ट मिलेंगे। जिनके इस्तेमाल से आप घर बैठे फेशियल कर सकती हैं। चलिए आपको इसे इस्तेमाल करने की विधि के बारे में बताते है।
1. प्रोफेशनल पावर हाइड्रेटिंग क्लींजर
सबसे पहले आपको चेहरे को साफ करना बहुत जरूरी है। ताकि फेस पर जमी धूल, मिट्टी या मेकअप निकल सके। इसके लिए आपको किट में मौजूद हाइड्रेटिंग क्लींजर को चेहरे पर लगाना है और फिर एक हल्की नम रुई या नर्म तौलिए का इस्तेमाल करते हुए पोछना है।
2. एक्सफोलिएटिंग स्क्रब
अब किट में मौजूद स्क्रब चेहरे और गर्दन पर लगा ले। हाथों की उंगलियों को सर्कुलर मोशन में फेस पर घुमाते हुए पानी की सहायता से धीरे-धीरे रगड़े। 40 की उम्र बाद सप्ताह में एक बार स्क्रब का इस्तेमाल तो करना ही चाहिए। दरअसल स्क्रब डेड स्किन सेल्स और ब्लैकहेड्स को भी निकलता है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव हो तो 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें और अगर स्किन नॉर्मल है तो आप 5 मिनट तक मसाज कर सकते हैं। इसके बाद फेस को वॉश कर ले।
ध्यान रखें स्क्रब का सही तरीके से इस्तेमाल करें वरना आपकी स्किन डैमेज हो सकती है।
3. प्रोफेशनल पावर नैरेशिंग क्रीम
अब किट में मौजूद पावर नरिशिंग क्रीम को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक पानी की सहायता से धीरे-धीरे मालिश करें। जब क्रीम सूखने लगे तो फिर थोड़ा सा पानी लेकर चेहरे से गर्दन तक फिंगर का यूज़ करते हुए स्टेप बाय स्टेप 15 से 20 मिनट तक मसाज करें।
4. पावर स्किन टॉनिक
अब आपको पावर स्किन टॉनिक के जरिए त्वचा को कोल्ड कंप्रेस देना है। इसके लिए आप किट में मौजूद थोड़ा सा टॉनिक निकाल कर पूरे फेस पर फैला दें। कुछ समय तक मसाज करते हुए इसे कॉटन की सहायता से पोछ दे।
5. एंटी रिंकल मास्क
होंठ और आंखों को बचाते हुए इसे चेहरे पर लगाएं। एंटी रिंकल मास्क का प्रयोग रिंकल फ्री त्वचा पाने के लिए किया जाता है।
6. एंटी रिंकल जेल
बढ़ती उम्र को कम करने में एंटी रिंकल जेल का बहुत बड़ा योगदान है। यह न केवल स्किन की फाइन लाइन्स को कम करता है बल्कि त्वचा की झुर्रियों से सुरक्षा भी करता है। एंटी रिंकल जेल को पूरे चेहरे पर लगा दे। 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद इसे कॉटन की सहायता से पोंछ ले।
7. कवरिंग क्रीम
यह इस फेशियल का सबसे अंतिम और आसान सा स्टेप है। कवरिंग क्रीम आपको सबसे लास्ट में फेस पर अप्लाई करना है।
ध्यान रखें किट में मौजूद इन 7 ब्यूटी प्रोडक्ट में से आपकी स्किन को अगर कोई प्रोडक्ट सूट नहीं करता है तो आप उस प्रोडक्ट को छोड़कर अगले प्रोडक्ट को अप्लाई सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे