खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने की चाहत हर महिला की होती है। महिलाएं सुदंर और बेदाग त्वचा पाने के लिए महीनों तक ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाती हैं। हजारों रूपये खर्च करती हैं। अगर बिना इन तामझाम केआपकोशीशे जैसी चमकती त्वचा घर पर ही मिल जाए,फिर तो ये सोने पर सुहागा जैसा हो जाएगा। वैसे भीमौसम गर्मियों का चल रहा है। ऐसे मौसम में त्वचा के निखार को बरकरार रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता है।
ऐसे में आज हम आपको शहनाज हुसैन द्वारा बताए गए 5ऐसे आसान फेस पैकके बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा खूबसूरत और चमकदार बन जाएगी।इसके साथ ही चेहरे का निखार भी लंबे समय तक बरकरार रहेगा। खास बात है किये सभी फेस पैक आप घर पर ही आसानी से तैयार कर सकती हैं।
ये फेस पैक सभी प्रकार की त्वचा के लिए काफी असरदार होता है। इसे तैयार करने के लिए 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और 3 चम्मच कद्दुकस किये हुए सेब का अच्छे से मिश्रण तैयार कर लें। अब इस फेस पैक को 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में एक से दो बार इस फेस पैक को लगाने से आपके चेहरे की खूबसूरतीनिखर कर सामने आएगी।
आप लंबे समय तक चमकदार त्वचा पाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और 1 चम्मच एलोवरा जेल को अच्छी तरह मिक्सकर लें। अब इस मिश्रण को 25 से 30 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। बेहतर नतीजों के लिए इसे हफ्ते में एक या दो बार ज़रूर आजमाएं।
इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे की रंगत में भरपूर निखार आता है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए दूध, नींबू और खीरे के रस को अच्छी तरह मिला लें।अब इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। अब चेहरे को साफ पानी से धो लें। अगर आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करेंगी तो आपको इसका जादूई असर साफ नज़र आएगा।
अगर आपरोजाना फ्रेश और टैनिंग फ्री दिखना चाहती हैं तो आप इस फेस पैक का रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए थोड़ी सी हल्दी में दो चम्मच दही को अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखें। फिर इसे ताजे और साफ पानी से धो लें।
इस फेस पैक को बनाना बेहद आसान है। नीम की पत्तियों को पीसकर चंदन पाउडर के साथ मिक्स कर लें। फिर इसे 15-20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं रखें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से पिंपल्स, कील-मुहांसे और झुर्रियां जैसी समस्याएं जल्द ही दूर हो जाएंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…