अगर आप चेहरे पर निखार लाना चाहती हैं तो इसके लिए शाहनाज हुसैन का डाइमंड फ़ेशियल बेहद असरदार है। अगर आप शहनाज़ हुसैन डाइमंड फ़ेशियल पार्लर में करवाती हैं तो एक बार फ़ेशियल करवाने में कम-से-कम दो से तीन हज़ार ख़र्च हो जाते हैं। लेकिन अगर आप डाइमंड फ़ेशियल किट को ख़रीद लें और घर पर ही फ़ेशियल करें तो आधे से भी कम ख़र्चे में इस फ़ेशियल का पूरा लाभ पा सकती हैं। डरिये मत! घर पर फ़ेशियल करके भी आप पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं। एक किट से आप कम-से-कम दो बार फ़ेशियल कर सकती हैं।
आईए जानते हैं डाइमंड फ़ेशियल घर पर करने का स्टेप-बाई-स्टेप तरीका
हर फ़ेशियल की तरह शाहनाज के डाइमंड फ़ेशियल में भी क्लिंज़िंग पहला स्टेप है। हालाँकि शाहनाज डाइमंड प्लस फ़ेशियल किट में आपको चार ट्यूब्स मिलती हैं लेकिन इनमें फ़ेस क्लींजर नाम की कोई क्रीम नहीं है। इसकी जगह इसमें स्किन नरिशिंग क्रीम है जिसे क्लींजर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। क्लिंज़िंग स्टेप में आपको चेहरे की बहुत ज़्यादा मालिश करने की ज़रूरत नहीं है। बस हाथ को थोड़ा गीला करके इस क्रीम से दो से तीन मिनट तक सर्कुलर मोशन में चेहरे और गर्दन की मालिश करें और इसके बाद कॉटन या गीले स्पंज या तौलिये से चेहरे को साफ़ कर लें। क्लिंज़िंग से आपके चेहरे से तेल, गंदगी, धूल-मिट्टी, और मेकअप अच्छी तरह साफ़ हो जाते हैं और रोमछिद्र खुलकर साँस ले पाते हैं।
क्लिंज़िंग के बाद दूसरे स्टेप में आपको एक्सफ़ोलिएटिंग स्क्रब का इस्तेमाल करते हुए चेहरे को स्क्रब करना है। स्क्रब हमेशा हल्के हाथों से करें और पानी की कुछ बूँदों का इस्तेमाल ज़रूर करें। संवेदनशील त्वचा के लिए दो से तीन मिनट और सामान्य त्वचा पर पाँच मिनट के लिए स्क्रब करें। स्क्रब करने से आपके चेहरे से डेड स्किन हट जाती है और ब्लैक हेड्स, वाइट हेड्स भी हटते हैं और ओपन पोर्स भी कम होते हैं।
तीसरे स्टेप के लिए इस किट में फ़ेस मसाज़ के लिए रिहायड्रंट लोशन उपलब्ध है जिससे आपको हाथों को गीला करके बीस मिनट तक पूरे चेहरे और गर्दन की अच्छी तरह मालिश करनी है। मसाज़ से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरे की एक्सरसायज़ भी हो जाती है। सही दिशा में सही स्ट्रोक्स देते हुए मसाज़ करें। मालिश जितनी अच्छी तरह होगी आपको चेहरे पर उतना ही ग्लो देखने को मिलेगा।
इस फ़ेशियल किट में आपको एक ट्यूब फ़ेस मास्क की मिलती है। चौथे स्टेप में आपको इस स्किन रेजुवनेटिंग मास्क का इस्तेमाल करना है। यह फ़ेशियल का सबसे आसान स्टेप है जिसे कोई भी सही तरीक़े से कर सकता है। वैसे आप अगर किसी और फ़ेशियल किट से फ़ेशियल करती हैं तो हो सकता है आपको फ़ेस मास्क की जगह फ़ेस पैक मिले। अगर आपके पास फ़ेस पैक है तो आप उसका यूज़ करें। अपने फ़ेस मास्क को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। इसे दस से बीस मिनट तक सूखने दें। इसके बाद इसे धीरे-धीरे पील ऑफ़ करें। इस स्टेप में आपका फ़ेशियल पूरा हो जाता है।
इस फ़ेशियल किट में आपको प्रोफ़ेशनल पावर स्किन टॉनिक नाम का एक अडिशनल फ़ेस टॉनिक भी मिलता है जो टोनर की तरह काम करता है। इसे आप चौथे स्टेप के बाद पूरे चेहरे पर लगा लें। इसके बाद चौबीस घंटे तक कोई भी फ़ेस वाश, क्रीम, जेल, लोशन, और उबटन ना लगाएँ।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…