आप शहनाज हुसैन के बारे में भली-भांति परिचित होंगे। शहनाज हुसैन प्रसिद्ध ब्यूटी एक्सपर्ट है। ब्यूटी के क्षेत्र में नए और आधुनिक काम के लिए इन्हें पदम श्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है। शहनाज़ हुसैन के मेकअप प्रॉडक्ट में आपको तरह-तरह की आयुर्वेदिक चीजों का मिश्रण भी मिलेगा। इसलिए इनके मेकअप प्रोडक्टस अधिक प्रभावी होते हैं।
मेकअप प्रोडक्टस के निर्माण के आलवा शहनाज हुसैन समय-समय पर कई ब्युटी और मेकअप टिप्स के बारे में भी चर्चा करती रहती हैं। इस लेख में हमने उनके द्वारा बताए गए विभिन्न ब्युटी और मेकअप टिप्स को संग्रहीत किया है।
अगर आपको लगता है कि केवल मेकअप से ही आपका चेहरा चमक जाएगा तो भूल जाइए। मेकअप अकेले तब तक कुछ नहीं कर सकता जब तक आपका चेहरा अंदर से ग्लो ना करें। अगर अंदर से ग्लो नहीं करेगा तो मेकअप का असर भी नहीं दिखेगा। चेहरे को भीतर से निखार देने के लिए आप निम्न लिखित उपायों का इस्तेमाल करें।
ब्यूटी एक्सपर्ट शाहनाज हुसैन ने उन लोगों के लिए भी मेकअप टिप्स शेयर किए हैं जिन्हें बिलकुल भी मेकअप नहीं करना आता है।
मेकअप टिप्स
जब लोग मेकअप के साथ अपनी किस्मत आजमाते हैं तो, हो सकता है कि वह जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लें। इसलिए आपको यह ध्यान रखना है कि आप ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल न करें। कम मेकअप में त्वचा, जवान, फ्रेश और प्राकृतिक दिखती है।
शहनाज हुसैन का मानना है कि, आजकल का मेकअप ट्रेंड ‘नेचुरल’ का है। त्वचा को खूब सारे फाउंडेशन से नहीं ढकना चाहिए। खासकर दिन के दौरान आपको ऐसा करने से बचना चाहिए । आप बेबी पाउडर या ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेबी पाउडर की तरह ट्रांसलूसेंट पाउडर अच्छा होता है। चेहरे के तैलीय एरिया जैसे नाक, माथे और ठुड्डी पर ध्यान दें। थोड़े नम स्पंज से पाउडर को पूरे चेहरे और गर्दन पर दबाएं। यह इसे सेट करने और लंबे समय तक चलने में मदद करता है।
फाउंडेशन का इस्तेमाल पिंपल्स को छिपाने के लिए किया जा सकता है। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप थोड़ा सा क्रीमी फाउंडेशन ले और इसे सीधे पिंपल या पिंपल के निशान पर लगाएं। रगड़ने या धब्बा लगाने से बचें। इसके बजाए , इसे त्वचा में थपथपाए और फिर ऊपर से ढीला पाउडर लगाएं, पाउडर को बाकी त्वचा के साथ मिलाए। पाउडर, वास्तव में, तेल को नियंत्रित करने और एक समान रंग टोन उत्पन्न करने में मदद कर सकता है। तैलीय त्वचा के लिए फाउंडेशन की जगह प्रेस्ड पाउडर (कंपैक्ट पाउडर) का इस्तेमाल करें।
अगर आप रात में फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो वाटर बेस्ड फाउंडेशन चुने। स्मूथ फिनिश पाने के लिए अच्छी तरह ब्लेंड करें। ब्रश का उपयोग करके पाउडर ब्लशर का उपयोग करें। चिकबोंस पर और उसके थोड़ा नीचे लगाएं। उंगली की टिप्स का उपयोग करके उस जगह को एक ब्लशर के साथ डॉट करें। फिर, ब्रश से बाहर की ओर और थोड़ा ऊपर की ओर ब्लेंड करें, यह सुनिश्चित करते हुए की कोई धब्बे नहीं है। गुलाबी या पीच ब्लशर ज्यादातर हर स्किन टोन के संग मैच करते हैं।
आंखों के लिए पलकों पर ब्राउन आईशैडो का इस्तेमाल करें। आईलाइनर या काजल के बजाए निचली पलकों के नीचे भूरे रंग का उपयोग करने का प्रयास करें। गहरे भूरे रंग का आईशैडो लें और इसे ऊपरी पलकों पर और ऊपरी पलकों के करीब लगाएं। इससे आपका लूक नैचुरल दिखाई देगा। अगर आप आंखों को सिम्पल लूक देना चाहती हैं तो आई लाइनर की बजाय आई पेंसिल का इस्तेमाल करें। अपनी आंखों को काजल का हल्का स्पर्श दे। सुनिश्चित करें कि पलके आपस में चिपक न जाएं।
होठों के लिए – दिन में हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक के ऊपर ग्लॉस लगाए। आजकल बहुत रंगो में ग्लॉस भी उपलब्ध है। रात में गुलाब, मूंगा या कास्य रंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, या बस गुलाबी रंग ही लगा सकते हैं। गहरे लाल या लाल रंग की लिपस्टिक से बचे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…