Personal Care

अपने बेजान बालों में फिर से चमक लाने के लिए प्रिया मलिक ने मानी शहनाज हुसैन की यह सलाह

भारत में ब्यूटी जगत में शहनाज हुसैन से बड़ा नाम शायद ही कोई है। महिलाएं शहनाज हुसैन की दी हुई सलाह इसलिए भी खूब पसंद करती हैं क्योंकि इनमें वो आपको प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करने की ही राय देती हैं। प्रिया मलिक भी शहनाज हुसैन की बड़ी फैन हैं और अक्सर उनके द्वारा दी गयी टिप्स से अपनी त्वचा और बालों को स्वस्थ और सुंदर रखती हैं।

जब भी प्रिया के बाल थोड़े ड्राई और डल हो जाते हैं, वो शहनाज हुसैन की दी एक सलाह पर अमल कर अपने बालों में फिर से जान फूँक लेती हैं और उनके बाल फिर से रेशमी मुलायम बन जाते हैं।

आप इस विडियो को प्ले कर प्रिया की जुबानी पूरा सुन सकती हैं कि वो किस सलाह की बात कर रही हैं। विडियो में वो आपको पूरा तरीका अच्छे से समझा रही हैं। अगर आप किसी भी कारण से विडियो नहीं देख पा रही हैं तो विडियो के ठीक बाद में हम पूरा तरीका आपको लिख कर भी बता रहे हैं। 

तरीका बेहद ही सरल है। इसके लिए बस आपको ये सामान चाहिए होंगे:

  • एक कटोरी
  • नारियल का तेल
  • अरंडी का तेल (Castor Oil)
  • हॉट टॉवल

कटोरी में इन दोनों तेलों का मिश्रण बना लें। फिर आपको इस मिश्रण को अपने बालों में लगाना है, जैसे कि आप कोई भी आम तेल लगाती हैं। इस मिश्रण को उँगलियों की मदद से बालों की जड़ों में लगाकर हल्की-हल्की मालिश कर लें। उसके बाद हॉट टॉवल से अपने बालों को व्रेप कर लें। फिर उसे एक घंटे के लिए छोड़ दें। एक घंटे के बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

इस प्रक्रिया से आपके बाल सुंदर और मजबूत बनेंगे और दिखने में रेशमी, खूबसूरत लगेंगे। इसके अलावा इससे आपके बालों में एक चमक भी आ जाएगी। इसलिए अगर बाल रूखे, बेजान लग रहे हैं तो शहनाज हुसैन की यह सलाह आपको बेहद पसंद आएगी।

Amit Bajaj

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago