शहनाज हुसैन के 7 स्टेप एंटी एजिंग फेशियल को आप आराम से घर पर कर सकते हैं। यह फेशियल चेहरे की टैनिंग और झुर्रियों की समस्या को दूर करने में मदद करता है। यह आपकी त्वचा में कसावट लाता है। इस फेशियल से आपकी त्वचा एक्सफोलिएट और रिहाइड्रेट होती है। इससे त्वचा में चमक भी आती है। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं, घर पर एंटी एजिंग फेशियल करने के तरीके के बारे में के बारे में।
1. प्रोफेशनल पावर बायो-हाइड्रेटिंग क्लींजर
चेहरे पर फेशियल करने की शुरुआत क्लींजर से होती है। क्लींजर का प्रयोग चेहरे पर करने से त्वचा की सारी गंदगी साफ़ हो जाती है। यह आपकी त्वचा की नमी को भी बनाए रखता है। अब एंटी एजिंग फेशियल किट में से प्रोफेशनल पावर बायो-हाइड्रेटिंग क्लींजर को निकालर अपने हाथों से इसे अपने चेहरे पर लगा ले। 2 मिनट तक मसाज करें। बाद में नर्म रूई या कोमल कपड़े की सहायता से इसे पोंछ लें।
2. एक्सफोलिएटिंग स्क्रब
फेशियल के दूसरे चरण में बारी आती है स्क्रब की। चेहरे पर स्क्रब करने से मृत त्वचा निकल जाती है। ब्लैक हेड्स भी साफ़ हो जाते है। त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं। जिससे त्वचा चमकने लगती है। अब आप एक्सफोलिएटिंग स्क्रबको अपने हाथों में लेकर इसे गोलाकार तरीके से अपने हाथों को घुमाते हुए, चेहरे पर लगाए। धीरे-धीरे हल्के हाथों से 5 मिनट तक स्क्रब को चेहरे पर रगड़ें, फिर सादे पानी से मुहं साफ़ कर ले।
3. प्रोफेशनल पावर नारिशिंग क्रीम
फेशियल के तीसरे चरण में बारी आती है, चेहरे और गर्दन पर प्रोफेशनल पावर नारिशिंग क्रीम से मसाज करने की। इस क्रीम से मसाज करने पर चेहरे पर कसावट आती है। जिसकी वजह से त्वचा जवान नजर आती है। चेहरे और गर्दन पर मसाज करने के लिए प्रोफेशनल पावर नर्सिंग क्रीम को अपने हाथों में लेकर मसाज करें।
आपको कम से कम 15 मिनट तक मसाज करनी है। जब क्रीम सूखने लगे, तो आप थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी लेकर मसाज करते रहे। इस क्रीम में पाए जाने वाले पोषक तत्व उम्र के असर को कम करते हैं। इस क्रीम से मसाज करने के बाद चेहरे को 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
4. प्रोफेशनल पावर स्किन टॉनिक
चौथे चरण में बारी आती है, प्रोफेशनल पावर स्किन टॉनिक को अपने चेहरे पर लगाने की। मसाज के बाद आप बिना चेहरे को पानी से साफ़ किए, इस टोनर को लगा सकती है. आप चाहे तो चेहरे को सादे पानी से धोकर भी इस स्किन टॉनिक का स्प्रे चेहरे और गर्दन पर कर सकती है।
इस टोनर को लगाकर मसाज नहीं करनी है। आप सिर्फ हल्के हाथों से थपकियाँ दे कर इसे सुखा सकते हैं, या फिर चेहरे पर इस टोनर को लगाकर 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ऐसा करने से यह अपने आप सूख जाएगा।
5. एंटी-रिंकल मास्क
फेशियल के पांचवें चरण में बारी आती है मास्क की। अब आपको अपने चेहरे पर एंटी रिंकल मास्क को होठों और आंखों के आसपास के क्षेत्र को छोड़कर अच्छे से लगाना है। जब यह सूख जाए,तो आप सादे पानी से अपने चेहरे को धो लें। इस मास्क को चेहरे पर लगाने झुर्रियों की समस्या दूर होती है।
6. एंटी-रिंकल जेल
फेशियल के छठे चरण में बारी आती है, चेहरे पर जेल लगाने की। अब आपको अपने चेहरे पर एंटी रिंकल जेल को लगाकर हल्के हाथोंसे 1 मिनट मसाज करने कि बाद, 2 मिनट के लिए छोड़ देना है। इसे लगाने से चेहरे पर ठंडक सी महसूस होती है। आपका चेहरा फ्रेश नजर आता है। इस जेल को लगाने के बाद आप चेहरे को पानी से साफ़ न करे।
7. कवरिंग क्रीम
फेशियल के सातवें चरण में बारी आती है, कवरिंग क्रीम की। एंटी रिंकल जेल के सूख जाने के बाद आप इस कवरिंग क्रीम को पूरे चेहरे पर लगाए, और इसे लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। यह क्रीम थोड़ी हेवी होती है। यदि आप इस क्रीम को लगाकर नहीं छोड़ना चाहती तो, 15 मिनट बाद आप चेहरे को साफ़ भी कर सकती है।
इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका यह फेशियल कंप्लीट हो जाएगा।
प्रातिक्रिया दे