वैसे तो बाजार में कई तरह के ब्यूटी उत्पाद मौजूद हैं। लेकिन आजकल महिलाओं को शहनाज़ हुसैन का गोल्ड फेशियल बहुत ज्यादा पसंद आ रहा हैं। क्योंकि इसको लगाने से उनकी स्किन में जल्द ही निखार आ जाता है। अगर आप फेशियल नियमित तौर पर करवाते हैं, तो आपकी स्किन आपकी उम्र को छिपा देती है।
शहनाज हुसैन के इस फेशियल किट में हर्बल चीजें उपयोग की जाती हैं, जो आपकी त्वचा को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाती है। यह कम्पलीट गोल्ड किट होने के कारण महिलाओं की त्वचा को सोने सा निखार देती हैं।
शहनाज हुसैन के गोल्ड फेशियल किट में गोल्ड स्क्रब दिया गया है। स्क्रब के दौरान आपके चेहरे से ब्लैक हेड निकाले जाते हैं। ऐसा करने से आपके चहरे के सारे ब्लैक हेड निकल जाते हैं, जिससे चेहरा साफ़ दिखने लगता हैं। इस स्क्रब में विटामिन ई और रोज सेल होते हैं – जो आपकी स्किन को एनर्जी देते हैं और आप फ्रेश दिखती हैं।
स्क्रब के बाद बारी आती है गोल्ड जेल की। इस जेल में गोल्ड के कुछ कण पाए जाते हैं। स्क्रब के बाद जब आप इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो आपको ठंडक का एहसास होता हैं। इसमें पाए जाने वाले कण बहुत ही मुलायम होते हैं। यह जेल आपके चहेरे द्वारा आसानी से अब्जॉर्ब नहीं किया जाता। जिसकी वजह से आप देर तक मसाज कर सकते हैं।
जेल के बाद बारी आती हैं, चेहरे को मॉइश्चराइज़ करने की। इसके लिए भी इस किट में मॉइश्चराइजिंग क्रीम दी गई हैं। जो की हल्के गोल्ड रंग की हैं। इससे तब तक चेहरे की मसाज करनी चाहिए, जब तक यह पूरी तरह से अब्जॉर्ब न हो जाए। इसकी खुसबू बहुत ही मनमोहक हैं।
जानिये फेशियल करने का सही स्टेप-बाई-स्टेप तरीके
इस किट का सबसे आखरी और महिलाओं का फेवरेट पार्ट हैं, गोल्ड मास्क। यह मास्क आपकी स्किन में बहुत ही जल्दी अब्जॉर्ब हो जाता हैं। यह आपकी स्किन को कूल फीलिंग देता हैं। इसको लगाने के १५ मिनिट बाद आप अपने चेहरे को धो सकते हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं की गोल्ड फेशियल कैसे किसी अन्य फेशियल से अलग हैं।
डायमंड फेशियल जहां आपकी उम्र को कुछ समय के लिए रोकता है, वहीं दूसरी ओर गोल्ड फेशियल आपके चेहरे पर लम्बे समय के लिए एंटी एजिंग का काम करता हैै।
यह आपके चेहरे से विषैले तत्वों को निकाल कर बाहर करता है और आपकी स्किन को साफ़ करता हैैं। गोल्ड फेशियल से आपके चेहरे पर सोने सा निखार आता है। गोल्ड फेशियल से आपके चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन भी बहुत अच्छा होता है, जिसकी वजह से आपकी त्वचा में निखार आता है।
डायमंड फेशियल बहुत ज्यादा सेंसिटिव स्किन के लिए उपयोगी होता है। वहीं दूसरी ओर, गोल्ड फेशियल ड्राई और ऑइली दोनों तरह की स्किन पर उपयोग किया जाता है। गोल्ड फेशियल थोड़ा महंगा होने की वजह से हर पार्लर में उपलब्ध नहीं होता। पर डाइमंड फेशियल आपको हर पालर्र में मिल जाता हैं। गोल्ड फेशियल की इतनी सारी खूबियों की वजह से ही लोग अधिकतर शादी और पार्टियों में इसे करवाना पसंद करते हैं । और इसका असर भी लम्बे समय तक रहता है।
१) यह पूर्ण तरह से एक हर्बल उत्पाद है – १००% केमिकल रहित होने के कारण यह आपकी त्वचा के लिए किसी भी तरह से हानिकारक नहीं है
२) यह वाकई आपके चेहरे को सोने सा निखार देता है!!
जब गोल्ड फेशियल एक साथ इतने सारे फायदे देता है, तो महिलाएं क्यों न इस फेशियल को इतना पसंद करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Kya diamond facial krne se ..face jalan mahsus hona normal h ya .isse sideeffect hone ka khtra h.
Reshma khatoon Vasai East boyidapara ashram 4raste Vikash sity reshmakhtaoon@gmail.com mobile no 8102746081
Gold facial sanwli skin k liye kesa rhta h