नवंबर का महीना बस खत्म होने को है और जल्द ही शुरुआत होगी दिसम्बर की। ऐसा देखा गया है कि सबसे ज्यादा शादियाँ दिसम्बर के महीने में होती है। ठंड के इस मौसम को शादी का मौसम भी कहा जा सकता है। अब जब शादियाँ शुरू हो चुकी है तब आपको भी अपने कपड़ों को लेकर थोड़ी चिंता तो बढ़ ही गई होगी । कौनसे फंक्शन में कौनसी साड़ी पहननी है? यह एक सबसे बड़ा सावल है। और सबसे ज्यादा टेंशन तो ब्लाउज़ डिज़ाइन को लेकर होती है। साड़ी तो फ़ाइनल हो ही जाती है लेकिन उसका ब्लाउज़ डिज़ाइन आखिर तक फाइनल नहीं हो पाता है। तो आज आपकी इस उलझन का समाधान आपको इस ब्लाउज़ कलेक्शन में मिल जाएगा। यहाँ हमने शादियों के विभिन्न फंक्शन के हिसाब से ब्लाउज़ की डिज़ाइन को सिलैक्ट किया है। आप भी देख लीजिए कि आपको किस फंक्शन के लिए एक अच्छे डिज़ाइनर ब्लाउज़ की जरूरत है।
इस वक़्त शादियों में लाल, पीले और गुलाबी रंग के अलावा नारंगी रंग काफी चलन में है। और उसमें नारंगी रंग का यह शेड तो और भी प्यारा है। इस ब्लाउज़ को चौकौर नेकलाइन में बनवाया गया है और गले के आस पास साड़ी की कारीगरी से मेल करती हुई कारीगरी की गई है।
अगर आप एक ऐसी जगह शादी के फंक्शन में जा रही हैं जहां पर मौसम थोड़ा ठंडा रहता है तो आपको यह फूल स्लीव डिज़ाइनर ब्लाउज़ जरूर ट्राय करना चाहिए। इसमें आस्तीन को सेमी ट्रांसपेरेंट फ़ैब्रिक से बनाया गया है।
मेहँदी के फंक्शन के लिए यह हरे रंग का ब्लाउज़ एक पर्फेक्ट चॉइस है। हरे रंग पर की हुई गोल्डन कारीगरी आपके पार्टी लूक को कंप्लीट कर देगी।
यह एक ऐसा ब्लाउज़ है जिसके गले पर आपको हैवी कारीगरी देखने को मिलेगी। इसके आस्तीन का डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक है। साड़ी के रंग से विपरीत रंग का यह ब्लाउज़ संगीत फंक्शन के लिए एकदम उपयुक्त है।
इस तरह का डिज़ाइनर ब्लाउज़ आप शादी के दिन के लिए पहन सकती हैं। अपनी हैवी सिल्क की साड़ियों के संग इस तरह का ब्लाउज बनवा लीजिए। यह ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको सबसे अलग गेटअप देगा।
कुछ महिलाएं अपने साड़ी के पल्लू को हमेशा प्लीट्स बनाकर ही पहनती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो फिर इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को आपको जरूर देखना चाहिए। शादी के फंक्शन में अगर आप सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो यह नॉट स्टाइल ब्लाउज़ आपकी मदद कर सकता है।
संगीत हो या फिर पूजन यह लेस वर्क वाला ब्लाउज़ आप शादी के किसी भी फंक्शन में आराम से पहन कर जा सकती हैं। इस डिज़ाइन में वह सभी खूबियाँ हैं जो एक डिज़ाइनर ब्लाउज़ में होनी चाहिए।
हल्दी के फंक्शन में महिलाएं अकसर पीले रंग का ब्लाउज़ पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी एक खूबसूरत पीला ब्लाउज़ पहनना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। इसका स्टाइलिश बैक डिज़ाइन आपको शानदार लूक देगा।
प्लीटेड पल्लू पहनना हो तो यह ब्लाउज़ डिज़ाइन भी एक आकर्षक स्टाइल है। इस ब्लाउज़ में आप अपने पल्लू को अंदर से बाहर निकाल कर साड़ी को न्यू लूक दे सकती हैं। मॉडर्न स्टाइल साड़ी पहनने के लिए यह ब्लाउज़ एक पर्फेक्ट ऑप्शन है।
आर्ट सिल्क फ़ैब्रिक में पेश है यह हाइ नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसका नेक स्टाइल सभी ब्लाउज़ डिज़ाइन से बिलकुल अलग और खास है। आप चाहें तो इसकी आस्तीन डिज़ाइन को अपने अनुसार लंबा भी करवा सकती हैं।
साड़ी को डिफरेंट लूक देना हो तो ब्लाउज़ को दो विभिन्न रंग में बनवा लेना चाहिए। जैसे इस डिज़ाइन में ब्लाउज़ को दो बेहद ही खूबसूरत रंगों से बनाया गया है। ब्लाउज़ के बैक पर आपको सुंदर कारीगरी देखने को मिलेगी।
जो शादी के फंक्शन शाम में रखे गए हैं उन फंक्शन के लिए आप ये ब्लाउज़ डिजाइन बिना कुछ सोचें चुन सकती हैं। इसके नेकलाइन से लेकर तो इसके स्लीव डिज़ाइन तक सब कुछ ही बेहद खास है।
दिन के किसी नॉर्मल फंक्शन में शामिल होने के लिए ये ब्लाउज़ आपका साथ जरूर निभाएगा। बोट नेक लाइन होने के कारण आप इस पर अपने किसी भी टाइप के नेकलेस को आराम से पहन सकती हैं।
पिंक रंग का यह ब्राइडल ब्लाउज खासकर दुल्हनों के लिए डिज़ाइन किया जाता है। लेकिन अगर आपके किसी करीबी रिश्तेदार की शादी है तो आप एक ऐसा डिज़ाइन ट्राय कर सकती हैं।
यह रेड हाइ नेक ब्लाउज़ न सिर्फ आपको शादियों में बल्कि दूसरे शुभ अवसरों पर भी काम आ सकता है। रेड और गोल्डन की यह जोड़ी शानदार है। ग्रीन रंग की पाइपिंग होने के कारण इसका लूक और भी स्पेशल हो गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…