Fashion & Lifestyle

शादी के फंक्शन के लिए स्पेशल ब्लाउज़ डिज़ाइन

नवंबर का महीना बस खत्म होने को  है और जल्द ही शुरुआत होगी दिसम्बर की। ऐसा देखा गया है कि सबसे ज्यादा शादियाँ दिसम्बर के महीने में होती है। ठंड के इस मौसम को शादी का मौसम भी कहा जा सकता है। अब जब शादियाँ शुरू हो चुकी है तब आपको भी अपने कपड़ों को लेकर थोड़ी चिंता तो बढ़ ही गई होगी । कौनसे फंक्शन में कौनसी साड़ी पहननी है?  यह एक सबसे बड़ा सावल है।  और सबसे ज्यादा टेंशन तो ब्लाउज़ डिज़ाइन को लेकर होती है। साड़ी तो फ़ाइनल हो ही जाती है लेकिन उसका ब्लाउज़ डिज़ाइन आखिर तक फाइनल नहीं हो पाता है। तो आज आपकी इस उलझन का समाधान आपको इस ब्लाउज़ कलेक्शन में मिल जाएगा। यहाँ हमने शादियों के विभिन्न फंक्शन के हिसाब से ब्लाउज़ की डिज़ाइन को सिलैक्ट किया है। आप भी देख लीजिए कि आपको किस फंक्शन के लिए एक अच्छे डिज़ाइनर ब्लाउज़ की जरूरत है। 

1. Orange Embroidered Blouse Design

इस वक़्त शादियों में लाल, पीले और गुलाबी रंग के अलावा नारंगी रंग काफी चलन में है। और उसमें नारंगी रंग का यह शेड तो और भी प्यारा है। इस ब्लाउज़ को चौकौर नेकलाइन में बनवाया गया है और गले के आस पास साड़ी की कारीगरी से मेल करती हुई कारीगरी की गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Peach And Pink Blouse Design

अगर आप एक ऐसी जगह शादी के फंक्शन में जा रही हैं जहां पर मौसम थोड़ा ठंडा रहता है तो आपको यह फूल स्लीव डिज़ाइनर ब्लाउज़ जरूर ट्राय करना चाहिए। इसमें आस्तीन को सेमी ट्रांसपेरेंट फ़ैब्रिक से बनाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Ethnic Green Art silk Blouse

मेहँदी के फंक्शन के लिए यह हरे रंग का ब्लाउज़ एक पर्फेक्ट चॉइस है। हरे रंग पर की हुई गोल्डन कारीगरी आपके पार्टी लूक को कंप्लीट कर देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Jewel Neck Embroidered Blouse Design

यह एक ऐसा ब्लाउज़ है जिसके गले पर आपको हैवी कारीगरी देखने को मिलेगी। इसके आस्तीन का डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक है। साड़ी के रंग से विपरीत रंग का यह ब्लाउज़ संगीत फंक्शन के लिए एकदम उपयुक्त है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Blue Designer Sleeve Blouse Design

इस तरह का डिज़ाइनर ब्लाउज़ आप शादी के दिन के लिए पहन सकती हैं। अपनी हैवी सिल्क की साड़ियों के संग इस तरह का ब्लाउज बनवा लीजिए। यह ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको सबसे अलग गेटअप देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Contemporary Knot Style Blouse Design

कुछ महिलाएं अपने साड़ी के पल्लू को हमेशा प्लीट्स बनाकर ही पहनती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो फिर इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को आपको जरूर देखना चाहिए। शादी के फंक्शन में अगर आप सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो यह नॉट स्टाइल ब्लाउज़ आपकी मदद कर सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Green Blouse With Pink Lace Work

संगीत हो या फिर पूजन यह लेस वर्क वाला ब्लाउज़ आप शादी के किसी भी फंक्शन में आराम से पहन कर जा सकती हैं। इस डिज़ाइन में वह सभी खूबियाँ हैं जो एक डिज़ाइनर ब्लाउज़ में होनी चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Yellow And Green Designer Blouse

हल्दी के फंक्शन में महिलाएं अकसर पीले रंग का ब्लाउज़ पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी एक खूबसूरत पीला ब्लाउज़ पहनना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। इसका स्टाइलिश बैक डिज़ाइन आपको शानदार लूक देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Red Net Designer Blouse

प्लीटेड पल्लू पहनना हो तो यह ब्लाउज़ डिज़ाइन भी एक आकर्षक स्टाइल है। इस ब्लाउज़ में आप अपने पल्लू को अंदर से बाहर निकाल कर साड़ी को न्यू लूक दे सकती हैं। मॉडर्न स्टाइल साड़ी पहनने के लिए यह ब्लाउज़ एक पर्फेक्ट ऑप्शन है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Embroidered Art Silk Blouse In Orange

आर्ट सिल्क फ़ैब्रिक में पेश है यह हाइ नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसका नेक स्टाइल सभी ब्लाउज़ डिज़ाइन से बिलकुल अलग और खास है। आप चाहें तो इसकी आस्तीन डिज़ाइन को अपने अनुसार लंबा भी करवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Modern Style Blouse Design

साड़ी को डिफरेंट लूक देना हो तो ब्लाउज़ को दो विभिन्न रंग में बनवा लेना चाहिए। जैसे इस डिज़ाइन में ब्लाउज़ को दो बेहद ही खूबसूरत रंगों से बनाया गया है। ब्लाउज़ के बैक पर आपको सुंदर कारीगरी देखने को मिलेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Flower Embroidered Party Wear Blouse

जो शादी के फंक्शन शाम में रखे गए हैं उन फंक्शन के लिए आप ये ब्लाउज़ डिजाइन बिना कुछ सोचें चुन सकती हैं। इसके नेकलाइन से लेकर तो इसके स्लीव डिज़ाइन तक सब कुछ ही बेहद खास है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Boat Neck Fancy Fabric Blouse

दिन के किसी नॉर्मल फंक्शन में शामिल होने के लिए ये ब्लाउज़ आपका साथ जरूर निभाएगा। बोट नेक लाइन होने के कारण आप इस पर अपने किसी भी टाइप के नेकलेस को आराम से पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Pink Bridal Blouse

पिंक रंग का यह ब्राइडल ब्लाउज खासकर दुल्हनों के लिए डिज़ाइन किया जाता है। लेकिन अगर आपके किसी करीबी रिश्तेदार की शादी है तो आप एक ऐसा डिज़ाइन ट्राय कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Red Blouse With Golden Work

यह रेड हाइ नेक ब्लाउज़ न सिर्फ आपको शादियों में बल्कि दूसरे शुभ अवसरों पर भी काम आ सकता है। रेड और गोल्डन की यह जोड़ी शानदार है। ग्रीन रंग की पाइपिंग होने के कारण इसका लूक और भी स्पेशल हो गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Nandini Mukherjee

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago