Fashion & Lifestyle

शानदार कारीगरी वाली खूबसूरत साड़ियाँ

साड़ियों की शौकीन तो हर महिला होती है। ऐसे में डेली वियर की साड़ियां, फेस्टिव वियर की साड़ियां या फिर पार्टी वियर की साड़ियां ही क्यों ना हो, हम आपके लिए एक से बढ़कर साड़ियों के कलेक्शन लेकर आते रहते हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद की साड़ी घर बैठे आसानी से ऑर्डर कर सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए शानदार कारीगरी वाले 15 अलग-अलग साड़ियों के कलेक्शन लाए हैं, जिसे देख आपका दिल उसे खरीदने को मचल उठेगा। 

1. Zardogi Work Red Saree

जरदोजी वर्क वाली ये ऑर्गेंजा साड़ी हर किसी को पसंद आ सकती हैं। लाल रंग की इस साड़ी पर सफेद रंग के मोती, धागा, और जरदोजी वर्क इसे काफी आकर्षक बना रहे हैं। पूरे साड़ी में छोटे-छोटे डॉट बने हुए है, तो इसके बॉर्डर को बेल के डिजाइन में फूल और पत्तों के डिजाइन से सजाया गया है। इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

zarijaipur.comपर उपलब्ध

2. Purple Chikankari Saree

पर्पल कलर की ये चिकनकारी साड़ी हर तरह के फंक्शन के लिए परफेक्ट है। सिल्क ऑर्गेंजा की ये चिकनकारी साड़ी 5.3 मीटर की है। इसके साथ आपको मैचिंग ब्लाउज भी मिलेगा, जिसे आप अपने पसंद के डिजाइन में सिला सकती हैं। ये साड़ी आपको काफी सोबर लुक देने का काम करेगी।

jaypore.comपर उपलब्ध

3. Green Embroidered Saree

हरे रंग की एंब्रॉयडरी वर्क वाली ये साड़ी भी हर मामले में काफी खूबसूरत है। साड़ी को सफेद मोती और सिक्विन वर्क से खूबसूरत डिजाइन दिया गया है। चंदेरी सिल्क की इस खूबसूरत साड़ी को आप हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। 

azafashions.comपर उपलब्ध

4. Georgette Peach Saree

पीच कलर की इस साड़ी पर सफेद, लाल, और हरे इत्यादि रंग से काफी खूबसूरत वर्क किया गया है। इसका बॉर्डर वर्क इस साड़ी पर चार चांद लगा रहा है। तो वहीं बीच-बीच में भी पूरे साड़ी पर वर्क किया गया है। साड़ी के आंचल में धागे का लटकन बनाकर लगाया गया है। इस साड़ी के साथ आपको रेड कलर का मैचिंग ब्लाउज पीस मिलेगा। ब्लाउज पर भी साड़ी से मैच करता हुआ खूबसूरत वर्क किया गया है। 

saree.comपर उपलब्ध

5. Mustard Yellow Silk Saree

मस्टर्ड येलो कलर की ये सिल्क साड़ी काफी क्लासी लगती है। साड़ी का कंट्रास्ट बॉर्डर इसे काफी आकर्षक बना रहा है। इसके साथ ग्रीन कलर के ब्लाउज को मैच किया गया है। ब्लाउज पर भी बेहद खूबसूरत एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, जो काफी यूनिक लगता है। मस्टर्ड येलो के साथ ग्रीन का कॉम्बिनेशन लाजवाब है। इसे पहनकर आप काफी कूल लगेंगी।

shopethnos.comपर उपलब्ध

6. Orange And Red Saree

ऑरेंज और रेड कलर के कॉम्बिनेशन वाली ये साड़ी आपको सबकी नजरों में ला देगा। सिल्क की इस साड़ी का वर्क काफी आकर्षक है। इसके साथ ऑरेंज कलर का बिना सिलाई किया हुआ ब्लाउज दिया जा रहा है। ब्लाउज पर भी काफी वर्क किया गया है। वर्क की वजह से ये साड़ी काफी हैवी लगती है। इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप काफी खूबसूरत लगेंगी। 

nykaafashion.comपर उपलब्ध

7. Navy Blue Designer Saree

नेवी ब्लू कलर की इस साड़ी पर धागे व जरी से वर्क किया गया है। इसका वर्क इतना प्यारा है कि ये आपको काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा। इसके मैचिंग ब्लाउज पर पूरी तरह से भरा हुआ वर्क है, जिसकी वजह से ये काफी हैवी लगता है। तो वहीं साड़ी के बीच में कहीं-कहीं छोटा-छोटा वर्क है, जबकि बॉर्डर को हैवी रखा गया है। इस साड़ी के साथ मैचिंगज्वेलरी आपको सबकी नजरों में ला देगा।

karagiri.comपर उपलब्ध

8. Wine Embroidered Saree

वाइन कलर की ये सिल्क जॉर्जेट साड़ी इतनी खूबसूरत है कि किसी को भी पहली नजर में पसंद आ जाए। साड़ी पर रेशम का वर्क किया गया है और इसके वर्क को ना तो बहुत ज्यादा हैवी रखा गया है, ना ज्यादा लाइट। पूरे प्लेन साड़ी पर इसका बॉर्डर वर्क इसकी खूबसूरती को निखारने का काम कर रहा है। साड़ी के साथ रॉ सिल्क का ब्लाउज पीस दिया जा रहा है। इस साड़ी को आप शादी या फिर किसी भी तरह की पार्टी में पहन सकती हैं। 

odette.inपर उपलब्ध

9. Mehendi Silk Saree

मेहंदी कलर की इस सिल्क साड़ी का रेड बॉर्डर और रेड कलर के ही ब्लाउज का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत है। साड़ी और ब्लाउज पीस पर एंब्रॉयडरी और सीक्विन वर्क से काफी आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं, जिसकी वजह से ये साड़ी आपको किसी भी पार्टी की जान बना देगा। 

saree.comपर उपलब्ध

10. Designer Embroidered Saree In Tan

अगर आप किसी पार्टी की शान बनना चाहती हैं तो ये साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट है। जॉर्जेट की ये डिजाइनर साड़ी काफी यूनिक और क्लासी है। इसके साथ हैवी वर्क का मैचिंग ब्लाउज पीस दिया जा रहा है। साड़ी और ब्लाउज का ये कॉम्बिनेशन आपको हर किसी का फेवरेट बना देगा।

tyaarindia.comपर उपलब्ध

11. Shaded Blue Saree With Embroidered Blouse

आधी साड़ी को लाइट ब्लू कलर का रखा गया है जबकि आधी साड़ी को डार्क ब्लू कलर का रखा गया है। पूरे साड़ी पर सफेद रंग से अलग-अलग डिजाइन में बांधनी प्रिंट बनाए गए हैं और इसके बॉर्डर को जरी से सजाया गया है। इसके साथ खूबसूरत कंट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज पीस भी दिया जा रहा है, जो इस साड़ी के लुक को कंप्लीट करने का काम करता है। 

g3fashion.comपर उपलब्ध

12. Net Designer Saree

इस साड़ी को क्लासी और एलीगेंट लुक देने के लिए कढ़ाई से काफी खूबसूरत वर्क किया गया है। इस पर बने चमकदार डॉट्स इसे काफी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। साड़ी से साथ नेट का ही मैचिंग ब्लाउज पीस भी दिया जा रहा है। इसे पहनकर आप काफी खूबसूरत लगेंगी। 

swtantra.comपर उपलब्ध

13. Check Embroidered Saree

पीच कलर की इस साटिन साड़ी पर चेक एंब्रॉयडरीवर्क काफी हैवी लगता है। साड़ी के वर्क में सिक्विन वर्क और स्टोन का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ हरे रंग का मैचिंग ब्लाउज दिया जा रहा है। ये साड़ी भी किसी भी तरह के पार्टी फंक्शन में पहना जा सकता है।

saree.comपर उपलब्ध

14. Blue Saree With Embroidered Blouse

ब्लू कलर की इस डिजाइनर साड़ी पर धागे और स्टोन से वर्क किया है। धागे से इसके बॉर्डर को बहुत ही खूबसूरत डिजाइन दिया गया है, तो वहीं बीच-बीच में भी धागे से छोटे-छोटे फूल बनाए गए हैं, जबकि नीचे के बॉर्डर के ऊपर सफेद रंग के स्टोन से वर्क किया गया है। इसके साथ का सिल्क का मैचिंग ब्लाउज पीस भी बेहद खूबसूरत है, जो इस साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। 

saree.comपर उपलब्ध

15. Dual Tone Silk Saree

डुअल टोन की ये सिल्क साड़ी भी बेमिसाल है। पूरे साड़ी को प्लेन रखा गया है, जबकि इसके बॉर्डर और आंचल के बेस को ब्लू रंग का रखकर उसपर साड़ी के कलर और गोल्डन कलर से धागे और जरी का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। रॉ सिल्क की इस साड़ी के साथ ब्लू रंग का ब्लाउज पीस दिया जा रहा है। पूरे ब्लाउज पर भी धागे और जरी का वर्क है, जो साड़ी के पूरे लुक को काफी आकर्षक बनाने का काम करता है।  

odette.inपर उपलब्ध
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago