अगर आपको अपनी लहंगा और साड़ी को ज्यादा आकर्षक बनाना हो तो आप क्या करेंगी? अगर यह सवाल आप मुझसे करें तो मेरा सीधा जवाब होगा नेट का एक खूबसूरत ब्लाउज़। नेट के ब्लाउज़ को अगर सही डिज़ाइन में बनवाया जाए तो वह आपकी किसी भी साड़ी या लहंगे में जान डाल सकता है। और नेट ब्लाउज़ कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते है। यही कारण है कि इसकी डिमांड भी हर मौसम में और हर दौर में बनी रहती है। तो चलिए आज आपको नेट ब्लाउज़ के शानदार डिज़ाइन दिखाते हैं, जो आप अपनी साड़ी और लहंगे पर बनवा सकती हैं।
1. High Boat Neck Transparent Blouse
चाहें आपका चेहरा गोल आकार हो या अंडाकार का, बोट नेकलाइन आप पर खूबसूरत ही दिखाई देगी। उस पर यह हाइ नेक नेट की डिज़ाइन तो कमाल कर देगी।

2. Front open Transparent Blouse Design
आजकल बाजार में आपको ऐसी कारीगरी वाले नेट फ़ैब्रिक आसानी से मिल जाएंगे। इसमें आप अपनी साड़ी के ब्लाउज़ को जोड़कर इस प्रकार का डिज़ाइन बनवा सकती हैं।

3. Designer Transparent Blouse
यह ब्लाउज़ आप अपनी साड़ी और लहंगे दोनों के लिए बनवा सकती हैं। लेकिन मेरी माने तो यह डिज़ाइन लहंगे पर ज्यादा जँचेगा।

4. Green Collar Neck Blouse Design
स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन में पेश है नेट का यह आकर्षक ब्लाउज़। बिना ज्यादा कारीगरी किए बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के यह ब्लाउज़ बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।

5. Golden Transparent Blouse
यह डिज़ाइन आप अपने ब्राइडल ब्लाउज़ के लिए भी बनवा सकती है। अपने ब्लाउज़ के कपड़े के बीच में नेट को जोड़कर इस तरह का डिज़ाइन तैयार किया जा सकता है।

6. Round Neck Transparent Blouse
इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में नेट के फ़ैब्रिक का बहुत ही शानदार तरीके से प्रयोग किया गया है। इसके फ्रंट पर बनी फ्रील इस ब्लाउज़ को डिज़ाइनर लूक दे रही है।

7. High Neck Semi-Transparent Blouse
मॉडर्न ब्लाउज़ स्टाइल में प्रस्तुत है यह सफ़ेद रंग का हाइ नेक ब्लाउज़। इसे आप अपनी कोई भी गहरे रंग की साड़ी पर पहन सकती हैं। मतलब ब्लाउज़ एक, उपयोग अनेक!

8. Red Transparent Blouse
प्रकृति की खूबसूरती से प्रेरित होकर इस ब्लाउज़ के पीछे की ओर कारीगरी की गयी है। आप इसे अपनी हेवी और लाइट वेट दोनों तरह की साड़ियों पर पहन सकती हैं।

9. Backless Black Transparent Blouse
अगर आपको बैकलेस ब्लाउज़ पहनने से कोई परहेज नहीं है तो फिर आपको एक बार यह डिज़ाइन जरूर ट्राय करना चाहिए। काले रंग में होने के कारण यह आपकी दूसरी साड़ियों पर भी अच्छा लगेगा।

10. Leaf Shape Back Neck Transparent Blouse
पीछे की तरफ ब्लाउज़ को डीप नेक देने की इच्छा हो तो आप इस तरह अपनी इच्छा को पूरा कर सकती हैं। सिम्पल साड़ी पर यह डिज़ाइन जबर्दस्त दिखाई देगा।

11. Collar Neck Transparent Blouse
यह एक ऐसा ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे आप खास और आम दोनों दिन पहन सकती हैं। यह ब्लाउज़ नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन का सबसे नया अवतार है।

12. Ruffle Sleeves Translucent Blouse
सगाई और संगीत के लहंगे के लिए आप इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को चुन लीजिये। निःसंकोच आप किसी परी से कम नहीं लगेंगी।

13. Embroidered Transparent Blouse
नेट फेब्रिक पर कढ़ाई बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई देती है। और ऐसी फूलों वाली कारीगरी के ब्लाउज़ का तो क्या कहना!

14. White Translucent Blouse
कृति सेनन का व्हाइट ब्लाउज़ सबसे अलग है। किसी खास अवसर पर लहंगा या साड़ी पहनने के लिए आप भी कुछ इस तरह का नया लूक आजमा सकती हैं।

15. Chain Style Semi-Transparent Blouse
चैन स्टाइल में ऐसा डिज़ाइन शायद ही आपने कभी पहले देखा होगा। इसे बनाने के लिए आपके मास्टर जी को थोड़ी ज्यादा मेहनत जरूर करनी पड़ेगी लेकिन यकीन मानिए उनकी इस मेहनत का फल बहुत ही मीठा होगा।

प्रातिक्रिया दे