मेकअप

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के सीक्रेट मेकअप टिप्स

पहले के समय में अक्सर लड़कियां शादी के बाद से मेकअप करना शुरू करती थी। लेकिन अब जमाना बदल गया है आज लगभग हर लड़की मेकअप करना पसंद करने लगी है। स्थिति के अनुसार लड़कियां या महिलाएं अलग-अलग तरह का मेकअप करती है। कॉलेज जाने वाली लड़कियों का मेकअप अलग होता है, जो देखने में बिल्कुल सिंपल सा होता है।

वर्किंग वुमन का मेकअप थोड़ा कम और हाउसवाइफ का मेकअप लाइट या डार्क कुछ भी हो सकता है। हां लेकिन शादी, पार्टी या किसी खास मौके पर हर लड़की खूब सजना-सँवरना पसंद करती है। ऐसे में हाई क्लास महिलाएं प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्र के पास जाना पसंद करती है, जो उनका लुक बिल्कुल ही बदल देते हैं।

आज इस आर्टिकल के जरिए हम कुछ ऐसे सीक्रेट मेकअप टिप्स आपके साथ साझा करने वाली हूं जिसका इस्तेमाल अक्सर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट अपने क्लाइंट का मेकअप करने के दौरान करते है।

1. बहुत सी महिलाएं चेहरे पर पहले फाउंडेशन लगाती है और उसके बाद आई मेकअप करती है जबकि ऐसा करना बिल्कुल गलत है। क्योंकि ब्यूटी एक्सपर्ट पहले आंखों का मेकअप करते हैं और उसके बाद फाउंडेशन पूरे चेहरे पर लगाते हैं। इससे आंखों के बाहर अगर आई मेकअप निकल भी जाए तो उसे फाउंडेशन के जरिए कवर किया जा सके।

2. जब भी महिलाएं नॉर्मल ब्यूटी पार्लर से या खुद से मेकअप करती है तो अक्सर मेकअप के बाद उनके चेहरे पर दरारे सी दिखने लगती है। इससे बचने के लिए प्राइमर को उंगली से नहीं लगाना चाहिए।

3. हाइलाइटर के जरिए चेहरे पर ग्लो लाया जाता है लेकिन अगर आप चाहती है कि कि आपके फेस में यह अलग से शाइन करें तो हाइलाइटर लगाने से पहले ब्रश को पहले थोड़ा गीला कर लीजिए।

4. बहुत से लोग आंखों के मेकअप के दौरान आई मेकअप पूरा करने के बाद आईलैंश लगाते हैं जबकि ऐसा करना गलत है आईलैश लगाने के बाद ही आपको आई मेकअप करना चाहिए। इससे आईलैश बार-बार गिरने का डर नहीं रहता।

5. बहुत सी महिलाएँ मैट लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं। लेकिन लिपस्टिक लगाने के कुछ देर बाद उनके होंठ सूखे-सूखे से नजर आने लगते हैं। इससे बचने के लिए मैट लिपस्टिक लगाने से पहले होंठो पर प्राइमर और सीरम लगाने के बाद ही मैट लिपस्टिक लगाएं। होंठ शाइनी लुक देंगे।

6. चेहरे को चमकदार बनाने के लिए लोग कंसीलर का इस्तेमाल तो करते हैं। लेकिन कंसीलर लगाने का सही तरीका उन्हें नहीं पता होता। प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कंसीलर लगाते समय उसमें 1 बूंद मॉइस्चराइज़र की मिला लेते हैं। इससे कंसीलर त्वचा में आसानी से मिल जाता है। और चेहरे पर एक अलग चमक आती है।

7. हमेशा कंसीलर लगाने के पहले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

8. अपनी आइब्रोज को हमेशा स्पूली ब्रश से ही शेप दें।

9. लिपस्टिक लगाने के पहले ही पेंसिल लिप लाइनर से अपने होठों को उचित शेप दे।

10. आईशैडो के दौरान व्हाईट आई लाइनर का इस्तेमाल करें।

आर्टिकल में दिए गए टिप्स की मदद से आप अब घर पर अच्छे से अच्छा मेकअप कर सकती है। क्योंकि यही वह राज है जिनका जिनका इस्तेमाल प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट मेकअप के दौरान करते हैं।

Rashmi Chaurasia

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago