Fashion & Lifestyle

सरोजिनी नगर मार्किट अब ऑनलाइन!

हर लड़की को अपनी अलमारी में रंग-बिरंगे, तरह-तरह के कपड़े देखना पसंद होता है. कभी कॉलेज जाना हो या कभी किसी पार्टी में, या दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाना हो, कपड़े हमेशा कम ही लगते हैं. सिर्फ लड़कियां ही नहीं, लड़कों को भी अलग-अलग तरह के कपड़ों का शौक होता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली की सबसे मशहूर मार्किट जहाँ ज़ारा, मैंगो, गेस, बरबरी जैसे मेहेंगे ब्रांड्स लगभग आधे से भी काम दामों पर मिल जाते हैं, अब सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर उपलब्ध है! मोहम्मद आदिल द्वारा शुरू किया यह नया संकल्प, आपको घर बैठे-बैठे आकर्षित दामों में फैशन की विविधता का अनुभव देगा. कपड़े, बैग्स, जूतें, अक्सेसरीज़ आदि सब उपलब्ध है.

आजकल ख़रीदारी के लिए बाहर निकलने से पहले हम चार बार सोचते हैं| कौन इतनी गर्मी में, ट्रैफिक में फसकर, भीड़ में शॉपिंग करने जाये. पर अब इसका इलाज है. पेट्रोल व समय तो बचेगा ही, साथ ही साथ आपको इस गर्मी में बाहर कदम नहीं रखना पड़ेगा.आप जब चाहें, किसी भी समय, अपनी सुविधा व पसंद के अनुसार सिर्फ चुटकियों में ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.केवल कंप्यूटर का प्रयोग व कार्ड पेमेंट की जानकारी होना आवश्यक है.

इस संकल्प से केवल दिल्लीवासियों को ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों में रहने वाले लोगों को भी लाभ होगा.वे भी घर बैठे-बैठे, सरोजिनी नगर की शोप्पिंग को अनुभव कर पाएंगे और सस्ते व तरह-तरह के कपड़े खरीद पाएंगे.

इंटरनेट और इ-कॉमर्स की दुनिया में सर्विस पे काफी ध्यान दिया जाता है. समय पर आर्डर आपके घर तक पहुंचा दिया जाता है. यदि आर्डर पसंद न आया, तो आप उसे वापस भी कर सकते हैं. सिर्फ यह ही नहीं, सभी आर्डर बिना शिपमेंट चार्ज के पहुंचाए जायेंगे.

आदिल का कहना है कि “फैशन सिर्फ अमीरों तक सीमित नहीं रहना चाहिए. समाज का हर वर्ग इसका हिस्सा होना चाहिए. हाउसवाइफ से लेकर ऑफिस जाती हुई महिलाएं, व कॉलेज जाती हुई लड़कियां, सबको ख़रीदारी का शौक होता है. सभी को विविधता पसंद है.

तो इंतज़ार किस बात का? यदि आप पे भी शॉपिंग का जूनून सवार है, तो नीचे दी गयी वेबसाइट पे क्लिक कीजिये और अपने-अपने शॉपिंग बैग्स भरिये. यह इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध है.

www.onlinesarojininagar.com 

ऑनलाइन शॉपिंग का लुफ्त उठाईये!

 

 

तिषिता अगरवाल

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago