हम महिलाओं को दो चीज़ें अत्यंत पसंद होती हैं: दिलकश परिधान और खूबसूरत आभूषण। कपड़ो में मुझे सबसे ज्यादा लगाव है साड़ी से। एक खूबसूरत साड़ी के संग अगर मेल खाते गहने भी हों, तो फिर तो माशाल्लाह! मुझे यकीन है कि आपको भी इन दोनों से काफी प्रेम होगा। इसीलिए सोचा कि क्यों न सुंदर साड़ी + सुंदर गहनों के कुछ उतकृष्ट डिजाइन आपके सामने पेश किए जाये।
सर्वप्रथम पेश है पर्पल और पिंक कलर की एक हद से ज्यादा खूबसूरत साड़ी। वैसे तो यह साड़ी बगैर गहनों के भी बहुत ही सुंदर लगेगी, पर जैसा कि मैं ने कहा, “संग मेचिंग आभूषण भी, तो फिर तो क्या बात है जी!” इस सुंदर साड़ी पर चार चाँद लगा रहे हैं मेल खाते ये आभूषण – गुलाबी मोतियों का एक लंबा हार और मेचिंग झुमके।
इस कोम्बिनेसन के लिए आप चुनिये एक चौड़े बार्डर वाली या तो बनारसी साड़ी या फिर कांजीवरम। ध्यान रखिएगा कि बार्डर चौड़ा हो और सुनहरे रंग का हो। उसके संग गले को सजाये एक चोकर नेकलेस से। और कानों में मेचिंग ईयर रिंग।
फिल्म ‘बधाई हो’ की अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा हर काम कुछ हटकर ही करती हैं। पर जो भी करती हैं, क्या खूबसूरती से करती हैं। अगर आपको एक गैर-पारंपरिक अंदाज़ में सजना है, तो सान्या का यह कोम्बिनेसन ट्राई कर सकती हैं।
यह स्टाइल देख शायद आपको हल्का सा झटका लग जाये। हर किसी की हिम्मत नहीं होगी ऐसे आभूषण पहनने की, पर क्या खूबसूरत लग रहा है साड़ी और गहनों की यह जोड़ी।
वैसे तो प्राची देसाई कुछ भी पहन लें, वे हमेशा खूबसूरत ही लगेंगी। पर इस मजेंटा साड़ी और मेल खाते आभूषणों में आज कुछ ज्यादा ही खूबसूरत लग रही हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…