नए साल का आगाज हो चुका है और नए साल के साथ ही धड़ल्ले से शादियां और पार्टियां भी होनी शुरू हो जाएंगी। हो सकता है आपको बहुत भी ऐसे ही किसी खास अवसर में जाना पड़े। इन खास अवसरों में शुमार होने के लिए आपके पास एक से बढ़कर कपड़ों व गहनों के कलेक्शन होने जरूरी हैं।
अगर आप शादियों, फंक्शन और पार्टियों में साड़ी पहनने का विचार कर रही हैं, तो आपको हैवी पल्लू की इन साड़ियों को जरूर देखना चाहिए। आप तो जानते ही हैं, हैवी पल्लू की साड़ियां देश के कोने-कोने में पसंद की जाती हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए हैवी पल्लू की कुछ साड़ियों के बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं।
नेट फैब्रिक से बनी साड़ियां कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होती। ऐसे में अगर आप इस नेट साड़ी को खरीद लेती हैं, तो आप बिना ट्रेंड की चिंता किए इसे सालों साल बेझिझक पहन सकती हैं। इस साड़ी के पल्लू में काफी खूबसूरत फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ ही इस साड़ी का बॉर्डर भी काफी बेहतरीन है।
मैरून रंग की इस साड़ी को पहनने के बाद आप भीड़ में सबसे अलग चमकने वाली हैं। इसके बॉर्डर पर बना फ्रिल डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक लग रहा है।
इस गुलाबी रंग की साड़ी में आप जहां नजर घुमाएंगे, वहां आपको सिर्फ कारीगरी ही देखने को मिलेगी। इस पूरी साड़ी में एकसमान कारीगरी रखी गई है। हालांकि इसके पल्लू में कुछ खास डिजाइन बनाया गया है। इस साड़ी को देखने के बाद कोई भी आंख मूंदकर इसके कीमती होने का अंदाजा लगा सकता है।
नेट फैब्रिक में पेश है, यह बेहतरीन डिजाइनर साड़ी। इस साड़ी के बॉर्डर को चौड़ा रखा गया है तथा इसमें मिरर वर्क किया गया है। इस साड़ी के साथ कुंदन ज्वैलरी पहनकर आप किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं।
अगर आपको ट्रेडिशनल साड़ियां पहनना पसंद है, तो आप इस साड़ी को अपना बना सकती हैं। यह साड़ी दिखने में काफी पारंपरिक है। इस साड़ी में गुलाबी और हरे रंग का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है। इसके बॉर्डर को हरा रखा गया है। यानी कि आप इस बॉर्डर के अनुरूप हरे ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। आप साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी पहनकर भारतीय संस्कृति की परिचायक बन सकती हैं।
इस डिजाइनर साड़ी को पहनने के बाद आप काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश नजर आएंगी। आप इस साड़ी के जरिए इंडो-वेस्टर्न लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। इस साड़ी में शिमरी वर्क किया गया है। आप इसके साथ लाइट वेट ज्वैलरी पहनकर फैशनेबल लुक हासिल कर सकती हैं।
गुलाबी और सलेटी रंग के अनूठे संयोजन में इस साड़ी को पेश किया गया है। इस नए डिजाइन की साड़ी के बॉर्डर को ब्लाउज पीस के साथ मैच किया गया है। यह हैवी वर्क वाली साड़ी किसी भी शादी-ब्याह के अवसर पर पहनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। आप इसके साथ गोल्ड ज्वेलरी पहनकर एक पारंपरिक लुक तैयार कर सकती हैं।
खूबसूरत लाइट पिंक साड़ी में स्टोन का शौम्य काम प्रस्तुत किया गया है। यह साड़ी दिखने में प्लेन है, लेकिन काफी ज्यादा आकर्षक लग रही है। किसी खास मौके पर पहनने के लिए आप इस साड़ी का चयन कर सकती हैं।
किसी भी तीज-त्यौहार और पार्टी के लिए यह साड़ी परफेक्ट बैठेगी। जितनी खूबसूरत यह साड़ी है, उतना ही खूबसूरत इसका दमकता हुआ बॉर्डर भी है। इस साड़ी को आप अलग-अलग तरह से पहनकर स्टाइलिश लुक तैयार कर सकती हैं। इसके साथ ही आप इस मॉडल के अनुरूप अपना ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं।
दो खास कारणों से आपको इस साड़ी का चुनाव करना चाहिए। पहला कारण है कि इस साड़ी को आप किसी भी अवसर में पहन कर जा सकती हैं। दूसरा कारण है कि इस काले रंग की साड़ी को आप किसी भी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
जब से मैंने ये साड़ी देखी है, तब से मैं इससे अपनी नजर हटाने में असमर्थ हूं। मेरी तरह ही जब आप इस साड़ी को पहनेंगी, तब अन्य लोग भी आपसे अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे। पार्टी वियर के लिए यह साड़ी सबसे उपयुक्त विकल्प है।
इस साड़ी की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। साड़ी के फैब्रिक से लेकर इस पर की गई कारीगरी काफी बेहतरीन है। आप इस साड़ी के बॉर्डर पर बने फूलों के मुताबिक अलग-अलग रंग के ब्लाउज को इसके साथ पहनकर अलग-अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं।
हरा रंग खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। शादी, हल्दी और त्यौहारों के मौके पर आपको ज्यादातर लोग हरे और पीले रंग के कपड़ों में देखने को मिलेंगे। आप इस साड़ी को पूजा जैसे शुभ अवसरों में भी पहन कर जा सकती हैं।
इस साड़ी में तीन चीजें खास देखने को मिलेंगी। एक तो इसका रंग, दूसरा इसका नेट फैब्रिक और तीसरा इसमें किया गया है हेवी वर्क। इस तरह की डिजाइनर साड़ी पहनने के बाद आप तो खुश होंगी ही साथ आपके आसपास के लोगों का दिल भी आपको देखकर खिल उठेगा।
अगर आपको लाइट कलर पहनना पसंद है, तो यह साड़ी केवल आपके लिए है। पीच रंग की साड़ी के बॉर्डर में मोर की बेहतरीन कढ़ाई की गई है जो कि इस साड़ी की शोभा को दुगना कर रहा है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…