Fashion & Lifestyle

अगर आप स्लिम फिगर की हैं, तो साड़ी पहनते हुए इन टिप्स को फॉलो कर आप दिखेंगे और भी खूबसूरत

दुबला-पतला दिखने और ज़ीरो साइज़ के लिए आधुनिक युवती हर प्रकार की कोशिश करने के लिए तैयार रहती हैं। लेकिन कभी-कभी जब वास्तव में लड़कियां दुबली और बहुत पतली होती हैं तब उन्हें साड़ी पहनने में मज़ा नहीं आता।

एक बांस में लिपटे कपड़े के थान के स्थान पर वे स्वयं को एक भरपूर नवयौवना के रूप में देखना अधिक पसंद करती हैं। इसके लिए भारतीय परिधान के रूप में साड़ी एक उपयुक्त विकल्प है। इसके द्वारा आप न केवल सुंदर और भरी-भरी दिखाई देंगी, बल्कि मनचाहा फैशन भी कर सकती हैं। आइये आपको दिखाएँ आप कैसे अपनी यह इच्छा पूरी कर सकतीं हैं।

1. नाज़ुक फेब्रिक को कहिए ना-ना

कभी-कभी नाज़ुक फेब्रिक जैसे शिफॉन, जोर्जेट आदि की साड़ियाँ आपके लिए नहीं हैं। इन साड़ियों के पहनने से आपका शरीर और पतला व कमजोर लग सकता है। इसलिए सिल्क, कांजीवरम, टिशू और तांत-सूती साड़ियाँ आपके वार्डरोब का हिस्सा होनी चाहिएँ। इन्हें पहनकर आपके सौंदर्य में चार चाँद लगने से कोई नहीं रोक सकता।

2. ब्राइट कलर और रंगों का महोत्सव:

जब साड़ी का रंग पसंद करना हो तब गुलाबी, पीला या टर्कोइयज रंग आपकी पहली पसंद होनी चाहिए। इन रंगों की साड़ी में आपका पतलापन अधिक नहीं दिखाई देगा।

इसके अलावा जब आप साड़ी का प्रिंट चुनना चाहें तो उस पर कोई बंदिश नहीं है। कोई भी बड़े प्रिंट की साड़ी आपका बखूबी साथ निभाएगी। आधुनिक फेशन की अवतार, हाफ-हाफ साड़ी तो मानो बनी ही आपके लिए है।

3. अगर आप कम्फ़र्टेबल हैं, तो अपनी नाभि को दर्शाइए

नाभि दर्शाने वाली साड़ी अभिनेत्रियों पर ही नहीं, बल्कि आपके पतले शरीर को भरा-भरा दिखा कर आपको भी सौंदर्य साम्राज्ञी बना सकती हैं। कमर पर थोड़ा नीचे बांधी हुई साड़ी से आपके नितंबों का सौंदर्य उभर कर आ सकता है।

4. डिजाइनर ब्लाउज़ और पेटीकोट :

केवल साड़ी ही नहीं, बल्कि इसके साथ पहने जाने वाला ब्लाउज़ भी आपके शारीरिक सौन्दर्य को उभारने में बहुत बड़ा रोल निभाता है। साड़ी के साथ यदि आप भारी काम वाला डिजाइनर ब्लाउज़ पहनतीं हैं तब निश्चय ही आपको अपने दुबले शरीर पर नाज़ होगा।

इस तरह साड़ी पहनने से साड़ी अगर प्लेन भी हो तब भी ब्लाउज़ का भारी कढ़ाई का काम साड़ी के सौन्दर्य को दुगुना कर सकता है।

साड़ी के साथ पेटीकोट अगर मैच न करे तो साड़ी का सौंदर्य अधूरा रहता है। आजकल के फैशन के अनुसार फिश कट पेटीकोट जो भारी कपड़े का बना हो, आपकी साड़ी और आपके सौदर्य को कम नहीं करेगा।

फिश कट पेट्टीकोट पर आप दसबस के यूट्यूब चैनल पर यह विडियो भी देख सकती हैं ⇓

5. साड़ी के साथ गहने:

साड़ी की शोभा निखारने के लिए साथ पहने जाने वाले गहने या एकसेस्री भी बहुत महत्व रखती है। आमतौर पर साड़ी जैसे पारंपरिक परिधान के साथ कोई भी युवती गले में माला या नेकलेस और चुड़ियाँ पहनती हैं। लेकिन अपना लुक सुधारने के लिए आप इसमें थोड़ा फेर बदल कर सकतीं हैं।

नेकलेस की जगह अगर आप साड़ी को कमरबंद से सजाएंगी तो आपकी घुमावदार कमर का लावण्य देखते ही बनेगा। इसके अतिरिक्त यदि आप चाहें तो थोड़े भारी डिजाइन के नेकलेस, बड़े और हिलने वाले डेगन्ल्स भी अपनी साड़ी की शोभा बढ़ाने के लिए पहन सकतीं हैं।

अगली बार जब आप अपने लिए कोई साड़ी पसंद करने जाएँ और इन पॉइंट्स को याद करके ख़रीदारी करेंगी, तब निश्चय ही आपको लाभ मिलेगा।

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago