विश्व के फैशन जगत में छह मीटर का यह परिधान वह विशेष स्थान रखता है, जिसे पहन कर कोई भी युवती ग्लैमरस दिखाई दे सकती है। इससे कोई अंतर नहीं होता कि आपकी क्या उम्र है, शरीर का आकार या रंग कैसा है और विशेष रूप से आप इसे किस उद्देशय के लिए पहन रहीं हैं।
कुछ बातों का ध्यान अगर आप रखतीं हैं तब आपको ग्लैमरस दिखने से कोई नहीं रोक सकता है। आप भी अगर फैशन के इस सनातन नियम के अनुसार साड़ी में ग्लैमरस दिखना चाहतीं हैं, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे:
आप जिस भी साड़ी को अपने लिए पसंद कर रहीं हैं, उसका फैब्रिक आपके शरीर के आकार के अनुसार होना चाहिए। भारी शरीर को स्लिम दिखाने के लिए जोर्जेट, शिफॉन और क्रेप फैब्रिक की साड़ी आपके गुणों को उभारेगी, कमियों को नहीं।
इसी प्रकार अगर आपके आकार भारी होने के साथ ही आपकी हाइट भी कम है तब भी आपको इसी नियम का पालन करना होगा। कम हाइट पर सूती या टिश्यू की साड़ी आपके सभी गुणों और ग्लैमर को छिपा देगी।
हाइट कम है? साड़ी पहनते हुए इन 10 टिप्स से आप दिखेंगी लंबी
साड़ी की सुंदरता उभारने में साथ पहने जाने वाले ब्लाउज़ का भी बहुत महत्व होता है। इसलिए अपने ग्लैमरस लुक को निखारने के लिए ब्लाउज़ ऐसा चुनें जो आपको सबके बीच में सुंदरता का चाँद बना दे। आप अपने ब्लाउज़ को चुनते समय इनमें से किसी भी ब्लाउज़ को चुन सकतीं हैं:
अपने ग्लैमरस लुक को निखारने में मौके के हिसाब से साड़ी को पहनना भी बहुत ज़रूरी है। अपने शरीर के आकार के अनुसार और फ़ंक्शन के अनुसार आप नाभि-दर्शना, पेंट स्टाइल, लहंगा या हाफ साड़ी को पहन सकतीं हैं।
साड़ी ड्रेप करने के ६ अलग-अलग तरीके सीखिए: वीडियो सहित
जब तक साड़ी के साथ पहने जाने वाली एक्सेस्री उसके अनुसार न हो, किसी भी नारी का लुक कंप्लीट नहीं होता है। एक साधारण दिखने वाली साड़ी पर सुंदर सा कमरबंद आपके सौंदर्य में चार चाँद लगा सकता है। एक हाथ में पहने जाने वाला बाजूबंद, ब्रेसलेट या सुंदर अंगूठी भी किसी के आकर्षण का केंद्र बनने के लिए काफी होते हैं।
फंक्शन के अनुसार सजीला हेयर स्टाइल भी आपको सर्दी के मौसम में भी हॉट दिखा सकता है। खुली जुल्फें हों या मुमताज़ स्टाइल का ऊंचा जूड़ा , यह आपके शरीर के आकार और हाइट पर निर्भर करता है। इसके अलावा बालों को सजाने के लिए एक सुंदर सा गुलाब लगाएँ या स्पार्कलिंग हेयर क्लिप, यह आपके फंक्शन पर निर्भर करता है।
सुंदर नाज़ुक पैर भी ग्लैमरस लुक के लिए अनदेखे नहीं किए जा सकते हैं। हाई हील हैं या शानदार जूती आपकी साड़ी के साथ ही आपके सौंदर्य और ग्लैमर को बढ़ा सकती है।
इस प्रकार कहा जा सकता है कि किसी भी फंक्शन की शान बनने के लिए यह ज़रूरी है कि आप फंक्शन की टाइप और अपने शरीर की प्रकृति के अनुसार कपड़ों का चयन करें। कपड़ों के साथ पहनने वाली चीजें भी यहाँ बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।
साड़ी पहनते वक्त प्लस साइज़ की महिलाओं को इन बातों पर खास ध्यान देना चाहिए
अगर आप स्लिम फिगर की हैं, तो साड़ी पहनते हुए इन टिप्स को फॉलो कर आप दिखेंगे और भी खूबसूरत
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…