Fashion & Lifestyle

साड़ी में चाहती हैं गजब लगना, अपनाइए ये 10 साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

इतने सारे परिधानों में आज भी साड़ी को सबसे ग्रेसफुल माना जाता है। कोई भी खास मौका हो, हर भारतीय स्त्री को पसंद साड़ी ही होती है। फिर हमारे देश में साड़ी आती भी सबसे ज्यादा तरह की हैं। बनारसी, कांजीवरम, तांत, महेश्वरी और न जाने-जाने क्या-क्या।

कई बार साड़ी पहनना झंझट लगता है। कई बार साड़ी संभलती नहीं। असल में साड़ी पहनने का एक स्टाइल होता है। आप चाहती ही होंगी कि बगैर किसी झंझट के साथ साड़ी पहन पाएं। ऐसे में आपको अपनाने होंगे ये खास साड़ी स्टाइलिंग टिप्स।

1. प्लीट्स पर ध्यान दें

साड़ी की प्लीट्स ढंग से बांधना आना बहुत जरूरी है। इसे सीखने के बाद साड़ी बहुत अच्छी बंधती है। किसी भी बॉडी टाइप के लिए अधिकतम छह प्लीट्स काफी होती हैं। हर प्लीट्स चार से पांच इंच की होनी चाहिए। प्लीट्स अच्छी बंधने पर साड़ी का फॉल अच्छा आता है। इसके साथ ही आपको चलने में सुविधा होगी। प्लीट्स को साड़ी के रंग की मैंचिंग की पिन से बांधना न भूलें। प्लीट्स को जब अंदर डालें तो इसे समतल करें। वरना ये आगे इकट्ठा हो जाएंगी। ऐसा होने से पेट मोटा दिखेगा।चाहें तो हेयरस्टे्रनर की मदद से प्लीट्स की इस्त्री करें। इससे ये सीधी रहेंगी।

2. गोरी को पल्लो लटके

यदि आप शिफॉन या नेट की साड़ी पहन रही हैं तो फ्री फॉल पल्ला रखें। फ्लोटिंग पल्ले को मैनेज करने के लिए पल्ले को कोहनी तक समेंटे। इसे पिन कर दें। इससे आप साडी़ आराम से कैरी कर पाएंगी। कॉटन या सिल्क की साड़ी में पल्ले की प्लेट बनाकर करीने से पिन लगाएं। साड़ी आप उल्टे पल्ले की पहनें या सीधे पल्ले की। याद रखें उसकी प्लीट्स ठीक से बनी हों। पल्लू की लंबाई आप मध्यम रखें। छोटा अक्सर पल्लू अच्छा नहीं लगता। लंबा पल्लू रहने से उसके इधर-उधर अटकने का डर रहता है।

3. यहां बांधें

साड़ी कहां बांधें, यह सवाल हर महिला के मन में होता है। आप साड़ी को नाभि से एक इंच नीचे बांध सकती हैं। ज्यादातर बॉडी टाइप के लिए यह जगह सही है। अगर पतली कमर की मालकिन हैं तो इसे थोड़ा और नीचे बांध सकती हैं। हां, बहुत ज्यादा नीचे न ले जाएं। यह भद्दा लग सकता है।

4. कैसा हो स्टाइल

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे कई तरह से बांधा जा सकता है। ज्यादातर महिलाएं उल्टे पल्ले की साड़ी पहनती हैं। इसमें आगे प्लीट्स बांध कर पल्ले को प्लीट्स के साथ या बिना प्लीट्स के उल्टे कंधे पर डाला जाता है। आजकल साड़ी के बांधने को लेकर कई प्रयोग भी हो रहे हैं। धोती स्टाइल, लहंगा स्टाइल, मुमताज स्टाइल, पैंट स्टाइल, बटरफ्लाई स्टाइल, बेल्ट स्टाइल पसंद किए जा रहे हैं। हां, आप साड़ी बांधने का स्टाइल वही रखें, जो आपकी बॉडी टाइप को सूट करे।

5. साड़ी के फॉल सा

साड़ी में फॉल लगाना न भूलें। फॉल लगाने से साड़ी की उम्र बढ़ती है। इसके साथ ही प्लीट्स भी ढंग से बंधती हैं। फॉल सूती होनी चाहिए। इसकी तुरपाई भी ठीक होनी चाहिए। वरना यह खुल कर उलझ जाएगी।

6. ब्लाउज

भारी साड़ी के साथ हल्का ब्लाउज पहनें । हल्की साड़ी के साथ भारी ब्लाउज पहनें। ब्लाउज बहुत ज्यादा कसा न हो। इसे हमेशा अपनी बॉडी टाइप के अनुसार चुनें। शादी-पार्टी को छोडक़र नेक बहुत डीप न रखें। इन दिनों साड़ी के अलग रंग का ब्लाउज चलन में है। आप इसे अपनाएं।

7. पेटीकोट

एक परफेक्ट पेटीकोट साड़ी के स्टाइल में इजाफा करता है। सूती या हैंडलूम सिल्क की साड़ी के साथ सूती पेटीकोट पहनें। भारी सिल्क या नेट की साड़ी के साथ साटिन पेटीकोट पहनें। फिश कट या मरमेड पेटीकोट साड़ी को अच्छा फॉल देता है। इससे चलने में भी आसानी रहती है। पेटीकोट पहनते समय ध्यान रखें कि आगे बिल्कुल सिकुड़न हो। पेटीकोट साड़ी से कभी बाहर दिखाई न दे।

8. हील्स

साड़ी स्टाइलिंग में हील्स का योगदान अहम है। फ्लैट चप्पल या सैंडल्स साड़ी का लुक बिगाड़ देती हैं। आप यह गलती न करें। साड़ी को हमेशा हील्स के साथ पहनें। कोशिश करें कि ये वैजेज या प्लेटफॉर्म न हों। हील्स के साथ आपकी चाल-ढाल बदल जाती हैं। यह साड़ी के घुमावों पर गजब ढाती है।

9. एक्सेसरीज

साड़ी अपने आप में नाजुक होती है। बहुत सारी एक्सेसरीज न पहनें इसके साथ। आप एक छोटा क्लच साथ रखें। बड़े ईयररिंग्स साड़ी को स्टाइल देने के लिए काफी हैं। गले में हल्का-फुल्का ही कुछ डालें। ज्यादा ज्वैलरी से ध्यान उसी की तरफ जाता है। इससे साड़ी नजरअंदाज हो जाती है। स्टाइल के लिए कमरबंध या बेल्ट पहनें।

10. कपड़ा और शेड

साड़ी का कपड़ा वही हो, जो आप पर सूट करे। यह बहुत सारे फैब्रिक में आती है। सिल्क, जॉर्जेट, ऑरगेंजा, लिनन आदि। वही फैब्रिक चुनें, जो आप पर सबसे अच्छा लगे। साड़ी का शेड अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से चुनें। ग्लिटरी शेड आपकी चमक बढ़ाते हैं। जबकि दूसरे शेड्स आपको डल दिखा सकते हैं।

नंदिनी मुखर्जी

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago