साड़ी को दैनिक पहनना और किसी फंक्शन के लिए पहनने में बहुत फर्क होता है। नित्य पहनने के लिए आप अपनी साड़ी पर उतना ध्यान नहीं देती है लेकिन किसी खास फंक्शन के लिए जब साड़ी पहनना होती है तब आपको उसके स्टाइल के लिए थोड़ा स्पेशल ध्यान रखना पड़ता है। खासकर बढ़ती उम्र में आपको अपनी साड़ी को लेकर थोड़ा एक्सट्रा सचेत रहना पड़ता है।
आज के हमारे इस स्टाइलिंग लेख में हम कुछ ऐसे स्टाइलिश टिप्स आपको बताने वाले हैं जो खास 30 साल से अधिक उम्र वाली महिलाओं के लिए है। आपकी यंग और फैशनेबले दिखाई देने की इच्छा को ये टिप्स जरूर पूरी कर देंगे।
सुनने में यह आपको बहुत ही नॉर्मल बात लगे लेकिन अकसर महिलाएं अपने ब्लाउज़ की फिटिंग को लेकर लापरवाह हो जाती है, कुछ बहुत ज्यादा फिट तो कुछ बहुत ज्यादा ही ढीला ब्लाउज़ पहन लेती हैं जिसके कारण आपका पूरा साड़ी लूक खराब होता है। अपने ब्लाउज़ के आकार को खासकर उसकी नेकलाइन को अपने बॉडी टाइप और फेस शेप के अनुसार ही रखना चाहिए। आस्तीन की लंबाई को अपने हाथों को देखकर बनाना चाहिए। अगर आपके हाथ का ऊपरी हिस्सा अधिक भारी है तो आपको थ्री फोर्थ स्लीव्स को आजमाना चाहिए। अपने बॉडी के अनुसार सिला हुआ ब्लाउज़ आपके साड़ी लूक को पर्फेक्ट करता है।
कम बजट में स्टाइलिश दिखाई देने का सबसे आसान तरीका है एक प्लेन साड़ी। इस प्लेन साड़ी के संग आप डिज़ाइनर ब्लाउज़ को स्टाइल कीजिये और अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगाइए । अधिक कारीगरी वाली साड़ी आपको आपकी उम्र से ज्यादा दिखा सकती हैं। वही एक प्लेन साड़ी के संग डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहना जाए तो यह आपके लूक को संतुलित रखता है।
चाहें पल्लू की हो या फिर साड़ी की में प्लीट्स, आप इनकी चौड़ाई को अगर अधिक रखेंगी तो साड़ी पहनने के बाद यह बेहद अजीब लगता है। जितनी ज्यादा अच्छे से और अधिक प्लीट्स साड़ी में बनी हुई होती है साड़ी उतनी ही बेहतरीन दिखाई देती है। खासकर कुछ महिलाएं पल्लू की प्लीट्स को अधिक चौड़ा रखती हैं, जिससे उनका फ्रंट लूक खराब हो जाता है। अगर आपको कम चौड़ाई वाली प्लीट्स का पल्लू पहनना नहीं पसंद है तो आप ओपन पल्लू स्टाइल में साड़ी पहन लीजिए। ओपन पल्लू स्टाइल कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है, और ये हर बॉडी टाइप की महिला पर शानदार दिखाई देता है।
जरूरी नहीं कि आप सिर्फ प्लीटेड या ओपन पल्लू पहने। अपने पल्लू पहनने के अंदाज़ को थोड़ा सा बदल कर देखें। यह एक छोटा सा बदलाव आपके पूरे लूक में चार चाँद लगा सकता है। अपने पल्लू को स्टाइल करने के लिए आप प्रयोग करने से बिलकुल भी न डरे। आजकल आपको कई तरह के अलग-अलग पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल देखने को मिलेंगे। अपनी सुविधा के अनुसार उनमें से किसी एक का चुनाव कर आप अपने स्टाइल को एक नया मुकाम दे सकती हैं।
हमारी साड़ी के संग जो ब्लाउज़ आता है हम उसे ही अपना बेस्ट फ्रेंड मानकर सिर्फ उसे ही साड़ी के संग पहन लेती है । लेकिन अगर आप फैशनेबल दिखाई देना चाहती हैं तो आपको अपने उस ब्लाउज़ के अतिरिक्त किसी और को ब्लाउज़ को साड़ी के संग ट्राय करना चाहिए। आप चाहें तो एक स्टाइलिश टॉप के संग भी अपनी साड़ी पहन सकती हैं। जैस लाल साड़ी के संग काला ब्लाउज़, गुलाबी साड़ी के संग एक डार्क ग्रीन ब्लाउज़, मरून साड़ी के संग सिल्वर रंग का ब्लाउज़ या फिर टॉप।
सही साइज की ब्रा, शेप वियर और पेटीकोट का साड़ी को पर्फेक्ट दिखने में एक बहुत ही बड़ा योगदान होता है। अगर आपके ब्रेस्ट हैवी है तो आपको एक ऐसी ब्रा का प्रयोग करना चाहिए जो आपके ब्रेस्ट को सपोर्ट प्रदान करें इससे आपके ब्लाउज़ का लूक भी शानदार आएगा। वही अगर आपके बॉडी का निचला हिस्सा थोड़ा हैवी है तो आप टमी टकर का प्रयोग कीजिए। पेटीकोट के स्थान पर आप शेप वियर का प्रयोग आपको एक अच्छा लूक दे सकता है।
एक्सट्रा हैवी मेकअप आपको ओल्ड लूक देगा। कोशिश करें कि आप बेहद ही कम मेकअप का उपयोग करें। आई मेकअप के लिए हल्के आई शैडो का प्रयोग करें। फाउंडेशन और कंसिलर को के नियमित मात्रा में ही लगाएँ। न्यूड मेकअप आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
वह समय गया जब आपको गले में, कानों में, हाथों में सब जगह ज्वेलरी पहनने की अवश्यकता होती थी। लेकिन अब सिर्फ स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनने का ट्रेंड शुरू हो गया है। या तो आप सिर्फ कानों में बेहतरीन कर्णफूल पहन लें ,या अपने गले में एक सुंदर सा हार। एक्सट्रा ज्वेलरी आपके लूक को खराब करेगी। इसलिए अपनी साड़ी के वर्क के अनुसार ही ज्वेलरी का चुनाव कीजिए।
हर उम्र का एक अपना अलग मजा है, जिसे हमें खुल कर एंजॉय करना चाहिए।हमें यकीन है कि आपको यह स्टाइल टिप्स जरूर काम आएंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…