कहते हैं महिलाओं को सबसे अधिक शॉपिंग का शौक होता है और उसमें भी साड़ियाँ खरीदने के लिए महिलाएं हमेशा ही तैयार रहती हैं। लेकिन अगर आप कोई साड़ी शौक से खरीद कर लेकर आए और बाद में आपको उस साड़ी को पहनने का मन ही न हो। या फिर आप उस साड़ी को हमेशा के लिए अलमारी में बंद करके रख देती है तो वह साड़ी कोई काम की नहीं रहेगी। इसलिए आपको अपने लिए साड़ी खरीदने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों पर अवशय ध्यान देना चाहिए। जिससे आप जब भी साड़ी खरीदें तब उसके बाद आपको पछताना नहीं पड़ें।
1. साड़ी ड्रेपिंग का तरीका
साड़ी खरीदने से पहले आपको अपने ड्रेपिंग स्टाइल को समझना चाहिए कि आप किस तरह से हमेशा अपनी साड़ी को ड्रेप करती हैं। अगर आप हमेशा प्लीटेड पल्लू वाली साड़ी पहनती हैं, तो आपको बॉर्डर वाली साड़ियों को प्राथमिकता देनी चाहिए। अगर आप फ्रंट ड्रेप पल्लू पहनती हैं तो आपको बॉक्स पल्लू कारीगरी वाली साड़ी को चुनना चाहिए। वहीं अगर आप कभी-कभी साड़ी पहनती हैं तो स्टाइलिश तरीके से पहनने के लिए आपको सूती या सिंगल कलर की साड़ी का प्रयोग करना चाहिए।
![1 Draping Style](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/07/1-Draping-Style.jpg)
2. ब्लाउज़ का डिज़ाइन
साड़ी के संग आपके ब्लाउज़ का डिज़ाइन भी बहुत महत्वपूर्ण रखता है। क्योंकि कई बार ऐसा हो जाता है कि आपकी साड़ी तो बेहद ही सुंदर होती है लेकिन उसके संग मिलने वाला ब्लाउज़ बिलकुल भी उसके संग जँचता नहीं है। इसलिए साड़ी के संग हमेशा अपने ब्लाउज़ का डिज़ाइन और रंग भी चेक कर लें। और अगर आपको ऐसे लगता है कि साड़ी तो बेहद आकर्षक है लेकिन ब्लाउज़ उसके मेल का नहीं है तो उसके संग आप दूसरा ब्लाउज़ भी तुरंत ही लें जिससे आपको बाद में परेशानी नहीं होगी।
![2 Blouse Design](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/07/2-Blouse-Design.jpg)
3. साड़ी का फ़ैब्रिक
साड़ी का फ़ैब्रिक सबसे ज्यादा अहम होता है। क्योंकि भले ही आपकी साड़ी मनमोहक हो लेकिन उसका फ़ैब्रिक सही नहीं है तो आप उस साड़ी को ज्यादा देर पहन नहीं पाएँगी। साड़ी का फ़ैब्रिक मुलायम और आरामदायक होना चाहिए। इसके संग ही अगर आप सूती फ़ैब्रिक की साड़ी खरीद रही हैं तो यह बात ध्यान में रखें कि उसका रंग थोड़ा फीका भी पड़ सकता है। वहीं इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि आपको जिस फ़ैब्रिक का नाम बता कर साड़ी बेची जा रही है वह फ़ैब्रिक असली है भी या नहीं।
कई बार लोग ऊंचे दाम पर आपको सस्ता फ़ैब्रिक दे देते हैं। इसलिए आपको साड़ी के फ़ैब्रिक को पहचानना सीखना होगा।
![3 Saree Fabric](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/07/3-Saree-Fabric.jpg)
4. साड़ी पर की हुई कारीगरी
साड़ी पर की हुई कारीगरी पर भी आपको अपना ध्यान बाराबार देना होगा। क्योंकि ये कारीगरी ऐसी होनी चाहिए जिससे आपको कोई परेशानी न हो। कई बार ऐसा वर्क होता है जो खूबसूरत तो दिखाई देता है लेकिन उसके कारण आपको शरीर पर चुभन महसूस होती है। खासकर मोती वर्क या सिक्वीन वर्क वाली साड़ियों को खरीदते वक़्त ये बात आपको बिलकुल भी नजरंदाज नहीं करनी चाहिए।
![4 Work](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/07/4-Work.jpg)
5. साड़ी का रंग संयोजन
साड़ी का रंग संयोजन आपको अपने त्वचा के रंग के अनुसार चुनना चाहिए। यह आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता है कि आपके ऊपर सबसे अधिक कौनसा रंग अच्छा दिखाई देता है। वहीं अगर आप किसी ऐसी साड़ी को खरीदना चाहती हैं जिसमें एक से ज्यादा रंग का प्रयोग हुआ है तो आपको ये देखना चाहिए कि वह दो रंग आपस में शानदार दिखाई दे रही है या नहीं।
![5 Color Combination](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/07/5-Color-Combination.jpg)
6. हाइट का रखें अवशय ध्यान
अगर आप अपने लिए किसी ऐसी साड़ी की तलाश में हैं जिसमें आप अपनी हाइट को थोड़ा बड़ा हुआ महसूस करें तो आपको ऐसी स्ट्राइप वाली साड़ियों का चुनाव करना चाहिए। प्रिंटेड साड़ी लेना चाहती हैं तो छोटे प्रिंटस का चुनाव कीजिए। और रंग संयोजन की बात की जाए तो एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज़ को प्राथमिकता देनी चाहिए।
![6 Height](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/07/6-Height.jpg)
7. अवसर को देखकर करें साड़ी का चुनाव
यूं ही गए और कोई भी साड़ी खरीद ली। इस व्यवहार को आपको थोड़ा बदलना होगा। साड़ी खरीदने के पहले ये जरूर सोच लें कि आप इस साड़ी को किस अवसर पर पहनना चाहेंगी। जैसे किसी त्यौहार के लिए खरीद रही है, शादी-ब्याह जैसे फंक्शन के लिए ले रही है या फिर रोजाना पहनने के लिए। अगर दिमाग में यह क्लियर है कि अवसर कौनसा है तो फिर आपका साड़ी सिलेक्शन कभी गलत नहीं होगा।
प्रातिक्रिया दे