हेलो फ्रेंड्स
आज हम लाये हैं आपके लिए साडी के पल्लू बाँधने के 7 अलग-अलग स्टाइल जिन्हें आप ज़रूर ट्राय करना चाहेंगी।
साड़ी जैसा पारम्परिक परिधान हर महिला के व्यक्तित्व को अधिक निखारता हैं मगर इसके लिए आपको साड़ी बांधने के विभिन्न स्टाइल्स के बारे में पता होना बहुत ज़रूरी हैं। यह स्टाइल आपको खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देंगे। देखिये कुछ ऐसे ही लाजवाब स्टाइल्स।
बंगाली साड़ी स्टाइल से साड़ी बांधने का कोई जवाब नहीं। इससे आप न केवल स्टाइलिश लगेंगी बल्कि आपका लुक भी पारम्परिक लगेगा। इसके अलावा इसे संभालना भी बहुत आसान है। बंगाली स्टाइल से साड़ी बांधना बहुत ही सरल भी है।
बंगाली महिलाएं किसी भी अवसर या त्योहार के दिन इसी तरह से साड़ी बांधती हैं। इस साड़ी को बांधने का स्टाइल भी साधारण साड़ी के पहनने जैसा ही है, बस इसके पल्लू को बांधने का स्टाइल अलग है।
इसमें पल्लू के प्लीट्स बना कर बाएं कंधे पर डाल लें. अब इस पल्लू को दाहिने हाथ के नीचे से निकाल कर इसे दाहिने कंधे पर डाल लें। इस तरह से साड़ी और पल्लू बांधना बहुत ही आसान हैं। इस तरह का साड़ी स्टाइल आपके लुक को कम्पलीट करता है।
इस स्टाइल में साड़ी को लहँगे की तरह पहना जाता है। महिलायों को इस स्टाइल में साड़ी पहनना बहुत ही लोकप्रिय और पसंदीदा है। इस स्टाइल में चुन्नटें ऐसी डाली जाती हैं कि साड़ी की लुक लहँगे की तरह आए।
साड़ी को साधारण तरीके से पहनने से अच्छा और बेहतर है यह स्टाइल क्योंकि यह महिला की ख़ूबसूरती बढ़ाता है और आजकल ट्रेंड में भी है। इस स्टाइल के लिए सामान्तया उल्टे पल्लू का इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी शादी या उत्सव में पहनने के लिए यह सबसे अच्छा स्टाइल है।
इस स्टाइल के साथ आप लंबा या छोटा किसी भी तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके अलावा इस स्टाइल की साड़ी एक रॉयल लुक देती है। लड़कियों में यह स्टाइल अधिक प्रचलित है।
साड़ी पहनने के इस स्टाइल में पल्लू को इस तरह से बांधा जाता है कि नाभि दिखे। इस स्टाइल से साड़ी बांधना आपको एक आधुनिक और आकर्षक लुक देगा। बटरफ्लाई स्टाइल में साड़ी को पहनना बेहद आसान भी है। शिफॉन, नेट जैसी हल्की साड़ी पर यह स्टाइल बहुत बढ़िया लगता है। बस आप अपना ब्लाउज थोड़ा हैवी वर्क वाला चुनें।
अगर आप इस स्टाइल की साड़ी को पहनना सीख जाएँ तो दुबारा पहनने में आपको बहुत आसान लगेगी। बस कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे साड़ी को कमर के बहुत ऊपर या नीचे न बाँधें और साड़ी का पल्लू बहुत पतला न हो।
इसके अलावा साड़ी का ब्लाउज भी सही शेप का होना चाहिए। इन बातों का ध्यान रख कर आप पार्टी या त्यौहार पर साड़ी पल्लू का यह स्टाइल चुनेंगी, तब देखिये कैसे आपको मिलती हैं तारीफ़ों पर तारीफ!
गुजरात का यह प्रसिद्ध साड़ी स्टाइल बहुत ही मोहक है। गुजरात के अलावा भारत के अन्य प्रान्तों में भी इस तरह के स्टाइल को पसंद किया जाता हैं।
इस साड़ी के स्टाइल में पल्लू को सही से बांधने का बहुत महत्व हैं। इसमें पहले तो साधारण तरीके से साड़ी को बांधे। उसके बाद पल्लू के प्लीट्स बना कर इसे पीछे की ओर से घुमाते हुए दायें कंधे पर रखे और पिन से सेट करें। इन प्लीट्स को सामने की तरफ फैला दे और सामने की ओर लटकी हुई प्लीट्स के निचले भाग को उठाकर कमर के बाएं ओर बाँध ले।
आपका गुजरती लुक तैयार हैं। तो इस नवरात्री, गरबे में इस तरह से अपनी साड़ी को पहन कर जाएँ और लोगो को प्रशंसा का पात्र बने।
इस तरह का स्टाइल वो लड़कियों या महिलायों पहनना अधिक पसंद करती हैं जो पतली होती हैं। इस साड़ी का डिजाईन फिश यानी मछली की तरह होता है। इस तरह की साड़ी के पल्लू भारी काम वाले होते हैं क्योंकि पल्लू का इसमें अधिक इस्तेमाल होता हैं। यह साड़ी नीचे को और खुली होती हैं।
यह स्टाइल हाल ही में चर्चा में आया है और कई हस्तियों को इस तरह के स्टाइल में देखा गया हैं। यह स्टाइल आजकल के लेटेस्ट ट्रेंड्स में से हैं। इस स्टाइल के लिए आपको कुछ खास नही करना पड़ता और आप बहुत स्टाइलिश भी लग सकती हैं।
डबल पल्लू स्टाइल में आपको अपनी साड़ी के पल्लू के साथ साथ उसे के साथ का मिलता जुलता मगर स्टाइलिश दुपट्टे का प्रयोग करना होता हैं। और इस दुपट्टे को इस तरह से लेना होता हैं ताकि आपका स्टाइल सबसे अलग लगे और आप खूबसूरत लगें। अभिनेत्री सोनम कपूर इस तरह की साड़ियां पहन कर आजकल चर्चा बटोर रही हैं।
मराठी स्टाइल की साड़ी बांधना सबसे अलग है। इस साड़ी को पहनने के भी बहुत से अलग अलग तरीके हैं और इसमें 9 मीटर की साड़ी का प्रयोग किया जाता हैं। मराठी साड़ी का प्रयोग अधिकतर महाराष्ट्र की महिलाएं करती हैं।
इस स्टाइल के लिए अधिकतर रेशम की साड़ी का प्रयोग किया जाता है। इसमें पहले साड़ी को कमर के चारो और लपेट लिया जाता है। फिर साड़ी के दोनों कोनों को पकड़ कर कमर के बीचों बिच एक गांठ बाँध ली जाती है। इसके बाद नीचे से साड़ी के छोटे सिरे को उठा कर प्लीट्स बनाये जाते हैं और फिर इन प्लीट्स को पैरो के बीच से पीछे की और लाया जाता हैं। इसके बाद इन प्लेट्स को कमर के पिछले हिस्से के बीचो-बीच फंसाया जाता हैं। अब साड़ी का वह हिस्सा जो बंधा हुआ नही हैं, उसे उठाया जाता हैं और फिर से प्लीट्स बनाये जाते हैं और इन प्लीट्स को सामने की ओर कमर की बींचों बीच फँसाया जाता हैं। उसके बाद पल्लू के लिए प्लीट्स बना कर उन्हें बायें कंधे पर पिन से सेट कर देते हैं।
मराठी स्टाइल की साड़ी में आप तैयार हैं। यह स्टाइल बहुत ही पारंपरिक और आकर्षक लगती है। इसे किसी पर्व या त्योहार पर ट्राई करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Yas