अब शादियों के मुहूर्त तो ज़्यादातर इन चार महीनों में होते हैं – नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी। और इन चार महीनों में पड़ती है सर्दी। अगर आप दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर या फिर किसी भी उत्तर भारत के शहर में शादी की पार्टी में शामिल होने जा रही हैं, तो आपका हाल । क्योंकि शादी है तो आप अपनी स्टाइलिश साड़ी पर शाल तो डालने से रही। ऊपर से आजकल पार्टियां होती हैं ओपेन एरिया में, जहां रात को पड़ती है और ज्यादा ठंड।
परेशान न हो, हमसे जानिए कि सर्दी का मौसम और विवाह-पार्टी में बिना ठिठुरे साड़ी पहनकर स्टाइलिश दिखना कैसे हो सकता है। यहाँ हम आपको तरह-तरह के साड़ी हैक्स बता रहे हैं। इनमें से जो आपको जाँचें, उन पर अमल करिए – शादी की पार्टी का पूरा लुत्फ उठाइए, वो भी स्टाइल में बगैर किसी कोंप्रोमाइज़ के।
1. पर्दे में छिपे सैनिक:
अगर आप चाहें तो अपनी साड़ी या लहंगे के नीचे थर्मल पजामे पहन कर ठंडी हवा के झोखों से खुद को बचा सकती हैं। आप चाहें तो थर्मल ब्लाउज़ / अंडर ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
यदि घर से वेन्यू तक का रास्ता लंबा है, तब एक कार्डिगन या शॉल आप गाड़ी में तो पहनकर बैठ ही सकती हैं। जब आप विवाह स्थल पर पहुँच जाएँ, तब शॉल को उतार गाड़ी में रख दीजिये। इसका एक फायदा और भी है – जो मैं आपको बाद में बताऊँगी।
2. पूरी बाँहों वाले ब्लाउज
बनारसी या ब्रोकेड का फुल स्लिव्स ब्लाउज़ न केवल आपकी शान बढ़ाएगा, बल्कि आपको ठंड से भी बचाएगा। या किसी भी और तरह का डिजाइनर फूल स्लीव ब्लाउज चुनिये।
3. सैटिन हो या वेलवेट:
फंक्शन कोई भी हो, लेकिन अगर मौसम सर्दी का हो तब आपको सिल्क, सैटिन या वैलविट फैब्रिक को ही मौका देना चाहिए। इस फैब्रिक में बनी ड्रेस चाहे वह साड़ी हो या अनारकली यह सर्दी की ठंडक से भी आपका बचाव कर सकते हैं।
5. शूज़ या जूतियाँ:
सिण्ड्रेला के शूज़ ही नहीं आपके फुटवियर भी पार्टी की जान हो सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि ठंड में ओपन की जगह बंद शूज़ या जूतियों को प्रिफ्रेंस दें। इसके साथ ही स्किन कलर के सौक्स भी आपको ठंड से बचाने में मदद कर सकते हैं।
6. सूप / कॉफी और पानी पीजिए

गरमा-गरम गपशप के साथ धुआँ निकलती कॉफी किसी भी सूरत में सर्दी की ठंडक को आपके पास आने ही नहीं देगी। अपनी पसंद का सूप लेकर जहां आप अपनी डाइट के मेन्यू को मेंटेन कर सकती हैं वहीं आप ठंड को भी अंगूठा दिखाने में कामयाब हो सकती हैं।
ठंड में आपकी पानी पीने की ज्यादा इच्छा तो नहीं करेगी। पर थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहिए। यह भी आपको ठंड से बचाने में मदद करेगा।
आपकी कोई नटखट सहेली ठंड से बचने के लिए शराब के एक-दो ड्रिंक लगाने की सलाह दे सकती हैं। इस सलाह से बचें। रम का एक ग्लास आपको थोड़ी देर भले ही गरम कर दे, पर यह बाद में आपकी तकलीफ को और बढ़ाएगा।
7. जरा सा थिरक लीजिये
इसी बीच अगर डांस फ्लोर पर मनपसंद धुन बज रही है तो अपने पैरों को भी साथ देने से न रोकें। मस्ती में भरा डांस आपको खुशी भी देगा और साथ ही थोड़ी देर को सर्दी के मौसम को गर्मी में भी बदल सकता है।
8. झुंड में रहिए
अगर आप अकेली-अकेली खड़ी होंगी या एक-दो सहेलियों के साथ तो ठंड अधिक लगेगी। इसकी बजाय सहेलियों या रिशतेदारों के झुंड में एक साथ विवाह को एंजॉय करें। आपको ज्यादा मजा भी आएगा और ठंड भी कम लगेगी।
ओपेन में विवाह हो रहा है, तो जरूर वहाँ सिगड़ी या एलेक्ट्रिक हीटर का बंदोबस्त होगा। एक सर्कल बनाकर सिगड़ी के चारों और खड़े होकर गपशप करिए। चाय / कॉफी या सूप पीते रहिए, बातों-बातों में ठंड का आपको पता ही नहीं चलेगा।
9. अब तीन बज चुके हैं, गाड़ी में रखी शॉल मँगवा लीजिये
पूरी रात आपने अपनी साड़ी लूक से सबको अच्छे से जला-भुना लिया है। अब अपनी सहेलियों को एक और झटका दीजिये। गाड़ी में रखी शॉल को मंगवाइए और विदाई तक बचे एक-दो घंटे आराम से शॉल पहन कर बिताइए। इस बार आपकी सहेलियों की जलन बिलकुल जायज होगी!
प्रातिक्रिया दे