साड़ी का पहनावा, किसी भी महिला को राजसी परिधान पहने होने का एहसास करवाता है। लेकिन कई बार साड़ी के पहनने के बावजूद महिला स्वयं को क्वीन बनने से एक पायदान दूर पाती हैं। प्रायः ऐसा तब होता है जब साड़ी कितनी भी सुंदर ढंग से बांधी गई हो, वह चलते समय नीचे से मुड़ ही जाती है। इस स्थिति से बचने के लिए आइये आपको एक उपाय बताते हैं।
आप पहले यह स्टेप्स समझ लें, फिर आप नीचे दिये विडियो देख लेंगी, तब आपको पूरा तरीका अच्छे से समझ में आ जाएगा।
साड़ी को बांधने की शुरुआत करने के लिए साड़ी को सबसे पहले अंदर वाले किनारे से पकड़ कर उसे अपनी कमर पर लपेटना शुरू करें। इस प्रकार साड़ी को अपनी कमर पर पूरा लपटेते हुए आगे की ओर ले आयें। सावधानी के लिए साड़ी को आपने जहां से लपेटना शुरू किया है वहाँ एक पिन लगा लें जिससे साड़ी किसी भी समय पेटीकोट में से बाहर नहीं निकलेगी।
साड़ी की प्लीट्स, के लिए पहले आप अपना पल्लू जितना लंबा रखना है उसे अपने उल्टे कंधे पर लेकर सेट कर दें और वहाँ एक पिन लगा लें। इसके बाद अब आप साड़ी में प्लीट्स डालने के लिए साड़ी का ऊपर वाला बॉर्डर वाला हिस्सा अपने पेट पर सामने की ओर थोड़ा अंदर लाते हुए पकड़ा लें। अब साड़ी को सीधे हाथ से शुरू करते हुए एक-एक करके प्लीट्स डालें। सारी प्लीट्स बनाने के बाद इन्हें हाथों से एक बार एडजस्ट कर लें। अब इन प्लीट्स को सरकने से रोकने के लिए एक छोटा पिन भी इनमें लगा लें। अब इन प्लीट्स को दोनों हाथों से पकड़ कर नाभि के पास से पेटीकोट के अंदर कर लें।
अब जो पल्लू आपने कंधे पर वैसे ही रखा था, उसे मनचाहे ढंग से सेट कर लें। यहाँ आप अपनी मर्जी के हिसाब से खुला पल्ला या फिर प्लीट्स वाला पल्ला ले सकती हैं। कैजुयल लुक के लिए खुला पल्लू आपके सौन्दर्य को बढ़ा सकता है।
अब साड़ी पहनने के बाद जब आप चलना शुरू करती हैं तब वह पीछे से फॉल के साथ ऊपर की ओर मुड़ जाती है। इससे आपकी साड़ी और आपके व्यक्तित्व में कमी महसूस होने लगती है। इस समस्या को इस प्रकार से हल किया जा सकता है:
1) अपनी परेशानी को हल करने के लिए एक डबल टेप का रोल और कैंची ले लें।
2) अब इस डबल टेप को अपने पीछे नीचे की ओर साड़ी के फॉल वाले हिस्से में एक सिरे से दूसरे सिरे की लंबाई के बराबर इस डबल टेप को काट लें।
3) यह काटा हुआ डबल टेप अब अपने पेटीकोट पर इस तरह से लगाएँ कि इसका दूसरा सिरा आपकी साड़ी के साथ चिपक जाये।
इस प्रकार आपने अपने साड़ी को पीछे की ओर से डबल टेप की सहायता से पेटीकोट के किनारे के साथ चिपका दिया है। इससे आपके चलने से साड़ी का किनारा नीचे से बिलकुल नहीं उठेगा और आप बेझिझक साड़ी क्वीन का ताज पहन पहन पाएँगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…