आपकी साड़ी भले ही अधिक सुंदर न हो लेकिन अगर आपने उसे सुंदर तरीके से बांधा है तो यह यकीनन खूबसूरत दिखाई देगी। साड़ी के पल्लू से लेकर मुख्य प्लीट्स तक और कमर के आस-पास भी साड़ी एकदम सही तरीके से बांधी हुई होनी चाहिए। खासकर अगर कमर के पास वाले हिस्से में साड़ी के आस-पास थोड़ा भी झोल हो तो ये आपको आपके वजन से अधिक भारी दिखा सकती है और आपका साड़ी लूक भी खराब कर सकती है।
इस लेख में आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपनी साड़ी को कमर के पास से पर्फेक्ट फिटिंग में पहन सकती हैं।
सबसे पहले अपने ब्लाउज़ को पहन लें और जो भी आप फूटवेयर पहनना चाह रही हैं उसे भी पहन लें। अब पेटीकोट को पहनने के बाद साड़ी को पूरी तरह खोले। एक सिरे से उसे अपनी कमर पर लपेटना शुरू कर दें। ध्यान रहें पहले राउंड से ही आप साड़ी को अच्छे से लपेटे और कहीं भी किसी एक्सट्रा फ़ैब्रिक को पेटीकोट के अंदर न डालें।
इसके बाद अपने पल्लू वाले हिस्से को आगे की तरफ लेकर आए और उससे पल्लू की प्लीट्स बनाना शुरू कर दें। एक बार पल्लू की प्लीट्स बन जाए तो उसे कंधे पर रखें और किसी पिन की मदद से लगा लें। पिन हमेशा कंधे के थोड़ा पीछे ही लगाना चाहिए, जिससे आपका पल्लू सही तरीके से लग जाए।
अब बारी आती है साड़ी की मुख्य प्लीट्स बनाने की। साड़ी की प्लीट्स बनाने के लिए साड़ी के फ़ैब्रिक को इकट्ठा कर लें और उसके बाद इससे प्लीट्स बनाना शुरू कर दें। एक बार पूरी प्लीट्स बन जाए तो उसमें एक पिन लगा लें। इसके बाद नीचे से भी प्लीट्स को अच्छे से ठीक कर लें। पिन होने के कारण आप इस प्लीट्स को आसानी से नीचे से भी ठीक कर पाएँगी।
प्लीट्स ठीक होने के बाद इसे पेटीकोट के अंदर डालें और हाथों की मदद से इसे एक बार फिर एडजस्ट कर लें। अब कमर के हिस्से के पास जो फ़ैब्रिक है उसे आपको ठीक करना होगा। हाथ को प्लीट्स के अंदर से लेकर कमर के हिस्से के पास बचे हुए अतिरिक्त फ़ैब्रिक को खिचें।
इस फ़ैब्रिक को खिचते समय यह ध्यान रहें कि आपकी मुख्य प्लीट्स बीच से न निकलें, एक बार फ़ैब्रिक को खिचने के बाद उसे पेटीकोट के भीतर ही एडजस्ट कर लें। अतिरिक्त फ़ैब्रिक को गोल घुमाकर पेटीकोट के भीतर डालेंगी तो यह आसनी से चला जाएगा।
इस तरीके से आप अपनी कमर के पास से भी साड़ी को पर्फेक्ट फिटिंग में पहन सकती हैं। और यह तरीका जोर्जेट, शिफॉन और ऐसी ही सॉफ्ट मटेरियल वाले फ़ैब्रिक के संग आजम सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…