Fashion & Lifestyle

बेल्ट के संग साड़ी ड्रेप करने के विभिन्न तरीके

आज से अगर हम 10 साल पहले की बात करें तो बेल्ट और साड़ी, ये कॉम्बिनेशन को सोचने पर या पहनने पर शायद आप दूसरों के लिए हँसी का पात्र बन सकती थी। लेकिन अगर आज की बात की जाए तो यह जोड़ी आपको स्टाइलिश और क्लासी दिखाई देने के लिए एकदम पर्फेक्ट है। पहले साड़ी के संग कमरबन्ध का प्रयोग होता था, तो शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि ये बेल्ट को साड़ी के संग पेयर करने की सोच ने शायद वहाँ से अपनी प्रेरणा हासिल की है।

अब साड़ी और बेल्ट का इतिहास चाहें जो रहा हो लेकिन मुद्दे की बात तो यह है कि इस वक़्त इस जोड़ी ने धूम मचा रखी है। बड़े से बड़े डिज़ाइनर, मॉडल और फिल्मी अदाकाराओं ने इस फैशन स्टाइल को अपनाया है। तो चलिए आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे एक बेल्ट का प्रयोग कर अपनी साड़ी को विभिन्न तरीके से ड्रेप कर सकती हैं।

1. Broad Pleated Drape

यह ड्रेप अपने आप में ही बेहद कमाल है। क्योंकि इसमें ट्रेडीशनल तरीके की तरह साड़ी को एकदम टाइट फिट में न घुमाते हुए पल्लू के एक सिरे को नीचे लंबा रखा गया है। पल्लू की प्लीट्स भी आप प्लीट्स के मुक़ाबले चौड़ी है। इस तरह के पल्लू को पहनने के बाद आपको बेल्ट को अपनी कमर के पास पहनना है। इस बेल्ट के कारण आपके आगे की प्लीट्स हमेशा अपने स्थान पर ही बनी रहेगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Open Pallu Drape

यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि आपको बेल्ट के संग अगर साड़ी पहनना है तो हमेशा प्लीटेड पल्लू ही पहनना होगा। बल्कि आप इसे ओपन पल्लू स्टाइल में भी खूबसूरत तरीके से पहन सकती है। इतना ही नहीं बेल्ट स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग पारंपरिक साड़ियों के संग भी खूबसूरत दिखाई देती है। जैसे यहाँ पटोला साड़ी के संग यह सुनहरा बेल्ट कमाल लग रहा है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Front Pallu Drape

अगर आप फ्रंट पल्लू स्टाइल में साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह से अपने बेल्ट का प्रयोग कर सकती हैं। इस स्टाइल में आपके पास दो विकल्प है। पहला आप बेल्ट को अपने कमर पर बांध लें और दूसरा अपने बेल्ट को आप थोड़ा सा ऊपर जहां ब्लाउज़ खत्म होता है, वहाँ पहन सकती हैं। इस तरीके से साड़ी ड्रेपिंग करने पर न तो आपके ब्लाउज़ का डिज़ाइन छिपेगा न ही आपके नेकलेस का।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Asymmetrical Pallu Drape

इस ड्रेपिंग स्टाइल की प्रेरणा शायद बंगाली स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग से ली गई है। इस ड्रेपिंग स्टाइल को उन दुल्हनों के लिए प्रयोग किया जा सकता हैजो अपनी शादी वाले दिन ट्रेडीशनल और स्टाइलिश दोनों लूक पाना चाहती हैं। उन साड़ियों के संग ये ड्रेप शानदार दिखाई देगा जिसका पल्लू बेहद ही सुंदर कारीगरी से बनाया गया हो।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Saree With Dupatta/Shawl

रॉयल और स्टाइलिश दोनों लूक के साथ चाहिए तो साड़ी के संग दुपट्टा या शॉल आजम लीजिए। अब यह आपकी साड़ी पर निर्भर करता है कि उसके संग दुपट्टा ज्यादा बेहतर लगेगा या फिर एक शॉल। दुपट्टे का चुनाव करें या फिर शॉल का लेकिन बेल्ट को मत भूलिएगा। बेल्ट सिर्फ लूक को अच्छा बनाने के लिए नहीं बल्कि आपके दुपट्टे या शॉल को संभालने का काम भी करेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Lehnga Style Saree Drape

आप लहंगा स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग के संग भी बेल्ट का प्रयोग कर सकते हैं। यहाँ दिया मिर्जा ने अपनी ड्रेस के संग साड़ी को ड्रेप किया है। ये ड्रेस जो नीचे से घेरदार है, बिलकुल लहंगे की तरह। इस तरह आप अपने लहंगे स्टाइल साड़ी के संग बेल्ट का प्रयोग आराम से कर सकती हैं। पल्लू ड्रेपिंग के लिए प्लीट्स बना लें और पल्लू को कंधे पर पिन की मदद से लगा लें। उसके बाद आगे से पल्लू की प्लीट्स को सामने की ओर फैलाते हुए लगाएँ और उस पर बेल्ट पहन लें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Off Shoulder Pallu Drape

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Long Top And Saree With Belt

अगर आप बजट में सुपर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको ये आइडिया जरूर काम आएगा। अपनी सिम्पल साड़ी के संग अपना कोई लॉन्ग टॉप पहन लीजिए। और उसके बाद साड़ी को आम तरीके से पहनते हुए, पल्लू को एकदम किनारे पर शोल्डर के पास एडजस्ट करना है। बस आखिर में अपना ब्लैक बेल्ट उसके ऊपर पहनना है। एक प्लेन साड़ी, एक टॉप और एक काला बेल्ट, इस लूक के लिए इस्तेमाल होने वाली तीनों चीजें हमारे घर में हमेशा रहती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Dhoti style Drape With Belt

नॉर्मल ड्रेपिंग के अलावा भी धोती या महराष्ट्रियन स्टाइल में साड़ी के संग बेल्ट सुंदर दिखाई देगा। और इस बात का सबूत है यह तस्वीर। अपनी कॉटन की साड़ी को इस तरीके से पहन कर आप उस साड़ी को अलग अंदाज में प्रस्तुत कर सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Traditional Style Draping

अपनी रेशमी साड़ी को अगर आप एक नए अंदाज में पहनने के लिए उत्सुक है तो आपको इस तरह से अपनी साड़ी को सुनहरे बेल्ट के संग स्टाइल करना चाहिए। ये उन महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो अपने कमर के हिस्से को साड़ी से कवर कर रखना चाहती है। इस लूक में आपको फ्रंट से न के बराबर ही अपनी कमर का हिस्सा दिखाई देगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago