Fashion & Lifestyle

शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं के लिए साड़ी ड्रेपिंग हैक्स

साड़ी पहनने के बाद हर महिला चाहती हैं कि वह उसकी हाइट से अधिक लंबी दिखाई दें। अब हार बार आप हील पहनकर ही अपनी हाइट को लंबा नहीं दिखाना चाहेंगी। वहीं हर वक़्त हील का प्रयोग करना आपके पैरों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। लेकिन अगर आप अपनी साड़ी के पहनने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव लेकर आएंगी तो आपकी यह इच्छा आसानी से पूरी हो सकती है।

सिर्फ साड़ी के फ़ैब्रिक और प्रिंट का चुनाव करने से ही आप हाइट में लंबी नहीं दिखाई दे सकती है। साड़ी के चुनाव के बाद भी आपको इसे पहनने के तरीके में बदलाव लाना होगा। तो चलिए देखते हैं कि किस तरह आपको अपनी साड़ी को ड्रेप करना चाहिए, जिससे आप अधिक लंबी दिखाई दें।

1. Long Pallu Draping

पल्लू के पहनने के तरीके को बदल दें यह आपको अवशय ही लाभ देगा। अगर आप टाइट फिट शोल्डर से पीछे पल्लू ले रही हैं तो एक बार इस तरह आगे से थोड़ा ढीला और ज्यादा प्लीट्स वाला पल्लू लीजिए। अधिक प्लीट्स और आगे से ढीला होने के कारण यह आपके पहनावे में आड़ी रेखाओं के दृश्य को बनाता है। जिससे आपके लंबे होने का एहसास होता है। इतना ही नहीं इस तरीके से पल्लू पहनने पर आप अपने ब्लाउज़ की डिज़ाइन भी बेहतरीन तरीके से दिखा सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Long Length Blouse And Pallu

लॉन्ग लेंथ पल्लू के संग अगर आप लॉन्ग लेंथ ब्लाउज़ का प्रयोग करेंगी तो यह सोने पर सुहागा हो जाएगा। लंबे ब्लाउज़ को आप अपनी साड़ी के पल्लू से ढकने की गलती बिलकुल भी न करें। वरना आपके लंबे ब्लाउज़ पहनने का आपको कोई फायदा नहीं होगा। इस तारह के ब्लाउज़ के संग फ्रंट स्टाइल पल्लू पहन लीजिए। लेकिन ध्यान रहे कि इसकी प्लीट्स बेहद ही कम चौड़ाई में बनाए जिससे इसके प्लीट्स ज्यादा दिखाई दें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Hip Style Pleats

कमर के पास साड़ी के फ़ैब्रिक को एक जगह इकठ्ठा न होने दें। अगर वह फ़ैब्रिक ज्यादा इकट्ठा हो जाएगा तो आपका शरीर लंबा दिखाई देने के बजाए अधिक चौड़ा दिखाई देगा। इसलिए अपने कमर के पास साड़ी के फ़ैब्रिक को अच्छे से ठीक करें। यदि हर बार वहाँ पर फ़ैब्रिक इकठ्ठा हो ही जाता है तो वहाँ पर छोटी-छोटी प्लीट्स बना लें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. V Neck Blouse

वैसे तो आपको अपनी मनपसंद की नेकलाइन का ब्लाउज़ पहनने का पूरा हक़ है लेकिन अगर बात की जाए लंबे दिखाई देने की तो साड़ी को पहनते वक़्त अगर आप उसके संग वी नेकलाइन ब्लाउज़ का प्रयोग करेंगी तो यह आपके साड़ी लूक को न केवल बेहतरीन बनाएगा बल्कि आपको थोड़ा सा लंबा होने का एहसास भी कराएगा। लंबा दिखाई देने का गणित बेहद ही सरल है। आप अपने लूक में जितनी ऐसी चीजें जोड़ेंगी जो आड़ी रेखाएँ होने का भ्रम पैदा करेंगी, आप लंबी ही दिखाई देंगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Length Of Pallu

अगर आप प्लीटेड पल्लू ले रही है तो उसे आगे से ढीला कर लंबा करें, वहीं अगर आप ओपन पल्लू स्टाइल में साड़ी को ड्रेप करने का सोच रही हैं तो पल्लू की लंबाई को पीछे से ज्यादा रखें। पल्लू की लंबाई अगर पीछे से कम होगी तो यह अजीब दिखाई देगी और आपको और शॉर्ट हाइट दिखाई देगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Belt Look

ये बेल्ट लूक आपको तब काम आएगा जब आप किसी एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज़ का प्रयोग करेंगी। सिंगल रंग में साड़ी को पहनने के बाद आप इस तरह के शॉर्ट बेल्ट को प्रयोग करें। याद रखें ये बेल्ट बहुत अधिक चौड़ा और बहुत ज्यादा कारीगरी वाला न हो।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Pleats In Pallu And Front

पल्लू के ड्रेपिंग के संग आपको उसके प्लीट्स और साड़ी की मुख्य प्लीट्स पर भी ध्यान देने की जरूरत है। कई महिलाएं जल्दी-जल्दी में साड़ी पहनने के चक्कर में बेहद ही चौड़े प्लीट्स बना लेती है। ऐसा करना आपके लंबे दिखाई देने की राह में एक बहुत बड़ी बाधा बनने का काम कर सकता है। इसलिए हमेशा ध्यान रहे कि प्लीट्स की चौड़ाई बहुत ज्यादा न हो, कम हो और वह बहुत ही तरीके से बनाई गई हो। साड़ी अगर कॉटन या सिल्क है तो प्लीट्स बनाने के बाद उसे एक बार प्रेस कर लें। ऐसा करने से आपकी प्लीट्स सही तरीके से बनी हुई दिखाई देंगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago