साड़ी पहनने के बाद हर महिला चाहती हैं कि वह उसकी हाइट से अधिक लंबी दिखाई दें। अब हार बार आप हील पहनकर ही अपनी हाइट को लंबा नहीं दिखाना चाहेंगी। वहीं हर वक़्त हील का प्रयोग करना आपके पैरों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। लेकिन अगर आप अपनी साड़ी के पहनने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव लेकर आएंगी तो आपकी यह इच्छा आसानी से पूरी हो सकती है।
सिर्फ साड़ी के फ़ैब्रिक और प्रिंट का चुनाव करने से ही आप हाइट में लंबी नहीं दिखाई दे सकती है। साड़ी के चुनाव के बाद भी आपको इसे पहनने के तरीके में बदलाव लाना होगा। तो चलिए देखते हैं कि किस तरह आपको अपनी साड़ी को ड्रेप करना चाहिए, जिससे आप अधिक लंबी दिखाई दें।
पल्लू के पहनने के तरीके को बदल दें यह आपको अवशय ही लाभ देगा। अगर आप टाइट फिट शोल्डर से पीछे पल्लू ले रही हैं तो एक बार इस तरह आगे से थोड़ा ढीला और ज्यादा प्लीट्स वाला पल्लू लीजिए। अधिक प्लीट्स और आगे से ढीला होने के कारण यह आपके पहनावे में आड़ी रेखाओं के दृश्य को बनाता है। जिससे आपके लंबे होने का एहसास होता है। इतना ही नहीं इस तरीके से पल्लू पहनने पर आप अपने ब्लाउज़ की डिज़ाइन भी बेहतरीन तरीके से दिखा सकती हैं।
लॉन्ग लेंथ पल्लू के संग अगर आप लॉन्ग लेंथ ब्लाउज़ का प्रयोग करेंगी तो यह सोने पर सुहागा हो जाएगा। लंबे ब्लाउज़ को आप अपनी साड़ी के पल्लू से ढकने की गलती बिलकुल भी न करें। वरना आपके लंबे ब्लाउज़ पहनने का आपको कोई फायदा नहीं होगा। इस तारह के ब्लाउज़ के संग फ्रंट स्टाइल पल्लू पहन लीजिए। लेकिन ध्यान रहे कि इसकी प्लीट्स बेहद ही कम चौड़ाई में बनाए जिससे इसके प्लीट्स ज्यादा दिखाई दें।
कमर के पास साड़ी के फ़ैब्रिक को एक जगह इकठ्ठा न होने दें। अगर वह फ़ैब्रिक ज्यादा इकट्ठा हो जाएगा तो आपका शरीर लंबा दिखाई देने के बजाए अधिक चौड़ा दिखाई देगा। इसलिए अपने कमर के पास साड़ी के फ़ैब्रिक को अच्छे से ठीक करें। यदि हर बार वहाँ पर फ़ैब्रिक इकठ्ठा हो ही जाता है तो वहाँ पर छोटी-छोटी प्लीट्स बना लें।
वैसे तो आपको अपनी मनपसंद की नेकलाइन का ब्लाउज़ पहनने का पूरा हक़ है लेकिन अगर बात की जाए लंबे दिखाई देने की तो साड़ी को पहनते वक़्त अगर आप उसके संग वी नेकलाइन ब्लाउज़ का प्रयोग करेंगी तो यह आपके साड़ी लूक को न केवल बेहतरीन बनाएगा बल्कि आपको थोड़ा सा लंबा होने का एहसास भी कराएगा। लंबा दिखाई देने का गणित बेहद ही सरल है। आप अपने लूक में जितनी ऐसी चीजें जोड़ेंगी जो आड़ी रेखाएँ होने का भ्रम पैदा करेंगी, आप लंबी ही दिखाई देंगी।
अगर आप प्लीटेड पल्लू ले रही है तो उसे आगे से ढीला कर लंबा करें, वहीं अगर आप ओपन पल्लू स्टाइल में साड़ी को ड्रेप करने का सोच रही हैं तो पल्लू की लंबाई को पीछे से ज्यादा रखें। पल्लू की लंबाई अगर पीछे से कम होगी तो यह अजीब दिखाई देगी और आपको और शॉर्ट हाइट दिखाई देगी।
ये बेल्ट लूक आपको तब काम आएगा जब आप किसी एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज़ का प्रयोग करेंगी। सिंगल रंग में साड़ी को पहनने के बाद आप इस तरह के शॉर्ट बेल्ट को प्रयोग करें। याद रखें ये बेल्ट बहुत अधिक चौड़ा और बहुत ज्यादा कारीगरी वाला न हो।
पल्लू के ड्रेपिंग के संग आपको उसके प्लीट्स और साड़ी की मुख्य प्लीट्स पर भी ध्यान देने की जरूरत है। कई महिलाएं जल्दी-जल्दी में साड़ी पहनने के चक्कर में बेहद ही चौड़े प्लीट्स बना लेती है। ऐसा करना आपके लंबे दिखाई देने की राह में एक बहुत बड़ी बाधा बनने का काम कर सकता है। इसलिए हमेशा ध्यान रहे कि प्लीट्स की चौड़ाई बहुत ज्यादा न हो, कम हो और वह बहुत ही तरीके से बनाई गई हो। साड़ी अगर कॉटन या सिल्क है तो प्लीट्स बनाने के बाद उसे एक बार प्रेस कर लें। ऐसा करने से आपकी प्लीट्स सही तरीके से बनी हुई दिखाई देंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…