भारतीय महिलाओं की पहली पसंद होती है साड़ी। विश्व के सबसे लंबे परिधानों में साड़ी की गिनती होती है। साड़ी की खासियत ये है कि ये कभी ओल्ड फैशन नहीं हो सकती। भारत की सबसे खूबसूरत पारंपरिक पोशाक साड़ी को कभी भी और कहीं भी पहना जा सकता है। साड़ी से आप जिस तरह का लुक चाहें पा सकती हैं। इसलिए तो ना सिर्फ ज्यादा उम्र की महिलाएं, बल्कि यंग एज की लड़कियां भी कई तरह के फंक्शन में साड़ी पहनना पसंद करती हैं।
इसलिए आज हम आपके लिए साड़ी के कुछ ऐसे शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं, जो 25 से लेकर 35 वर्ष की युवतियों पर खूब जचेंगीं।
पीले रंग की हैंड ब्लॉक प्रिंट वाली ये साड़ी हर तरह की लड़कियों को पसंद आ सकती है। साड़ी के बॉर्डर पर गोटा से खूबसूरत फूल और पत्तों के डिजाइन बनाए गए हैं और साइड में गोल्डन कलर के लैस से इसे कंप्लीट किया गया है। पीले रंग की साड़ी पर पिंक और सिल्वर कलर का गोटा वर्क इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
खूबसूरत फूलों के प्रिंट वाली ये सफेद साड़ी किसी भी लड़की का दिल चुरा सकती है। पूरे सफेद रंग की साड़ी पर गुलाबी रंग के बड़े-बड़े फूल व हरे रंग के पत्तों के प्रिंट किए गए है। तो वहीं इसका मैचिंग ब्लाउज इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम करता है। इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी आपको हर किसी की नजरों में ला देगा।
अगर आपको साड़ी पहनने में परेशानी होती है या फिर साड़ी को संभालने में दिक्कत आती है, तो ये साड़ी आपके काफी काम आ सकती है। क्योंकि इसे पहले से ही साड़ी के डिजाइन में सिलाई कर दिया गया है, जिसकी वजह से इसे पहनने में और इसे संभालने में भी दिक्कत नहीं होती। लाल रंग की इस खूबसूरत जॉर्जेट लहंगा साड़ी पर सिल्वर कलर का छोटा-छोटा वर्क किया गया है। इसके ब्लाउज के साथ मैच करता हुआ प्यारा सा बेल्ट भी दिया गया है, जो आपके साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने का काम करेगा।
काले रंग की ये हाफ सेक्विन साड़ी बेहद खूबसूरत है। आधे साड़ी को प्लेन रखा गया है, तो आधे साड़ी पर सितारों से खूबसूरत वर्क किया गया है। साड़ी के पूरे बॉर्डर पर सितारों वाला वर्क है। ब्लाउज के नेक को V शेप का बनाया गया है तो उसके बाजू को भी काफी स्टाइलिश लुक दिया गया है। इस साड़ी को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी। वैसे भी आपके साड़ियों के कलेक्शन में एक ब्लैक साड़ी तो अवश्य होनी चाहिए। इसे आप कभी भी और कहीं भी पहन सकती हैं। हमेशा ये आपको स्टाइलिश लुक ही देगी।
एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली इस धोती साड़ी पर तो किसी भी लड़की का दिल आ सकता है। ब्लू रंग की इस साड़ी के बीच-बीच में सितारों को लगाया गया है, तो इसके किनारे में रंग-बिरंगे धागों के मिश्रण से खूबसूरत लटकन बनाकर लगाए गए हैं। इसके अलावा किनारों के लटकन से मैच करता हुआ साड़ी का ब्लाउज बेमिसाल लगता है। ब्लाउज पर काफी खूबसूरत वर्क किया गया है। कुल मिलाकर कहें तो इस साड़ी को पहनने वाली कोई भी लड़की आत्मविश्वास से भर उठेगी और लोग उसे देखते रह जाएंगे।
पूरे सफेद साड़ी पर गुलाबी रंग का सेक्विन वर्क काफी मनमोहक लगता है। साड़ी के साथ प्लेन गुलाबी रंग का डिजाइनर ब्लाउज सोने पर सुहागे का काम कर रहा है। इस साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहनकर आपकी खूबसूरती में चार नहीं, बल्कि अनेकों चांद लग जाएंगे। ये साड़ी आपको इतना स्टाइलिश लुक देगा कि लोग बिना आपकी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे।
आधे ब्लू और आधे में एकदम हल्के हरे रंग को मैच किया गया है। इस साड़ी के आकर्षण का केंद्र इसके बॉर्डर का पारस वर्क है, जो आपको कूल लुक देने का काम करेगा। बॉर्डर पर गुलाब के बड़े-बड़े फूल बनाए गए हैं। इसके साथ सेक्विन वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगता है। इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आपकी खूबसूरती निखर उठेगी।
ऑर्गेंजा सिल्क की इस साड़ी को देखकर आपके मुंह से एक ही शब्द निकल सकता है, और वो है ‘वॉव’। लैवेंडर रंग की इस साड़ी का बॉर्डर अलग-अलग डिजाइन से काफी चौड़ा बनाया गया है। इसका बॉर्डर बहुत ही ज्यादा आकर्षक है। साड़ी के लंबाई की बात करें तो इसकी लंबाई 5.5 मीटर है, जो एकदम परफेक्ट है।
किसी खास तरह की पार्टी को अटेंड करना हो, तो ये साड़ी आपको काफी रॉयल लुक देगी। गहरे हरे रंग की इस साड़ी को रेशम, जरी, सेक्विन और पैच वर्क से सजाया गया है। इस साड़ी के सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र इसका ब्लाउज है, जिसे लाइट ऑलिव ग्रीन का रखा गया है. इसका ब्लाउज प्लेन है, जबकि ब्लाउज के साथ जो जैकेट दिया गया है, उस पर काफी हैवी वर्क किया गया है।
हल्के हरे रंग के नेट की ये साड़ी बेहद खूबसूरत है। साड़ी के पूरे आंचल और बॉर्डर पर उसी रंग से काफी आकर्षक वर्क किया गया है। इसके अलावा पूरे बॉर्डर में बीच-बीच में सफेद रंग के सितारों को सजाया गया है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज भी है।
मैजेंटा पिंक कलर की ये साडी आपको स्पेशल एहसास कराएगी । पूरे साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क कमाल का खूबसूरत लग रहा है। साड़ी के साथ मैचिंग प्लेन सिल्क ब्लाउज इसे कंप्लीट लुक देने का काम कर रहा है। इस साड़ी को आप किसी भी तरह के पार्टी, फंक्शन, त्योहार इत्यादि के मौके पर पहन सकती हैं।
चेती नीले रंग की ये साड़ी किसी वेडिंग सेरेमनी टाइप की पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। पूरे साड़ी का खूबसूरत डिजाइन वाला बॉर्डर इसके आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है। साड़ी में नीचे की ओर काफी चौड़ा बॉर्डर बनाया गया है, जबकि ऊपर में पतला सा बॉर्डर बनाया गया है। इसका वर्क इस तरह से डिजाइन किया गया है, मानो साड़ी के पूरे बॉर्डर पर खूबसूरत फूलों का बेल बना हो।
लाइट पिंक कलर की इस सिल्क साड़ी पर सितारों को लगाया गया है, जो इसे हैवी लुक देने का काम कर रहा है। साड़ी के साथ वी शेप वाला डिजाइनर ब्लाउज काफी खूबसूरत है। ब्लाउज पर सफेद और काले रंग के सितारों से वर्क किया गया है, जो इस साड़ी को काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। इस साड़ी और ब्लाउज के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप किसी पार्टी की जान बन सकती हैं।
लाल रंग की इस पूरे साड़ी पर बीच-बीच में एक-एक सितारा लगया गया है और इसके बॉर्डर को भी काफी पतला रखा गया है। लेकिन साड़ी के बॉर्डर का डिजाइन इसे बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है। इसके ब्लाउज पर गोल्डन कलर का चौकोर डिजाइन और ब्लाउज के बाजू का हैवी बॉर्डर पूरे साड़ी को परफेक्ट बना रहा है। इस साड़ी को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।
बटरस्कॉच पीले रंग की इस प्लेन साड़ी के बॉर्डर में एम्ब्रॉयडरी वर्क का होना, इसे कमाल का खूबसूरत बना रहा है। इसके बॉर्डर पर सितारे और मोतियों को काफी खूबसूरती से सजाया गया है। साड़ी के बीच में भी कहीं-कहीं छोटा-छोटा एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…