आपने शादियां तो काफी अटेंड की होंगी, लेकिन अगर बात बेस्ट फ्रेंड की शादी की हो तो इसे सोचकर ही दिल में एक्साइटमेंट जाग उठता है। बेस्ट फ्रेंड की शादी जीवन के सबसे अनमोल पलों में से एक है।
हर लड़की की ये ख्वाहिश होती है कि वह अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी के सबसे खास पलों को आजीवन सहेजकर रखें। इसीलिए शादी की बात आते ही हम अपने लिए एक लंबी लिस्ट तैयार करने लग जाते हैं, जिसमें शादी के दौरान कैसा हेयर स्टाइल रखें? कैसी ड्रेस पहने? किस तरह का फुटवियर इस्तेमाल करें? किन गानो पर डांस करें? आदि-आदि।
इन सभी चीजों में महत्वपूर्ण है कि आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी के दौरान क्या पहनेंगी? अगर आप भी शादी के दौरान आउटफिट को लेकर दुविधा में हैं, तो हम आपको खूबसूरत साड़ियों की कुछ झलक दिखा सकते हैं जिनमें से आप किसी एक का चयन अपने लिए कर सकती हैं।
इस डार्क ग्रीन साड़ी को पहनने के बाद यकीनन सभी की निगाहें आपकी ओर खींची चली आएंगी। इस साड़ी को जॉर्जेट फैब्रिक से बनाया गया है। साथ ही इसके बॉर्डर में रफल वर्क किया गया है। इस साड़ी के आपको एक पारदर्शी शिमरी वर्क वाला ब्लाउज भी दिया जाएगा जिसमें काफी खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है।
पेस्टल ग्रीन कलर के लहंगे से लेकर साड़ियां आजकल खूब ट्रेंड में हैं। आप भी इस पेस्टल ग्रीन साड़ी को अपना बना सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर में खूबसूरत फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई है। इस साड़ी का फैब्रिक पारदर्शी है, वहीं यह पहनने में काफी लाइट वेट है जिसे पहनकर आप काफी खूबसूरत दिखने वाली हैं।
इस साड़ी को आप प्री-वेडिंग फंक्शन में पहन कर जा सकती हैं। इस पिंक ओंब्रे साड़ी को जॉर्जेट फैब्रिक से बनाया गया है। वहीं इसमें वेलवेट से डिटेलिंग की गई है। इसके साथ आपको एक एंब्रायडर्ड ब्लाउज पीस भी मिलेगा, जिसमें डायमंड डिटेलिंग का खूबसूरत नमूना पेश किया गया है। आप इसे स्टेटमेंट ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ पेयर करके अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
क्रीम कलर की यह एक बेहद ही खूबसूरत डिजाइनर साड़ी है, जिसे पहनने के बाद आपको मॉडर्न लुक हासिल होगा। इस जॉर्जेट साड़ी में हर जगह सिक्विन वर्क किया गया है। इसके साथ आपको मैचिंग ब्लाउज भी दिया जाएगा। इस साड़ी को आप अपने सखी की शादी वाले दिन पहन सकती हैं। इसका यह शाइनी लुक देखने में बहुत ही शानदार है।
अपनी दोस्त की वेडिंग के दौरान स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आप इस प्री-ड्रेप्ड साड़ी सेट को अपना बना सकती हैं। यह पहनने में काफी ज्यादा कंफर्टेबल है तथा इसे बार-बार संभालने की भी जरूरत नहीं है। इस साड़ी में रफल पल्लू और फ्लेयर्ड बॉटम दिया गया है। इसके साथ आपको काफी खूबसूरत एंब्रायडर्ड ब्लाउज पीस मिलेगा जिसमें सिक्विन और मोतियों का काम किया गया है। साड़ी को जॉर्जेट फैब्रिक से बनाया गया है।
साड़ी को जाने माने फैशन डिज़ाइनर ब्रांड ऋतु कुमार द्वारा डिजाइन किया गया है। इसे आप अपनी दोस्त की हल्दी के दौरान पहन सकती हैं। पूरी साड़ी में एंब्रॉयडरी की गई है। साड़ी के साथ आपको एक अन्स्टीच्ड ब्लाउज पीस भी मिलेगा, जिससे आप मनचाहा डिजाइन बनवा सकती हैं। इस साड़ी के साथ एक क्लच और लॉग ड्रॉप इयररिंग्स पहनने पर आपका लुक काफी ज्यादा ब्यूटीफुल लगेगा।
यह साड़ी प्लेन होने के साथ ही काफी फैंसी लुक देती है। साड़ी के साथ आपको एक ब्रोच भी दिया जाएगा, जिसके साथ आप साड़ी को अटैच कर सकती हैं। साथ ही इसके साथ एक डिजाइनर ब्लाउज भी पेयर किया गया है। इस बलाउज में फ्लोरल डिजाइंस बनाए गए हैं। यह काफी लाइटवेट है और इसे पहनकर आप काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगी।
दोस्त की शादी के दौरान अगर आप मॉडर्न और ट्रेंडी रखना चाहती, हैं तो यह साड़ी आपके लिए ब्रेस्ट है। इस साड़ी को जॉर्जेट फैब्रिक से बनाया गया है। इसके साथ आपको एक जैकेट भी दिया जाएगा जिसमें सिक्विन वर्क किया गया है। इस जैकेट के संग इनर भी दिया गया है तथा इसे बंद करने के लिए बेल्ट और टैस्सल्स का इस्तेमाल किया गया है। इसे पहनने के बाद आप काफी फैशनेबल नजर आएंगी।
यह बेबी ब्लू ऑर्गेनजा साड़ी को आप पार्टी फंक्शन या फिर वेडिंग पार्टी के दौरान पहन सकती हैं। इस साड़ी की लेंथ 5.5 मीटर है तथा इसका ब्लाउज पीस सॉफ्ट सिल्क में बनाया गया है। इसमें सिल्वर धागों से खूबसूरत कारीगरी और डोरी वर्क पेश किया गया है।
अगर आप दोस्त की शादी के लिए किसी यूनिक और स्पेशल आउट फीट की तलाश में है, तो आप इस धोती स्टाइल साड़ी को पहन सकती हैं। इस पीच पिंक साड़ी को तपेटा सिल्क से बनाया गया है, वहीं इसके बॉर्डर में काफी खूबसूरती से एंब्रॉयडरी व सिक्विन वर्क किया गया है।
सिक्विन वर्क की साड़ियां तो विशेषकर खास अवसरों के लिए ही बनी हैं। यही वजह है कि ज्यादातर शादी विवाह के दौरान आपको हर कोई सिक्विन वर्क की हुई ड्रेसेज, लहंगे और साड़ियों में नजर आता है। अगर आपको भी सिक्विन वर्क के कपड़े पहनना पसंद है तो आप इस मिंट ग्रीन साड़ी को अपना बना सकती हैं।
यह हेवी वर्क वाली काफी फैशनेबल साड़ी है। इसका फैब्रिक जॉर्जेट है। साथ ही इस पर गोटा पट्टी एंब्रॉयडरी पेश की गई है। इसमें आपको काफी चौड़ा बॉर्डर और फ्लोरल डिजाइन मिलेंगे, जो कि आप के लुक को आकर्षक बनाने के लिए तैयार हैं। इस साड़ी की लेंथ 5.5 मीटर है। साथ ही इसके साथ आपको 0.80 मीटर का ब्लाउज पीस मिलेगा।
सिक्विन साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता। इस ब्लू ओम्ब्रे साड़ी को पहनने के बाद आपका लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आएगा। इस साड़ी में हर जगह सिक्विन वर्क किया गया है। वहीं इसमें दाग ब्लू और लाइट ब्लू का खूबसूरत संगम पेश किया गया है साड़ी के चमक को बरकरार रखने के लिए आपको इसे ड्राईक्लीनिंग में करवाना पड़ेगा आप चाहे तो साड़ी के साथ बेल्ट पहनकर इससे ट्रेंडी लुक दे सकती हैं।
येलो कलर की जापान सैटिन सिल्क साड़ी में जानवी कपूर काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी उनकी तरह ही इस लूक को हासिल कर सकती हैं।इस साड़ी के ब्लाउज और इसके बॉर्डर में जरी वर्क किया गया है जो इसे काफी खास बना रहा है। आप इसे अपने दोस्त की शादी के दौरान किए जाने वाले फंक्शन पहन सकती हैं।
दोस्त की वेडिंग के दौरान अगर आप ट्रेडिशनल लुक हासिल करना चाहते हैं, तो यह आर्ट सिल्क फैब्रिक से बनी साड़ी को पहन सकती हैं। जिसमें काफी पारंपरिक डिजाइन बनाए गए हैं। साड़ी के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी को मैच कर अपना लुक काफी आकर्षक बना सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…