भारत की सभ्यता में साड़ी का चलन उतना ही पुराना है जितनी पुरानी यहाँ की सभ्यता व संस्कृति मानी जाती है। विश्व में यही एक परिधान है जिसे पहन कर किसी भी रंग, रूप और आकार की नारी आकर्षक दिखाई दे सकती है। जो युवतियाँ लंबी, छरहरे शरीर की स्वामिनी होती हैं, उन्हें तो कोई प्रयत्न करने की जरूरत नहीं होती है।
यदि आप प्लस साइज़ की हैं, तब भी आप स्लिम दिखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो निश्चय ही साड़ी में आकर्षक दिख सकतीं हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे:
आपको स्लिम दिखने के लिए साड़ी का फेब्रिक इस प्रकार का चयन करें, जो आपके शरीर से चिपक कर पतला दिखाये। इसके लिए जोर्जेट, शिफॉन और क्रेप कपड़े की साड़ी हर प्रकार से उपयुक्त रहेगी। भूल कर भी सूती, भारी सिल्क या टिश्यू की साड़ी का चयन न करें।
स्लिम दिखने के लिए अपनी साड़ी का प्रिंट वो चुनें जो छोटे आकार का हो। बड़े प्रिंट वाली साड़ी आपके शरीर को अधिक फ़ैली और भारी दिखा सकती है। छोटे फूल या कोई भी छोटे डिजाइन की साड़ी ही आपकी यह इच्छा पूरी कर सकती है।
बॉर्डर चाहे किसी भौगोलिक क्षेत्र का हो या साड़ी का हो, हमेशा महत्वपूर्ण होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको अपने लिए छोटे बॉर्डर वाली साड़ी का चयन करना होगा। बड़े बॉर्डर वाली साड़ी में आपका शरीर छोटा और मोटा दिखाई दे सकता है।
वैसे तो भारतीय युवतियों पर हर रंग का कपड़ा अच्छा लगता है। लेकिन आपको पतला दिखने के लिए जब साड़ी चुननी हो तब गहरे रंग की साड़ी ही चुनें। इससे आपका शरीर भी पतला और स्लिम दिखाई देगा व रंग भी निखर कर आयेगा।
शायद आप मेरी बात पर हँसेंगी। लेकिन सच यही है। अगर आप साड़ी पहनते समय साड़ी में प्लीट्स अधिक लेती हैं तब आप स्लिम नहीं दिख सकेंगी। साड़ी में अधिक प्लीट्स लेने से शरीर का आकार भरा-भरा दिखाई दे सकता है। इसलिए साड़ी पहनते समय कम प्लीट्स लेंगी तब निश्चय ही आप स्लिम व पतली दिखाई देंगी।
अगर साड़ी बांधते समय थोड़ी ढीली दिखाई देती है तब निश्चय ही आपके स्लिम दिखने के इरादे पर पानी फिर सकता है। इसलिए साड़ी बांधते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको साड़ी शरीर के साथ टाइट करते हुए बांधनी है।
साड़ी का ब्लाउज़ भी आपके शरीर के आकार को प्रभावित करता है। इसलिए यदि आप यह चाहतीं हैं कि आपका शरीर साड़ी में पतला व स्लिम दिखाई दे तब आपको लंबी बाँहों वाले ब्लाउज़ का चयन करना चाहिए। इससे आपके बाँहों पर चढ़ा फालतू माँस नहीं दिखाई देगा और आप सरलता से स्लिम दिखाई दे सकतीं हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…