शॉपिंग करने वालों के लिए आज उत्तम अवसर है। भारत की दोनों प्रमुख शॉपिंग साइट – फ्लिपकार्ट और एमेज़ोन पर आज से शुरू हुई है स्वतंत्र दिवस 2019 की सेल। जहां एमेज़ोन ने अपनी सेल को नाम दिया है ‘फ़्रीडम सेल’, वहीं फ्लिपकार्ट इसे ‘नेशनल शॉपिंग डेस’ के नाम से पुकार रहा है। दोनों में ही एक से एक आकर्षक ऑफर हैं। पर हमने अपना ध्यान केवल साड़ियों पर केन्द्रित कर आपके लिए ढूंढ कर निकाले हैं यह एक दर्जन वैल्यू डील्स।
अस्वीकरण (Affiliate Disclaimer): जब आप नीचे दिये किसी लिंक पर क्लिक कर कोई सामान खरीदेंगे, तब हमें कमिसन प्राप्त होगा।
ब्लेक और रेड का कोम्बिनेसन भी एक सदाबहार कोम्बिनेसन है। क्रेप की इस साड़ी के रंगों का संयोजन तो आकर्षक है ही, इसकी सुंदरता और बढ़ा रहा है इस के बार्डर पर बनाया गया रफल डिजाइन। साड़ी के साथ आपको मेचिंग ब्लाउज पीस भी मिलेगा।
हाँ, अब बात करते हैं डिस्काउंट की। तो इस मामले में कोई कंजूसी नहीं की गई है। सेल के दौरान (8 अगस्त से 10 अगस्त) यह साड़ी आपको पूरे 73% की छूट पर मिलेगी। है न डिजाइन और डिस्काउंट का जबर्दस्त कॉम्बो!
जॉर्जट की इस साड़ी के बार्डर पर सुंदर मिर्रर वर्क है। ब्लाउज पर भी काँच का मेचिंग काम है। साड़ी का गुलाबी रंग आँखों को सुकून देने वाला है। और वैसा ही सुकुन आपके पॉकेट को मिलेगा, जब आप ध्यान देंगे नीचे दिये डिस्काउंट पर।
अगर आपको सॉलिड, प्लेन साड़ियाँ पसंद है, तो नेवी ब्लू रंग की यह साड़ी आपको अवश्य ही समझ में आई होगी। साड़ी के साथ ही आएगा नेवी ब्लू रंग का एक ब्लाउज पीस भी।
मलमल की यह हाफ एंड हाफ साड़ी पार्टी वियर के लिए लें। साड़ी भी दमकेगी, और आप भी। ब्लाउज डुपिओन (एक तरह का रेशम) का है।
सुंदर भारतीय पारंपरिक डिजाइन वाली यह साड़ी आप डेली वियर या केसुवल वियर के लिए चुन सकती हैं। धार्मिक अवसर, जैसे कि व्रत-कथा पर पहनने के लिए भी यह एक उत्तम चॉइस रहेगी।
यह दमकती हुई चँदेरी साड़ी मुझे एक झटके में ही पसंद आ गयी। यह साड़ी सत्यनारायण व्रत कथा और ऐसे अन्य कई मौकों पर पहनने के लिए उपयुक्त रहेगी। सेम डिजाइन में यह साड़ी और भी ढेर सारे कलर कोम्बिनेसन में उपलब्ध है। बाकी के रंग देखने के लिए नीचे लाल रंग में दिये शॉपिंग लिंक पर क्लिक करें।
मुझे यकीन है कि यह कलमकारी साड़ी आपको भी उतनी ही पसंद आई होगी, जितनी कि मुझे। साड़ी का प्रिंट है ही इतना मन मोह लेने वाला। फिर जब मैंनें देखा कि आज सेल में यह दो हजार की साड़ी केवल चार सौ में मिल रही है, मैं तो खुशी के मारे कूद ही पड़ी!
साड़ियों में यह मेरे पसंदीदा स्टाइल में से एक है। जिसमें साड़ी प्लेन होती है, पर बार्डर डिजाइनर। गहरे गुलाबी रंग की यह साड़ी भी इसीलिए मुझे खूब पसंद आई।
यह साड़ी इस समय 674 में मिल रही है, पर यह कीमत थोड़ी ही देर में बढ़ जाएगी। इसलिए अगर आपको पसंद आई है, तो फटाफट ऑर्डर कर दीजिये।
बांधनी प्रिंट वाली यह साड़ी लगभग हर रूप-रंग की युवती पर खिलेगी। अगर आप यह साड़ी चुनती हैं, तो अपनी राय हमसे अवश्य साझा करिएगा।
बांधनी प्रिंट में जरा हटकर एक नया सा डिजाइन। साथ में मेचिंग ब्लाउज भी। शिफ्फोन की यह साड़ी आप केसुवल वियर और डेली वियर, दोनों के लिए चुन सकती हैं।
केवल तीन सौ रुपये में यह भी एक बहुत ही आकर्षक ऑफर है। सेम डिजाइन दो और रंगों में भी उपलब्ध है। हर साड़ी के साथ आपको उसी रंग और डिजाइन का मेचिंग ब्लाउज पीस भी संगलग्न मिलेगा।
यह बांधनी साड़ी तो मुझे इतनी खूबसूरत लगी कि इसे तो मैं बगैर सेल के भी खरीद लेती। पर जब इतना आकर्षक डिस्काउंट भी मिल रहा है, तो बस मुझे सोचने में और टाइम नहीं लगा। आज की सभी साड़ियों में बेशक यह साड़ी मुझे सबसे आकर्षक लगी। आपको कौनसी साड़ी सबसे ज्यादा पसंद आई?
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…