चैन की नींद सोना किसे नहीं भाता? यदि मीठी मीठी नींद के साथ मीठे मीठे स्वप्न आ जाये तो सोने पर सुहागा जैसी स्थिति हो जाती है। कहा जाता है, कि हम जो भी सपने देखते हैं, वो दरअसल हमारे पूरे दिन के क्रियाकलापों का भी सारांश होता है।
यह एक गहन चर्चा का विषय है, कि हमारे सपने हमारी आने वाली ज़िंदगी के घटनाक्रम से किस तरह जुड़ी है। इस तरह से देखा जाए, तो स्वप्न विज्ञान का ही एक हिस्सा है। आइए जानने की कोशिश करते हैं, सपने में दिखने वाली विभिन्न चीजों के विषय में एवं समझने की कोशिश करते हैं उनसे जुड़े संकेतों को।
कहा जाता है, कि स्वप्न शस्त्र में हमारे सपनों से जुड़े संकेतों के विषय में बताया गया है। इसके अनुसार, यदि आप अपने सपने में चींटी या चींटियों का झुंड देखते हैं, तो इसका मतलब है, कि आप अपने व्यक्तिगत जीवन में बहुत परेशान हैं। कोई न कोई बात अवश्य है, जो आपको मानसिक रूप से परेशान कर रही है।
अगर आपको चींटियों का झुंड आपस में भिड़ता दिखाई दे, तो समझ लीजिये कि आप अपने आप में ही द्वंद से जूझ रहे हैं, ठीक वैसे, जैसे हमारा दिमाग अलग अलग तरह के ख्यालातों के आपस में टकराने से जूझता है। मगर आपको चींटियों का पहाड़ दिखे तो जान लीजिये, कि आप अपने घर परिवार में बहुत ही खुश हैं।
अगर आपको सपने में भालू दिखे तो जान लीजिये, कि आपको अपनी असल जिंदगी में संघर्ष करने की ज़रूरत है। यदि आपको प्रेमियों का जोड़ा सपने में दिख जाता है, या फिर कोई कन्या या पुरुष मेले में घूमता दिखाई दे, तो समझ लें कि बहुत ही जल्द आपकी शादी होने वाली है।
सपने में कोई कन्या खुद को आभूषणों से सजाती दिखे तो इसका अर्थ है कि आपकी शादी होने अभी बस थोड़ा ही समय है। यदि आभूषण केवल देखने को भी मिल जाएँ तो ये भी एक शुभ संकेत के रूप में समझा जाना चाहिए।
बिल्लों को लेकर लोग बहुत ही शंकित रहते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में बिल्ली दिख जाये तो आपको थोड़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। इसका मतलब है कि आपके प्रेम सम्बन्धों में दरार पड़ने वाली है।
यदि आपको सपने में छिपकली दिखाई दे तो ये अशुभ माना जाता है। यदि छिपकली आपके आसपास रेंगती दिखाई दे, तो ये और भी बड़ा अपशकुन हैं। यदि छिपकली आपसे दूर भागती दिखाई दे तो इसे शुभ संकेत माना जाना चाहिए।
बहुत से लोग अपनी या अपने किसी परिजन की मौत सपने में देख कर बहुत ही ज़्यादा घबरा जाते हैं और परेशान रहते हैं। परंतु, हमे ज़रा भी घबराने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार जिसकी मौत सपने में देखी जाती है, उसकी उम्र में इजाफ़ा होता है।
Sapne me gandi guffa me 2 chhipkali dikhi me bhi ander thaa
Ab kaya karu