Fashion & Lifestyle

सपना चौधरी की कुर्ती ढीली, आँख ज़हरीली – सपना ने अपने कुर्ती लूक्स से सबको दीवाना बना रखा है।

“तेरी आंख्या का यो काजल, मन करे सा गोरी घायल, तेरी आंख्या का यो काजल, मन करे सा गोरी घायल, तू सहज-सहज पाऊँ धरले, मेरा दिल धड़कावे पायल। ओ मने पल-पल, पल-पल याद तेरी तड़पावे से, तेरा रूप जिगर में रह के आग लगावे से।”

सपना चौधरी को गुलाबी सलवार और नीली कुर्ते पहन इस गाने पर थिरकते हुए यूट्यूब पर 39 करोड़ लोग अब तक देख चुके हैं। शोहरत की सीढ़ियाँ चढ़ने के बाद भी सपना ने अपने जड़ो को नहीं भूला है। उनके दिल में आज भी हिन्दुस्तानी परंपरा का स्थान सर्वोच्च है।

चलिये देखते हैं कुर्ती में सपना चौधरी की कुछ तस्वीरें।

1. Sapna In Punjabi Style Kurti With Patiyala । पंजाबी पटियाला सूट पहने दिखीं सपना। 

देसी लुक, बिंदास अंदाज़ और खरी बोली के लिए सपना चौधरी ने बिग बॉस के शो में खूब वाह-वाही बटोरी थी। मैं खुद भी उस शो को देखती थी। उसी शो में उन्हे कई बार अपने इसी सॉन्ग पर थिरकते भी देखा गया था। एक बार तो वह हीना खान के साथ भी इस गाने पर नाची थीं।

बिग बॉस के पहले सपना उत्तर भारत में बहुत प्रसिद्ध थीं,  पर देश भर में बिग बॉस के बाद ही उन्हे जाना गया। समय के साथ सपना चौधरी के कपड़े पहनने का भी अंदाज़ निखरता चला गया। सपना को अक्सर शॉर्ट कुर्ती विथ पटियाला में देखा गया है। इंडियन ड्रेस में भी कोई इतना स्टाइलिश दिख सकता है – इस बात को देख बहुत लोग हकके-बक्के रह जाते हैं।

 

2. Sharara-Sharara, Sapna In Sharara! । शरारा में दिखीं सपना 

प्यारी सी, सिंपल सी इस लुक में सपना कैसे गुलाब के फूल की भांति खिल रही हैं।

 

3. Hot As Hell On Stage । स्टेज पर आग सी सुलगती सपना 

यह छवि सपना के एक स्टेज परफॉर्मेंस की है। गौर करने वाली यह बात भी है कि इतना प्रसिद्ध होने के बावजूद, सपना आज भी कुर्ती सलवार पहन कर नृत्य करती हैं। और क्या खूब नृत्य करती हैं! मुझे तो उनका मस्तमौला, बेबाक अंदाज़ बहुत पसंद है।

 

4. Day look Goals Be Like । दिन का लुक ऐसा हो!

कुर्ती स्टाइल ड्रेस पर हमनें कई लेख लिखे हैं। क्या आपको अभी भी लगता है कि कुर्ती पहन कर आप मॉडर्न नहीं दिख सकती है? अगर सपना चौधरी दिख सकती है तो आप क्यों नहीं?

 

5. Cigarette Pants In,  Cigarette Out । अब सिगरेट पैंट का ज़माना है, सिगरेट का नहीं। 

कुर्ती विथ सिगरेट पैंट के चलन को कई बड़े-बड़े सितारे फॉलो करते नज़र आ रहे हैं। उनमें से सपना चौधरी भी एक हैं।

 

6. Setting Trend In Skirt And Kurti । स्कर्ट में लहराती-बलखाती सपना 

हाय! इस लुक में सपना चौधरी बिलकुल कहर ढा रही हैं। लगता है कुर्ती विथ स्कर्ट का स्टाइल इन्होंने ही वाइरल किया है।

 

7. Anarkali Gown Is Sapna’s Hot Favourite । सपना चौधरी की सबसे हॉट पसंद 

सपना चौधरी तेरी कुर्ती ढीली और आँख ज़हरीली।

यूं तो मुझे इंडियन ड्रेस कई सितारों पर अच्छा लगता है। पर जब सपना चौधरी अनारकाली स्टाइल गाउन में दिखती हैं, तो मेरा दिल थोड़े ज़ोर से धड़कने लगता है।

वेस्टर्न वियर से कम नहीं इंडियन वियर- इस कथन की जीती-जागती मिसाल है यह कलाकार।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago