जिन लोगों का रंग साफ होता है वो कैसा भी मेकअप करें, उन पर जच ही जाता है लेकिन जिनका रंग सांवला होता है उन्हें अपने स्किन टोन के हिसाब से मेकअप करने में अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सांवली त्वचा वाले लोगों के लिए आज हम कुछ ऐसे आसान टिप्स लेकर आएं हैं जिन्हें आजमाकर आप भी मिस ब्यूटिफुल और मिस्टर हैंडसम बन सकते हैं।
त्वचा पर लगाएं मॉइस्चराइजर
मेकअप का पहला स्टेप होता है स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करना। ऐसा करने के बाद अगर आप स्किन पर फाउंडेशन लगाते हैं तो आपकी त्वचा में निखार आ जाएगा। इसलिए अगर आपकी स्किन सांवली है तो आपको फाउंडेशन से पहले मॉइस्चराइजर जरूर लगाना चाहिए। अगर आपके फाउंडेशन में पहले से ही मॉइस्चराइजर मिला हुआ है तो फिर इसे अलग से लगाने की जरूरत नहीं है।
लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें
जिनका रंग गेहुंआ है यानी त्वचा सांवली है उन्हें हमेशा लिक्विड फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करना चाहिए। लिक्विड फाउंडेशन त्वचा पर पूरी तरह से बराबर फैलता है जबकि दूसरे फाउंडेशन डार्क स्किन पर धब्बे जैसे नजर आते हैं।
फाउंडेशन का सही शेड चुने
मेकअप में सबसे ज्यादा जरूरी फाउंडेशन ही होता है। ऐसे में सांवले लोगों को अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही फाउंडेशन खरीदना चाहिए ताकि त्वचा पर नेचुरल लुक आ सके। अगर लाइट शेड का फाउंडेशन लगाएंगे तो आपका सांवलापन और ज्यादा हाईलाइट हो जाएगा। इसलिए हमेशा अपनी स्किन टोन से मिलता जुलता या फिर 1-2 शेड डार्क फाउंडेशन ही लगाएं। सांवली त्वचा के लिए यलो या रिच गोल्डन टोन वाला फाउंडेशन बेस्ट होता है। अपने रंग के मुताबिक फाउंडेशन लगाने से त्वचा में निखार आता है।
फेस पाउडर लगाएं
फाउंडेशन लग जाने के बाद फेस पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा का स्किन टोन बिल्कुल एक जैसा नजर आता है और ये काफी खूबसूरत भी लगता है।
गालों पर ब्लशर लगाएं- आमतौर पर सांवली त्वचा के लोगों को ब्लशर के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी जाती है जो सही नहीं है। अगर आप अपने गालों पर हल्के मात्रा में ब्लशर का उपयोग करेंगे तो इससे आपके चेहरे पर फ्रेश लुक आएगा। ऐसा लगेगा कि ये आपका नेचुरल लुक है।
आई मेकअप करें
सांवली त्वचा के लोग जब भी आई मेकअप करें तो हल्का वाला आई शैडो का इस्तेमाल करें। सांवले रंग पर हल्का आई शैडो ही दिखने में अच्छा लगता है। इसके लिए आप वॉर्म ब्राउन, चॉकलेट, सिल्वर ब्रॉन्ज या फिर ग्रीन शेड आई शैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद उसपर मस्कारा लगाएं जिससे आपकी आंखे बहुत खूबसूरत और उभरी हुई नजर आएंगी।
आंखों को आकर्षक बनाएगा काजल-
सांवली त्वचा की महिलाओं को अपनी आंखों में काजल जरूर लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपकी आंखे काफी आकर्षक नजर आएंगी। दरअसल हल्के रंग के लोगों पर काजल जितना नहीं जचता उससे कहीं ज्यादा सांवली त्वचा के लोगों पर जचता है।
डार्क लिपस्टिक और लिप लाइनर का करें प्रयोग-
लिपस्टिक मेकअप को कम्पलीट लुक देती है क्योंकि इससे मेकअप और भी ज्यादा उभर कर सामने आता है। सांवले रंग की महिलाओं को हमेशा डार्क कलर की लिपस्टिक ही लगानी चाहिए। ये उनपर बहुत ही ज्यादा चमक के साथ नजर आती है। हालांकि लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से अपने होठों पर लकीर जरूर खींच लें और फिर डार्क लिपस्टिक लगाएं।
Asha
Nice information