तनाव भरे इस जीवन में पल भी अगर ख़ुशी के मिल जाये तो उसे खुलकर जी लेना चाहिए। आजकल छोटी छोटी परेशानियो में भी लोग इतना अधिक तनाव ले लेते हैं,कि हमारी जिंदगी से हंसी ही गायब हो चली है।
कई लोग तो ऐसे भी है, जिन्हेंअगर यह पूछा जाये, कि वो वह आखिर समय कब खुलकर , जोर से ठहाका लगाकर हंसे तो शायद उन्हें याद ही नहीं आएगा। क्योंकि ऐसा उन्होंने काफी समय से नहीं किया होगा।
इसीलिए आज हम लेकर आये है संता बंता के ५ बेस्ट चुटकुले जिसे पढ़कर आप हँसते हँसते लोट पोट हो जायेंगे :
१. संता – लो यार आज भी लाइट चली गई
बंता – चल छोड़ लाइट गई तो जाने दे , पंखा चालू कर दे यार बहुत गर्मी लग रही है।
संता – ले कर दी न तूने महा मूर्खो वाली बात।
बंता – क्यों क्या हुआ ?
संता – अरे पंखा चालू कर दिए तो मोमबत्ती नहीं बुझ जाएगी।
२. संता को एक बार दस्त लग गए तो वह बंता डॉक्टर के पास गया
डॉ बंता – निम्बू का प्रयोग करो।
कुछ दिन बाद फिर संता डॉक्टर के पास गया
डॉ बंता – अब दस्त कैसे है ?
संता – निम्बू हटाते ही फिर शुरू हो जाते है।
३. संता एक बार अपनी कार धो रहा था। तभी वहाँ से बंता गुजर रहा था
बंता – क्यों भाई संता कार धो रहा है ?
संता – नहीं यार पानी दे रहा हूँ। शायद बड़ी होकर बस बन जाये।
४. संता की वाइफ प्रेग्नेंट थी। वह उसे हॉस्पिटल ले गया , उसने वहाँ नर्स से कहा
संता – मुझे डायरेक्ट मत बताना के क्या हुआ है। अगर लड़का तो कहना प्याज , और अगर लड़की
हुई तो कहना टमाटर हुआ है।
अब संता की वाइफ को जुड़वाँ बच्चे हुए एक लड़का और एक लड़की। नर्स बेचारी कंफ्यूज हो गई।
जब संता ने पूछा क्या हुआ है ?
नर्स – बधाई हो सर , सलाद हुआ है।
५. संता के होठ जले हुए देखकर बंता बोला – यह सब कैसे हुआ ?
संता – कुछ नहीं यार बीवी मायके जा रही थी तो उसे रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था।
बंता – हाँ तो ??
संता – तो क्या ख़ुशी के मारे मैंने ट्रैन का इंजन चूम लिया।
प्रातिक्रिया दे