सलवार सूट भारतीय महिलाओं के परिधान का एक अभिन्न अंग है। दैनिक पहनावे की बात की जाए तो अब महिलाएं साड़ियों के अलावा सलवार सूट को भी प्राथमिकता देने लगी है। इसके आरामदायक होने के कारण आप इसे दिन भर आसानी से पहन सकती हैं ,वहीं सलवार सूट को विभिन्न डिज़ाइन में बनवाकर आप इसे अपने अनुरूप डिज़ाइन भी कर सकती है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सलवार सूट सिलवाने के बाद कुछ ऐसी गलतियाँ हो जाती है जिससे वह सूट बिगड़ जाता है और फिर हम उसे हमेशा के लिए अलमारी के हवाले कर देते हैं। आपके संग भी ऐसा न हो इसलिए जान लीजिए कि सलवार सूट सिलवाते वक़्त आपको कौनसी गलतियाँ नहीं करनी है।
हम जब भी सूट खरीदते है उसे तुरंत ही दर्जी के पास सिलवाने लेकर जाते है। लेकिन आपको सूट सिलवाने से पहले उसे एक बार अवशय ही धो लेना चाहिए। खासकर जब आप कॉटन फ़ैब्रिक से सूट बनवा रही हो तब तो ये काम किए बिना आप अपना सूट टेलर को दे ही नहीं। अगर आप टेलर खुद ही कपड़े को धुलवा कर सिलता है तो इससे बेहतर बात कोई और हो ही नहीं सकती है।
कई बार ऐसा होता है कि हम सिर्फ पारदर्शी कपड़ों पर ही लाइनिंग लगवाते हैं, लेकिन आपको अपने सूट के फ़ैब्रिक को देखकर भी लाइनिंग लगवा लेनी चाहिए। बेहद ही बारीक किस्म के कपड़े पर अस्तर अवशय लगा होना चाहिए, वरना ये सूट दो से तीन बार पहनने के बाद ही खराब हो जाएगा।
कई बार हम फैशन के चक्कर में कभी एकदम तंग तो कभी एकदम गहरे नेकलाइन की कुर्ती सिलवा लेते हैं और फिर बाद में असहज महसूस होने के कारण उसे पहन ही नहीं पाते। इसलिए आप फैशन के संग ये भी ध्यान दें कि क्या उस नेकलाइन में आप सहज महसूस करेंगी? क्या वह आपके लिए आरामदायक है? जैसे कई महिलाएं हाइ नेक कुर्ती नहीं पहन सकती हैं और कई महिलाएं अधिक गहरे गले की कुर्ती पहनना पसंद नहीं करती है। आपको पहले से तय करना होगा कि आप किस स्टाइल में अधिक सहज महसूस करेंगी।
एक ही तरीके की सलवार आप हर बार बनवाएंगी तो खुद भी बोर हो जाएंगी और ये आपके गेटअप को बेहतर लूक नहीं देगा। इसलिए अपने सलवार सूट के अनुसार अपने सलवार के डिज़ाइन को तय करें। पटियाला, सलवार, सिगरेट पैंट या शरारा। सलवार के मामले में हमारे पास ढेरों विकल्प होते हैं। आप अपने सलवार सूट के फ़ैब्रिक और डिज़ाइन को देखकर इनमें से अपनी पसंदीदा सलवार डिज़ाइन का चुनाव कीजिए और स्टाइलिश दिखाई दीजिए।
ये है तो बहुत छोटी सी चीज लेकिन अगर न हो तो आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। खासकर गहरे गले बनवाने के बाद आपकी ब्रा स्ट्रैप बार-बार दिखाई देता है। ऐसे में अगर आप कुर्ती में ब्रा लप नहीं लगवाती हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कई बार ऐसे सलवार सूट होते है जिनमें फ्रंट नेक का डिज़ाइन पहले से बना हुआ होता है। ऐसे में हम सिर्फ फ्रंट नेक पर ही ध्यान देते हैं और पीछे के गले की डिज़ाइन को एकदम भूल जाते है। लेकिन यकीन मानिए अगर आप अपनी बैक नेक डिज़ाइन को एक बेहतरीन पैटर्न में बनवाती हैं तो आप सिम्पल फबीर्क को भी डिज़ाइनर सलवार सूट में बदल सकती हैं।
अक्सर हम दर्जी के पास सूट सिलवाने जाते हैं और उससे कहते हैं हमारे पुराने माप से ही वह हमारे लिए सलवार सूट बना दें। या फिर किसी कुर्ती का माप देकर उसे सूट सिलने के लिए कह देते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो अपनी इस आदत को फौरन बदल दीजिए। हमेशा अपने दर्जी से सही माप लेकर ही सूट बनवाएँ। हमारा शरीर थोड़ा-बहुत कम ज्यादा होता रहता है, और अगर आप अपने सलवार सूट की अच्छी और पर्फेक्ट फिटिंग चाहती हैं तो आपको सही माप भी देना ही होगा।
कुर्ती के अंदर मार्जिन न रखवाना एक बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। क्योंकि हो सकता है आपको कुर्ती की फिटिंग को थोड़ा ढीला करवाना हो, या फिर आपने जो फ़ैब्रिक लिया है वह दो-चार ढुलाई के बाद सिकुड़ने लगे। ऐसे में अगर सूट के भीतर मार्जिन नहीं होगा तो आपको उस सूट को हमेशा के लिए अलविदा कहना पड़ेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…