अधिकतर आपने देखा होगा कि, हम सुंदर और डिज़ाइनर सूट तो सिलवाते है, परन्तु हम यह समझ नहीं पाते कि उनमें ऐसी कौनसी गले की डिज़ाइन बनवाएं, जो उनके लिए उचित रहे. तो अब परेशान मत होइए, आज हम आपको सलवार-सूट के कुछ आकर्षक और नवीनतम गले की डिज़ाइन बताएंगे, जिसे आप किसी भी सलवार-सूट में डलवाकर उसे एक भिन्न रूप दे सकती हैं.
1. इस साधारण दिखने वाली गोल गला डिज़ाइन को आप फॉर्मल से लेकर पार्टी वियर तक प्रत्येक सलवार सूट में डलवा सकती है. भारी और पार्टी वियर लुक के लिए आप इसमें डोरी या कुंदन की डिज़ाइन भी बना सकती है.
2. इस बंद गला डिजाइन में आप साधारण सूट को अलग सा मनमोहक दिखा सकती हैं. इसमें फूल और पत्तियों की भरी हुई डिज़ाइन देकर आप इसे भारी लुक दे सकती है. यह गोल और बंद गले की डिज़ाइन के समन्वय से बनाया जाता है.
3. इस आकृति की गला डिज़ाइन को आप साधारण या भारी लुक वाले सलवार सूट में देकर सूट की कीमत को और अधिक बड़ा सकती है. इसे इसी आकृति में अनेक प्रकार से डिज़ाइन किया जा सकता है.
4. खुले हुए गले की इस डिज़ाइन को आप अपने सूट में आगे की ओर दें और इसके साथ पीछे गोल या चौकोर आकृति की गले की डिज़ाइनबनाएं| यह समामेलन आपको शानदार लगेगा.
5. नेट या पतले कपड़े से निर्मित सूट में यह जालीदार गोल चक्रिनुमा डिज़ाइन आपको एक दम अलग और रिच लुक देगी. इसे आप रोज़ाना पहनने वाले सलवार सूट में भी बना सकते है.
6. कॉटन के कपड़े से निर्मित सलवार सूट के लिए यह डिज़ाइन सबसे उत्तम है, इसके जरिए आप कॉटन के सलवार सूट में फिट और आकर्षक गला डिज़ाइन बना सकते हैं.
7. गोल आकृति और वी आकृति से बने इस डिज़ाइनर गले को आप किसी भी मोटे कपड़े से निर्मित सलवार सूट में बनाकर उसे शानदार लुक दे सकते है|
8. यदि आप बड़ा और गहरा गला डिज़ाइन बनवाना चाहते है तो यह आपके लिए उचित रहेगा| यह आपको रिच और पार्टी वियर लुक के लिए तैयार करेगा|
9. होजरी, शिफॉन या कॉटन के कपड़े से निर्मित सलवार सूट के लिए यह छोटा और साधारण दिखने वाला गला उचित है| यह आपको औपचारिक लुक देगा|
10. इस चौकोर गला डिज़ाइन को आप डोरी या हुक लगाकर एक नवीन और आकर्षक लुक दे सकती है| यह आपको आरामदायक और खुलापन महसूस कराएगा|
प्रातिक्रिया दे