हममें से ज्यादातर लोग अपनी त्वचा को लेकर ज्यादा केयरिंग होते हैं और घर पर भी उसके लिए अनेकों तरह के नुस्खे अपनाते रहते हैं। जबकि सच तो ये है कि हमारी खूबसूरती में जितना योगदान त्वचा का होता है, उतना ही बालों का भी होता है। इसलिए जरूरी है कि त्वचा के साथ-साथ बालों का भी हम उतना ही ध्यान रखें।
बालों की केयर करने के लिए वैसे तो कई तरह के घरेलू उपाय होते हैं, लेकिन आज हम आपको घर पर रहकर ही सैलून जैसे हेयर स्पा करना बताएंगे। वो भी बिना किसी मशीन के, बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के और बिना किसी परेशानी के। तो अगर आपके बाल रूखे, बेजान और फ्रीजी हैं, तो हमारे बताए गए तरीके से घर पर ही हेयर स्पा करें और पाएं स्वस्थ और सुंदर बाल। तो आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप हेयर स्पा करने के शानदार तरीका।
एलोवेरा जेल और एप्पल साइडर विनेगर को अच्छे से मिला लीजिए। अब अपने बालों को पानी से स्प्रे करके थोड़ा सा नमी दे दीजिए। यानी की पानी से थोड़ा सा भिगा दीजिए और फिर तैयार क्लींजर को हल्के हाथों से पूरे स्कैल्प और बालों में लगा लीजिए। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि, अगर आपको कभी फंगल इन्फेक्शन हुआ है या है, या फिर होने की संभावना है तो आप अपने स्कैल्प पर इस क्लींजर को ना लगाएं। सिर्फ अपने बालों पर ही इसका इस्तेमाल करें। इस क्लींजर को अच्छे से पूरे बालों पर मसाज करते हुए लगाने के बाद सादा पानी से धो लीजिए।
हेयर मास्क इस प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण चरण है, इसलिए इस स्टेप को आप बेहद ध्यान से करें।
एलोवेरा जेल, ऑलिव ऑयल/नारियल तेल/कैस्टर ऑयल या आर्गन ऑयल में से कोई एक और विटामिन E कैप्सूल के लिक्विड को एक साथ अच्छे से मिला लीजिए और फिर अपने स्कैल्प और पूरे बालों पर अच्छे से लगा लीजिए। ये मास्क बालों को मजबूती देने में काफी कारगर साबित होता है। इस मास्क को लगा कर अच्छे से बालों को बांध लीजिए और शॉवर कैप लगा लीजिए।
अगर आपके पास शॉवर कैप नहीं है तो बालों को सिर्फ बांध कर भी रख सकती हैं। इस मास्क को आप जितनी देर तक चाहें लगा कर रखें, कोई परेशानी नहीं होगी। वैसे कम से कम एक घंटे के लिए तो लगा रहने ही दें। ये आपके बालों को काफी मुलायम बनाने का काम करता है।
चुकी आप हेयर स्पा कर रही हैं, तो इसलिए किसी भी केमिकल युक्त शैंपू का इस्तेमाल ना करें। इसके लिए सिर्फ किसी हर्बल शैंपू का ही इस्तेमाल करना सही रहेगा। तो मास्क को साफ करने के लिए हर्बल शैंपू से बालों को अच्छे से धो लीजिए। आपको अपने बालों में काफी बदलाव नजर आएंगे।
अब जबकि आपने अपने बालों को क्लीन कर लिया, मास्क लगा लिया और शैंपू भी कर लिया, तो अंत में कंडीशनिंग तो जरूरी हो जाता है। उसके लिए आवश्यक सामग्री है
एलोवेरा जेल और दूध को अच्छे से मिला लीजिए और अपने स्कैल्प व बालों पर अच्छे से लगा लीजिए। इसके बाद बालों को बांधकर शॉवर कैप लगा लें। इस कंडीशनर को अपने बालों में कम से कम 40-45 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद शैंपू से बालों को धो लें। वैसे इस कंडीशनर का इस्तेमाल आप चाहें को शैंपू करने के तुरंत बाद कर लें, या फिर आप इसका इस्तेमाल बाल सूखने पर या फिर दूसरे दिन भी कर सकती हैं।
यकीन मानिए इस प्रोसेस के जरिये आप अपने बालों को काफी स्वस्थ बना सकती हैं। पहली बार में ही आपको कमाल का रिजल्ट देखने को मिलेगा। इस हेयर स्पा को आप 15 दिन में एक बार कर सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…