सुखी घर-परिवार का आधार है मधुर रिश्ते। पर कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जिनका नाम लेते ही, मन में एक अजीब सा एहसास आने लगता है। ऐसा ही एक रिश्ता है सास-बहू का रिश्ता। बहुत कम परिवार होते हैं, जहां सास -बहू के बीच के रिश्ते अच्छे और मधुर होते हैं। पर यदि सच्चे मन से कोशिश की जाये और कुछ छोटी-छोटी बातों का ख़याल रखा जाये, तो इस रिश्ते को भी मधुर बनाया जा सकता है।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे सास-बहू के रिश्ते को भी माँ -बेटी के रिश्ते की तरह स्नेहमयी बनाया जा सके।
1. सास और बहू दोनों ही भिन्न परिवेश से आती हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखे, और एक दूसरे को समझने की कोशिश करें।
2. बहू को कभी भी सास की तुलना अपनी मां से नहीं करनी चाहिए और न ही सास को बहु की तुलना अपनी बेटी से करनी चाहिए।
3. बहू को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उसकी पहली प्राथमिकता उसका ससुराल ही रहे मायका नहीं।;
4. सास को शादी के बाद बेटे को हर वक़्त अपने नियंत्रण में रखने की बजाय उसे उसकी स्पेस देनी चाहिए, छोटी मोटी बातों पे उसकी ज़िन्दगी में दखल न देकर उसे अपने निर्णय स्वयं लेने दे और इस बात का भी ध्यान रखें कि उसकी पत्नी का भी उसपे उतना ही अधिकार है जितना कि उसकी माँ का।
टीवी जगत की 10 श्रेष्ठ सासु-माँ
5. सास को चाहिए कि वो बहू की छोटी मोटी गलती को नज़रंदाज़ करे। वहीँ बहू को भी एक ही गलती बार बार दोहराने से बचना चाहिए।
6. हर सास चाहती है कि बहू ससुराल के रीती रिवाजों को सीखे और उनका ही पालन करे। जितना अधिक बहू ससुराल के रीती रिवाजों को अहमियत देगी, उतना ही उसका ससुराल में मान बढेगा।
7. अपने सास के अनुभवों को सुनें और उनसे प्रेरणा लेने की कोशिश करें। इससे न केवल आपका उनके साथ रिश्ता मज़बूत होगा बल्कि आप बहुत कुछ नया भी सीख पाएंगी।
8. कुछ बातों में सास बहू एक दूसरे को स्वतन्त्र छोड़ दें। एक दुसरे पर अपने विचार न थोपें।
आप एक आदर्श माँ तो हैं, पर क्या आप एक आदर्श सास भी हैं?
9. बहू को चाहिए कि जो सास सिखाने की कोशिश कर रही है, उसे मन से सीखे। उनकी डांट को मां की डांट समझ कर हल्के में ले। दिल से लगा न बैठ जाएँ।
10. कुछ बातों में सास बहू यदि एक दूसरे से असहमत हों तो बैठकर शान्ति से बात कर लें और आपसी समझ से सुलझाने की कोशिश करें।
इन छोटी छोटी बातों का पालन कर न केवल आप एक आदर्श सास-बहू की जोड़ी बन सकती हैं, बल्कि अपने घर परिवार को भी खुशहाल रख सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Meri saas bahut achhi hai muje daati per mujhe pyar bhi karti hai mujase sabhi baato ke baree main puchhati hai.aur mujhe apne fasley karne deti hai.