साँवली लड़कियाँ अक्सर ही अपने सौंदर्य और लुक्स को लेकर परेशान रहती हैं। सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि कौनसा मेकअप उन पर सबसे अच्छा लगेगा। अक्सर ही बहुत सी लड़कियो को सही तरीके से मेकअप करने का तरीका ही पता नहीं रहता है जिस वजह से उनका लुक्स बिगड़ जाता है। अगर सही तरीक़े से मेकअप किया जाए तो कोई भी इंसान बहुत ही खूबसूरत लग सकता है।
इसके अलावा अगर आपका नाक-नक्शा ही सुंदर है और आपकी रंगत भी साफ है तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा जैसी बात बन जाती है। अतः आपको अपनी रंगत के लिए बिल्कुल भी परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि हर एक रंगत की अपनी ही एक खासियत होती है। अगर ज़रूरत है तो बस, सही तरीके से मेकअप करने की, क्योंकि यही आपके लुक्स को निर्धारित करने में अच्छी- खासी भूमिका निभाता है।
अगर आपकी भी रंगत साँवली है तो अपने मन की सारी हीन भावना निकाल दीजिये, क्योंकि आज इस लेख के जरिये हम साँवली लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स प्रस्तुत करने जा रहे हैं।
सबसे पहले बात करते हैं आपको मेकअप की शुरुआत कैसे करें। ध्यान रखें कि आपकी त्वचा अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़्ड होनी चाहिए क्योंकि इसके बिना आपके चेहरे पर एक कुदरती दमक नही रहेगी और रूखी त्वचा अनायास ही काली लगने लगती है।
फिर बात आती है फाउंडेशन की। आप कोशिश करें कि आपका फाउंडेशन भी आपकी त्वचा को नमी देता रहे, इसके अलावा सबसे ज़रूरी चीज़ तो यह है कि आपका फाउंडेशन आपकी रंगत से अच्छी तरह मेल खाता हो। इससे आपका चेहरा नेचुरल लगता है, नही तो आपका चेहरा मेकअप से पुता हुआ और काफी अप्राकृतिक लग सकता है। आप कॉम्पैक्ट भी अपनी रंगत से मेल खाता हुआ ही लें।
अब बात आती है काजल और आईलाइनर की। साँवली रंगत पर काले रंग का काजल और आई लाइनर ही सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। सिर्फ इतना ही नही, ये आपको एक ग्लैमरस लुक भी दे देगा। अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं तो रोज़ाना आई शैडो लगाना आपके लिए इतना भी ज़रूरी नहीं है क्योंकि ये आपके चेहरे को एक हेवी लुक देगा। लेकिन आप अगर किसी पार्टी में शामिल होने जा रही हैं तो आप बड़ी ही आसानी के साथ स्मोकी आईज ट्राई कर सकती हैं। स्मोकी शेड्स अभी रंगत पर काफी ज्यादा अच्छे लगेंगे और इसके अलावा ये आपको एक ग्लैमरस लुक भी देता है।
अगर आप किसी भी पार्टी में जा रही हैं तो आप बड़े आराम से और आत्मविश्वास के साथ गहरे लाल रंग के शेड्स वाली लिपस्टिक भी ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो मैट टेक्सचर की बजाय ग्लॉसी लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं, ऐसे शेड्स साँवले रंग को एक ग्लैमरस लुक देता है।
Akanksha
aaj kal ki ladkiyo ke man me dar rhta h agar wo sawli hai to ladke unko pasand nhi krenge unka shadi ache ghar me nhi hoga ye dar apne andar se nikal de
sawla ladki gori ladki se kafi khubsurat hoti hai unke face par jo shine hota hai wo sabko apne traf khichta hai sawli ladki sant behaviour ki hoti hai unko aage bdhna acha lgta