भारतीय महिला साड़ी में सबसे ज़्यादा ख़ूबसूरत दिखती हैं। साड़ी लुक को सुरूचिपूर्ण बनाकर सुंदरता को पूर्ण करती है। साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे हर मौकें पर पहना जा सकता है, फिर चाहे वो पार्टी, शादी, पूजा, ऑफिस, कहीं घूमने जाने के समय या घर ही क्यों न हो। लेकिन किस मौकें पर कौन-सी साड़ी पहनी जाए, इसका सही चुनाव करना बहुत ही कठिन व महत्वपूर्ण होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहाँ बता रहें, कि अलग-अलग मौकों के अनुसार साड़ी का चुनाव कैसे करें।
शादी के हिसाब से साड़ी चुनते समय यह ज़रूर देखें, कि साड़ी रिच लुक में वर्क के साथ खिले हुए रंग में हो। इस अवसर के लिए सिल्क साडि़यां सबसे उपयुक्त मानी जाती है। साउथ इंडियन सिल्क साडि़यां जैसे – मैसूर सिल्क और कांचीपुरम सिल्क साड़ी, बनारसी सिल्क साड़ी, चंदेरी सिल्क साड़ी आदि शादी के मौकें पर परफेक्ट लुक देती हैं। अगर आप सिल्क के अलावा कुछ और पहनना चाहती हैं, तो फिर स्टाइलिश साडि़यां जैसे – डिज़ाइनर साड़ी, फिश कट साड़ी या लहंगा साड़ी को ट्राई करें।
किसी त्यौहार के लिए साड़ी चुनते समय इस बात का ध्यान रखें, कि साड़ी ज़्यादा हैवी भी न हो एवं ज़्यादा सिपंल भी न हो। साड़ी में वर्क व सजावट तो हो मगर बहुत ज़्यादा न हो। सिल्क कॉटन साड़ी, भागलपुरी सिल्क साड़ी आदि लाईट व एलीगेंट लुक देती है और त्यौहारों में काफी अच्छी लगती है। कांचीपुरम व बंगाल टांट साड़ी भी त्यौहारों के लिए अच्छा विकल्प है, जो आपको पारंपरिक लुक देगी ।
पार्टीवियर का यह मतलब नहीं है, कि केवल वेस्टर्न वियर ही पहना जाएं। आप ट्रेडिशनल व ग्लैमरस दिखने के लिए कोई डिज़ाइनर साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ट्रांसपेरेंट डिज़ाइनर साड़ी या लाईट-वेटेड नेट साड़ी सही चुनाव है। इसके अलावा र्जोजेट साड़ी, शिफॉन साड़ी, आर्ट सिल्क साड़ी, जक्कुँर्ड साड़ी, डिजिटल प्रिंट साड़ी आदि को भी पहन सकती हैं।
ऑफिस व कॉर्पोरेट मिटिंग के लिए स्टालिश और सोफिस्टिकेटिड दिखना ज़रूरी
है, इसलिए कॉटन साड़ी को ट्राई करें। प्योर कॉटन साड़ी, बंगाल कॉटन साड़ी, रॉ सिल्क साड़ी या क्रीप साड़ी को पहन सकती है। हैवी रंगों व डिज़ाइन से परहेज करते हुए सिंपल साड़ी को चुने, ताकि आप स्मार्ट व कॉन्फिडेंट लग सकें।
घूमते वक्त लाईट सिंथेटिक साड़ी पहनना सही विकल्प है, क्योंकि यह आरामदायक होती व इन्हें संभालना भी आसान होता है। आप लाईट एंब्राईडेड या स्माल प्रिंट की हल्के रंग की साड़ी को ट्राई कर सकती है। सफर में हैवी साड़ी पहनने से बचें, क्योंकि इन्हें संभालने में दिक्कत होती है।
रोज़ाना पहने जाने वाली साड़ी सिंपल व लाईट वेटेड होने के साथ आरामदायक भी होनी चाहिए। आप शिफॉन साड़ी या लाईट कॉटन साड़ी जैसे – कोटा या बंधनी साड़ी को पहन सकती है। इन्हें धोना आसान होता है और आप बिना किसी परेशानी के रोज़ाना पहन सकती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…