ख़ूबसूरत और सुन्दर होठ हर स्त्री की दिली ख़्वाहिश होती है।
होठों की सुंदरता में अगर वृद्धि होती है. तो हमारे चेहरे के सौंदर्य को भी बढ़ाती है।होठ हमारे शरीर का वह हिस्सा है, जो आकर्षण का केंद्र है। अगर इसमें थोड़ी सी भी कमी लगती है, तो वह हमारे आत्मविश्वास और सुंदरता में कमी लाती है।
मौसम और गर्मी के वजह से हमारे होठों पर कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं, जैसे होठों का फट जाना , होठों का कालापन। होठों का फटना आपके होठों के आकर्षण को कम कर देती है। कई लोग इससे निजात पाने के लिए सर्जरी का भी सहारा लेते है । पर जब इस समस्या का समाधान हमारी दादी माँ के नुस्खो में छुपा है, तो हम बाहरी चीज़ो पर क्यों निर्भर करें । आइये जानते हैं,विस्तार से के होठों के रूखेपन को कम करने के लिए क्या उपाय किए जाये।
1. पानी :
अगर आप होठों के रूखेपन को दूर कर चाहती है, तो दिन भर में कम से कम आपको 8 से 10 गिलास पानी पीना ही चाहिए। ज्यादा पानी पिने से शरीर का सिर्फ डिहाइड्रेशन ही कम नही होगा बल्कि होठों के रूखेपन में भी कमी आएगी।
2. नारियल तेल और दालचीनी :
एक चम्मच नारियल के तेल में बहुत थोड़ी सी मात्रा में दालचीनी पाउडर को मिलाये। दालचीनी की खुश्बू और उसका गुण दोनों ही हमारे लिए अच्छे होते है। अब इस तेल को रोजाना अपने होठों पर लगाये। इससे होठों की समस्या से आपको छुटकारा मिल जायेगा।
3. जैतून का तेल :
जैतुन का तेल या ओलिव आयल हमेशा ही सेहट के लिए फायदेमंद रहा है। होठों के रूखेपन हटाने के लिए आप जैतून के तेल में थोड़ा सा वेसेलिन मिला दे। अब इस मिश्रण को आप दिन में कम से कम तीन बार लगाये। आपको कुछ ही हफ़्तों में फर्क दिखाई देगा।
4. सरसो का तेल :
सरसो का तेल स्वाद में उतना अच्छा नहीं होता, इसलिए यह आपको अपने होठों पर नही लगाना है।सरसो के तेल को आपको अपनी नाभि में डालना है। अगर यह उपाय नित्य किया जाये तो होठों का रूखापन दूर हो जाएंगी।
होठों पर शहद लगाने से भी उनमे पड़ी दरारे खत्म हो जायेगी और रूखापन भी । इतना ही नहीं इससे आपके होठों एकदम नर्म मुलायम और चमकदार बन जायेंगे ।
बस थोड़े से शहद को अपने होठों पर धीरे धीरे मल ले।नित्य नारियल तेल लगाने से भी होठों का रूखापन कम हो जाता है। यह बहुत आसान सा और सीधा उपाय है. रोज़रात में सोते समय अपने होठों पर नारियल का तेल लगा लें।
प्रातिक्रिया दे