Fashion & Lifestyle

रफल स्लीव्स ब्लाउज़ डिज़ाइन: नए और ट्रेंडिंग स्टाइल के ब्लाउज़

आजकल अलग-अलग स्टाइल के ब्लाउज डिजाइन मार्केट में आ चुके हैं। एक समय हुआ करता था जब सिर्फ ब्लाउज के गले और आस्तीन के अलग-अलग डिजाइन बनाए जाते थे। लेकिन आजकल आपको क्रॉप टॉप ब्लाउज, लॉन्ग ब्लाउज, शर्ट स्टाइल ब्लाउज और हाई नेक ब्लाउज जैसे कई ब्लाउज डिजाइन देखने मिलेंगे।
वैसे तो आपको ब्लाउज के ढेरों विकल्प मिलेंगे, लेकिन आजकल रफल स्लीव के ब्लाउज लड़कियों और महिलाओं द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए हम आपके लिए रफल स्लीव ब्लाउज के कुछ खास डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें अलग-अलग साड़ियों के साथ कैरी करके आप काफी फैशनेबल दिख सकती हैं।

1. White Ruffled Sleeves Blouse

इन दिनों महिलाएं चमक-धमक वाले ब्लाउज के बजाय सिंपल नेकलाइन के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप रोजाना पहन सकती हैं। हालांकि, हमारा यह ब्लाउज सिंपल होने के बावजूद सिंपल नहीं लगता। वजह है इसका बैग डिजाइन, जिसमें लेस वर्क किया गया है। यह ब्लाउज फ्लटर स्लीव्स के साथ आता है जिसके नेकलाइन पर लेस से डिटेलिंग की गई है। इसके अलावा इस ब्लाउज में आपको गोल्ड पाइपिंग भी दिखाई देगी।

2. Printed Ruffled Sleeves Blouse

इस ब्लाउज के कट स्लीव्स में रफल वर्क किया गया है। इस पूरे ब्लाउज में आपको गुलाब के फूलों के खूबसूरत प्रिंट्स दिखाई देंगे। ब्लाउज की नेकलाइन का फ्रिल वर्क आकर्षण तो लग ही रहा है, साथ ही आपको इसके साथ कोई ज्वेलरी पहनने की भी जरूरत नहीं है। आप इस ब्लाउज के साथ खूबसूरत इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

3. Cross Neck Ruffled Sleeves Blouse

इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद आप काफी स्टाइलिश और मॉडर्न दिखने वाली हैं। यह ब्लाउज शादी, पार्टी के लिए काफी उपयुक्त रहेगा। यदि बात करें इस ब्लाउज के डिजाइन की तो, इसे दो फैब्रिक के मेल से तैयार किया गया है। वहीं इसके फ्रिल्स में आपको लेसवर्क भी दिखाई देगा।
आप किसी भी सिंपल साड़ी के बॉर्डर और उसके ब्लाउज डिजाइन के बॉर्डर में एक जैसा लेस वर्क करके एकदम न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं।

4. Blue Ruffled Sleeves Blouse

यह ब्लू कलर का ब्लाउज आपके वार्डरोब में चार चांद लगाने के लिए तैयार है। यह ब्लाउज 4 इन 1 है, इसकी पहली खासियत है, इसका बोट नेकलाइन, दूसरा नेट से बनी आस्तीन, तीसरा आस्तीनों पर बना रफल डिजाइन, चौथा खूबसूरत बैक डिजाइन।

5. Sky Blue Ruffles Sleeves Blouse

हमारा अगला शानदार ब्लाउज बोट नेकलाइन के साथ आता है जिसके फ्रंट में कट वर्क किया गया है। इसकी आस्तीन में आपको तीन लेयर्स में फ्रिल वर्क मिल जाएगा और तो और इस ब्लाउज में आपको एक बेल्ट भी अटैच मिलेगा। इसके बेल्ट में काफी खूबसूरत कारीगरी की गई है। इस तरह के ब्लाउज आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ पहन सकती हैं। सिल्क साड़ी के साथ यह ब्लाउज और भी खूबसूरत दिखेगी।

6. Net Ruffled Sleeves Blouse

इस ब्लाउज में आपको हर जगह एंब्रॉयडरी नजर आएगी। इसमें खूबसूरत सूरजमुखी फूलों से एंब्रॉयडरी की गई है। वहीं इसमें नेट रफल स्लीव्स के आस्तीन बनाए गए हैं। इसके बैक में भी काफी खूबसूरत ट्रायंगल डिजाइन बनाया गया है और इसे हुक से अटैच किया गया है। खास अवसरों पर पहनने के लिए यह ब्लाउज उपयुक्त रहेगा।

7. Floral Printed Blouse With Red Ruffled Sleeves

यह ब्लाउज काफी अनूठा है क्योंकि इसे फूल स्लीवस में बनाया गया है। लेकिन इसके आस्तीन में आपको नेट रफल वर्क मिलेगा। आप किसी भी फैब्रिक में इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप अपनी साड़ी के मैच का नेट लेकर रफल वर्क कर सकती हैं।

8. Red And White Ruffled Sleeves Blouse

हमारे इस अगली डिजाइन को अधिकतर महिलाएं पसंद करती हैं। अगर आप इस ब्लाउज को कॉटन फैब्रिक में बनाएंगी तो ये और भी खूबसूरत नजर आएगा। यह ब्लाउज कॉटन फैब्रिक के साथ आता है जिसमें वाइट कलर के प्रिंट्स बने हुए हैं।

9. Silk Ruffled Sleeves Blouse

हमारा अगला डिजाइन आपको ग्लैमरस लुक देने के लिए तैयार है। ब्लाउज की सिर्फ एक आस्तीन में फ्रिल वर्क नजर आएगा। ज्यादातर अभिनेत्रियों को आपने इस तरह के ब्लाउज को पहने देखा होगा। अगर आप भी ऐसा ही लुक पाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लाउज डिजाइन को बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप शादियों और पार्टियों के अवसर में पहन सकती हैं।

10. Designer White Ruffled Sleeves Blouse

वाइट कलर का यह सिंपल ब्लाउज आपकी कॉटन साड़ियों के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इसकी आस्तीनों के समान फ्रिल अपनी साड़ियों के बॉर्डर पर भी कर सकती हैं। यह ब्लाउज इतना आरामदायक है कि आप इसे रोजाना पहन सकती हैं।

11. Sequin Ruffled Sleeves Blouse

सिक्विन वर्क के ब्लाउज पार्टी, शादी, समारोह जैसे किसी भी अवसर में आपको अलग और आकर्षक लुक देने में मदद करते हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद आप सबसे स्टाइलिश और जुदा नजर आते हैं। ज्यादातर अभिनेत्रियों के वार्डरॉब में इस तरह के ब्लाउज जरूर देखने को मिलेंगे। हालांकि इस ब्लाउज में एक चीज खास है, वह है इसके स्लीव्स पर बना रफल वर्क और इसकी पीठ पर लगा गोल्डन लेस।

12. Mirror Work Ruffled Sleeves Blouse

आजकल मिरर वर्क के ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप हल्दी और मेहंदी जैसे अवसरों के लिए किसी ब्लाउज डिजाइन को कैरी करना चाहते हैं, तो इस डिजाइन को एक बार जरूर देखें। इस डिजाइन में हर जगह मिरर वर्क किया गया है। वहीं इसमें बड़े-बड़े रफल स्लीव्स बनाए गए हैं। आप इसे लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं।

13. Deep Neck Ruffled Sleeves Blouse

अगर आपकी साड़ी सिंपल है तो आपका ब्लाउज यूनिक होना चाहिए। इस ब्लाउज को ही ले लीजिए, इसे पारदर्शी कपड़े के साथ बनाया गया है और पूरे कपड़े में अम्बी के खूबसूरत डिजाइन बनाए गए हैं। इसकी आधी स्लीव्स में नेट रफल वर्क किया गया है

14. V Neck Ruffled Sleeves Blouse

डोरी स्टाइल के ब्लाउज हमेशा फैशन में रहते हैं। लेकिन इस ब्लाउज में सिर्फ डोरी वर्क नहीं किया गया है, बल्कि इसमें वी नेकलाइन भी बनाया गया है। वी नेकलाइन को अगर महिलाएं अपनी बॉडी शेप के अनुसार पहनती हैं, तो वे काफी आकर्षक लगती हैं। इस वी नेकलाइन के साथ अगर आप कोई हैवी ज्वेलरी पहनती हैं तो आपका लुक काफी निखर कर आता है।

15. Crop Top Style Ruffled Sleeves Blouse

अगर आप लहंगे के लिए ब्लाउज बनवा रही हैं तो आप इस तरह का वी नेकलाइन वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज के नेकलाइन में खूबसूरत लेस से डिटेलिंग की गई है। इसके साथ आप कोई भी ज्वेलरी पहनकर पार्टी वियर लुक क्रिएट कर सकती हैं।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago