कलर्स के फेमस सीरियल की मुख्य नायिका के रोल में रूबीना दिलाइक ने खूब वाह-वाही बटोरी थी। उनका यह किरदार जनता के दिल में बस गया था। अभी भी कई लोग उन्हें “सौम्या” के नाम से जानते हैं। जैसा उनका रील लाइफ में नाम था उसी से मिलती जुलती उनकी त्वचा है। बिलकुल सौम्य, किसी मासूम बच्चे की तरह।
रूबीना की इस खूबसूरत त्वचा के पीछे के राज को हम आज जानने की कोशिश करेंगे। वैसे यह राज वह खुद ही बताती रहती है। उनका अपना एक यू-ट्यूब चैनल है जिससे जरिए वह अपने फैंस से अपने ब्युटि सीक्रेट के बारे में बात करती हैं। और उनके द्वारा बताई गयी उन सभी बातों को आज हम आपके सामने लेकर आए है।
अगर आपको भी रूबीना जैसी साफ और बेदाग त्वचा पाने की चाहत है तो आप इन टिप्स और सीक्रेट को आजमा सकती हैं।
हाइड्रेट

रूबीना दिन में कम से कम 2 से 3 लीटर तक पानी का सेवन करती है। पानी हमारी त्वचा को हाइड्रेट करने में बहुत मदद करता है और इसके कारण ही हमारा चेहरा फूलों की तरह खिला हुआ रहता है।
सलाद और जूस का सेवन
रूबीना को हरी सब्जियाँ और सलाद खाना बहुत पसंद है। यह सिर्फ उनके वजन को ही नियंत्रित नहीं रखता बल्कि उनकी त्वचा को भी जवान बनाए रखने में मदद करता है। हरी सब्जियों के साथ ही उन्हें ब्लू बेरी और चिलगोजा भी बहुत पसंद है। नॉर्मल चीज़ की जगह वह गोट चीज़ का प्रयोग करती है। गोट चीज़ में प्रोटीन और फोस्फोरस की मात्रा ज्यादा होती है।
नारियल तेल का प्रयोग
मेकअप को हटाने के लिए रूबीना हमेशा ही नारियल तेल का प्रयोग करती है। यह मेकअप को हटाने के साथ ही स्किन की नमी को भी बरकरार रखता है।
क्लिंजिंग और टोनिंग

अपने नाइट स्किन केयर रूटीन के बारे में बताते हुए रूबीना कहती हैं कि रात को सोने से पहले रोज वह क्लिंजर और टोनर का प्रयोग करती है। दिन भर त्वचा पर जमी हुई धूल को साफ कर क्लिंजर के प्रयोग से त्वचा की सोफ्टनेस बरकरार रहती है।
सनस्क्रीन का प्रयोग
रूबीना सनस्क्रीन के बगैर अपने कदम कभी भी बाहर नहीं निकालती हैं। धूप से होने वाले डैमेज से बचने के लिए वह हमेशा सनस्क्रीन का प्रयोग करती है।
सीरम शीट मास्क का प्रयोग
रूबीना जब भी कहीं आउटडोर शूट करती हैं तब शूट से आने के बाद वह सीरम शीट मास्क का प्रयोग करती है। बाहर के प्रदूषण और धूप से हुए डैमेज को सुधारने के लिए वह ‘स्किन फूड’ का ‘जिनसेंग शीट मास्क’ उपयोग करती है। मास्क लगाने के बाद वह अपने चेहरे को पानी से वॉश नहीं करती और न ही कोई नाइट क्रीम लगाती है। अगले दिन ही वह किसी और क्रीम को लगाती है।
प्रातिक्रिया दे