रूप मंत्रा एक हर्बल आयुर्वेदिक औषधि है. यह क्रीम 12 जड़ी बूटियों का मिश्रण है जैसे घृतकुमारी, तुलसी, हरिद्रा, द्राक्षा, मुलेठी, नीम और चन्दन इत्यादि. रूप मंत्रा में मौजूद विटामिन,एंटी-एजिंग, एंटीऑक्सीडेंट और पिगमेंट त्वचा के लिए बेहद लाभदायक हैं और यह क्रीम आपकी त्वचा को गोरी, निखरी और चमकदार बनाती है. हालाँकि यह भी एक तथ्य है कि रूप मंत्रा और अन्य फेयरनेस क्रीम्स सिर्फ अस्थायी रूप से गोरापन प्रदान करती हैं.
रूप मंत्रा के घटक:
एलोवेरा त्वचा को निखारता हैं और चेहरे के दाग- धब्बो को दूर करता है.
तुलसी भी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक हैं. तुलसी में मौजूद गुण त्वचा को स्वस्थ रखने और गोरा बनाने में सहायक हैं.
हल्दी का प्रयोग पुराने समय से ही त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता रहा है. हल्दी के गुण त्वचा को बेदाग बनाते हैं और निखारते हैं.
नींबू को त्वचा निखारने के लिए अच्छा माना जाता है. नींबू त्वचा को साफ़ करता है और पिम्पल्स को भी दूर करता है.
चन्दन ठंडा होता है और त्वचा को बेदाग बनाता है. इसके अलावा यह जलन, खुजली, त्वचा के संक्रमण से भी राहत देता है.
नीम के एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और जलन रहित गुण इसे त्वचा के लिए अच्छी औषधि बनाते हैं. इसके अलावा इस क्रीम में मौजूद बादाम,खीरा,मुलेठी,सेब ,गाजर और द्राक्ष भी त्वचा के लिए बहुत ही अच्छे और निखारने वाले तत्व हैं.
रूप मंत्रा के फ़ायदे:
यह क्रीम चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए एक बेहतरीन औषधि है. इसके प्रयोग से चेहरे के काले धब्बे, पिम्पल्स, काले घेरे, झाइयां और अन्य निशान भी दूर होते हैं.
रूप मंत्रा क्रीम रूखी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नही है. इससे त्वचा का रूखापन दूर होता है और त्वचा में चमक आती है.
रूप मंत्रा क्रीम त्वचा के रंग गोरा करने में सहायक है. इससे त्वचा निखरती है और रंग साफ़ होता है.
यह क्रीम सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा का बचाव करती है. यह सूरज की तेज़ गर्मी से होने वाली टैनिंग को भी दूर करती है इसके अलावा यह नयी कोशिकाओं का निर्माण करती है और मृत कोशिकाओं (डेड सेल्स) को त्वचा से हटाती है.
इस क्रीम का आप रोजाना प्रयोग कर सकते हैं. यह क्रीम सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है.
प्रयोग का तरीका
रूप मंत्रा को प्रयोग करने का तरीका सामान्य क्रीम की तरह ही है. दिन में दो बार अपने चेहरे को धोकर अच्छे से सुखा लें, उसके बाद इस क्रीम की थोड़ी मात्रा अपने चेहरे पर तब तक हलके हाथों से लगाएं. जब तक क्रीम अच्छे से त्वचा में अवशोषित न हो जाए.
दुष्प्रभाव:
रूप मंत्रा पूरी तरह से प्राकृतिक और हर्बल उत्पाद है और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है पर इसका प्रयोग करने से पहले अपनी त्वचा पर पैच-टेस्ट कर लेना चाहिए ताकि आपको इसमें मौजूद किसी घटक से कोई एलर्जी न हो.
रूप मंत्रा क्रीम 15 ग्राम : 48 रुपये
रूप मंत्रा क्रीम 30 ग्राम : 93 रुपये
रूप मंत्रा क्रीम 60 ग्राम : 136 रुपये
तो आप भी आज़माकर देखें रूप मंत्रा क्रीम और अन्य फेयरनेस क्रीम्स और इसके बीच का अंतर खुद महसूस करें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
क्रुपया ये क्रीम कोई भी मत खरीदना
इस से मुह पर फोडीया अति है मै हफ्ते से यूज कर रहा हूं रू136 खरीदी थी मेडिकल स्टोर से
क्रुपया ये क्रीम कोई भी मत खरीदना
इस से मुह पर फोडीया अति है मै हफ्ते से यूज कर रहा हूं रू136 खरीदी थी मेडिकल स्टोर से और इस से बचे
this cream is very best..