रूप मंत्रा जानी मानी कंपनी है जो हर तरह के त्वचा के लिए भिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। आज इस समीक्षा में हम रूप मंत्रा कुकुमबर फेस वाश के बारे में विस्तार से जानेंगे।
कैसी त्वचा के लिए रूप मंत्रा कुकुम्बर फ़ेसवाश सटीक है?
यह फेसवाश तैलीय त्वचा के लिए बेहद सटीक है।
115 ml 83/- रुपये
50 ml 48/- रुपये
20 ml 18/- रुपये
यह फेसवाश ट्यूब पैकेजिंग में आता है। आप इसे अपने पर्स में आसानी से ले कर घूम सकती हैं।
इस फेसवाश से बहुत तेज़ नीम और मिन्थोल की ख़ुशबू आती है। अगर आप किसी भी तरह के ख़ुशबू से अल्लेर्जिक हैं तो इसका इस्तेमाल न करें।
यह फेसवाश दिखने में हरे रंग के जेल की तरह है। थोड़ा से फेसवाश के इस्तेमाल से पर्याप्त मात्रा में झाग हो जाता है, इसलिए आपको ज्यादा मात्रा में लेने के जरूरत नहीं है। साथ ही, इसमे गुलाबी रंग के छोटे-छोटे दाने भी मौजूद हैं जो त्वचा से बेजान सेल्स (dead cells) को हटाने में सहायक होते हैं।
1. चेहरे को पानी से भींगा लें।
2. अब चने के दाने भर जितना फेसवाश अपनी उँगलियों पर लें।
3. चेहरे पर हल्के हाथों से 20-30 सेकंड तक अच्छी तरह मालिश करते हुए लगाएँ।
4. अब चेहरे को पानी से धो लें।
:arrow: अपने चेहरे पर चमक लाइए इन घरेलु तरीकों से
रूप मंत्रा का यह फेसवाश तैलीय त्वचा के लिए बेहद सटीक है। इसमे खीरे, मुलेठी और अन्य कई तरह के प्राकृतिक पदार्थों के अंश भी सम्मिलित हैं। इसे त्वचा पर लगाते ही मन तरो ताज़ा लगने लगता है। थके-हारे घर लौटने के बाद इस फेसवाश का उपयोग कर आपको बहुत अच्छा लगेगा। यह रोम छिद्र से गंदगी और तेल को निकालने में कारगर है।
साथ ही, यह त्वचा में कसाव भी लाता है। त्वचा पर आए फुंसी, मुहासों को यह खत्म कर देता है। अगर आपकी शुष्क त्वचा है तो यह आपकी त्वचा को रूखा कर देगा। इसलिए इस फेसवाश का आप हफ्ते में 1-2 बार ही प्रयोग करें। मिली जुली त्वचा वाले भी इस फेसवाश का रोज़ना इस्तेमाल नहीं करें।
• त्वचा में छिपी गंदगी को यह भली-भांति निकालता है।
• तैलीय त्वचा के लिए एकदम सटीक
• कहीं बाहर जा रही हों, तो इसको आप आराम से केरी कर सकती हैं।
• किफ़ायती
शुष्क और मिली जुली त्वचा को रूखा बनाए
यह फेसवाश केवल तैलीय त्वचा के लिए ठीक है। पिंपल मुहासों को हटाने में भी यह असरदार है।
3.5/5
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Nice hai