घर से बाहर निकलने पर प्रदूषण, धूल-मिट्टी आदि के कारण हमारी त्वचा न केवल चिपचिपी, बल्कि मैली और अधिक सांवली भी नज़र आती है। ऐसे में हमें ज़रूरत होती है एक बढ़िया फेस वाश की जो हमारी त्वचा से धूल- मिट्टी को बाहर निकाल निखार दे सके।
कुछ दिनों पहले बाज़ार करते वक़्त मेरी नज़र पड़ी रूप मन्त्र के एलोवेरा फेस वाश पर। मैंने इसे ख़रीदा और दसबस की पाठिकाओं के लिए इसकी समीक्षा करने का निर्णय लिया। तो आज आपको मैं बताउंगी रूप मन्त्र एलोवेरा फेस वाश के साथ मेरा अनुभव कैसा रहा और क्या यह फेस वाश आपको इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।
इस फेस वाश में एलोवेरा, तुलसी और नीम के गुण मौजूद हैं। एलोवेरा त्वचा को पोषण प्रदान कर उसे कोमल और नम बनाती है। तुलसी में जीवाणुनाशक और निखार प्रदान करने वाले तत्त्व मौजूद होते हैं। साथ ही, तुलसी में विटामिन ए और सी के गुण भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
नीम सभी प्रकार के कीटाणुओं का नाश कर त्वचा की गन्दगी हटाने में और मुहांसे, फोड़े, फुंसी आदि से लड़ने में बेहद कारगर है।
फेस वाश की सम्पूर्ण समीक्षा के लिए ज़रूरी है कि हम जान लें कि इसके निर्माता का इसके बारे में क्या कहना है। कम्पनी इस उत्पाद को लेकर निम्नलिखित दावे करती है –
• रूप मंत्र एलोवेरा फेस वाश गहराई तक जाकर त्वचा की सफाई करता है।
• त्वचा को नमी प्रदान करता है।
• त्वचा से अत्यधिक तेल को हटाता है।
• मुहांसों (acne) एक्ने आदि की रोकथाम में सक्षम।
• त्वचा में चमक लाता है।
• त्वचा को ताजगी प्रदान करता है।
मैंने यह फेस वाश लगभग ८-१० दिनों तक इस्तेमाल किया। उत्पाद को हाथ में लेते ही मेरी पहली प्रतिक्रिया यह थी कि इसकी खुशबू काफी अच्छी और सौम्य थी। तीव्र खुशबू वाले उत्पाद मुझे कम पसंद हैं, इसलिए खुशबू के हिसाब से उत्पाद काफी अच्छा था।
साथ ही चेहरे पर लगाते ही यह फेस वाश आपको ताजगी का एहसास देगा। गर्मियों में इस्तेमाल के लिए इस लिहाज़ से यह काफी उम्दा फेस वाश है।
➡ एलोवेरा और हल्दी के मिश्रण के उपयोग और फायदे
इस उत्पाद की सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी कि इस फेस वाश ने बाकियों की तरह मेरी त्वचा को रुखा नहीं छोड़ा। साथ ही, मेरी त्वचा काफी संवेदनशील है और अच्छे अच्छे ब्राण्ड के केमिकल उत्पाद भी कभी-कभी मेरी त्वचा पर रियेक्ट कर जाते हैं जिस कारण मेरी त्वचा पर फुंसी, लालिमा आदि उभर आती है।
परन्तु रूप मंत्र एलोवेरा फेस वाश के साथ मुझे इन दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा जिससे यह साबित होता है कि यह उत्पाद वाकई में पूरी तरह केमिकल से मुक्त है क्योंकि यह समस्या मुझे ज़्यादातर केमिकल आधारित उत्पादों से ही होती है।
जहाँ तक कम्पनी का यह दावा है कि यह फेस वाश त्वचा की गहराई तक सफाई करता है, इस बारे में मैं यही कहूँगी कि मैंने दिन में केवल एक बार फेस वाश का इस्तेमाल किया और मुझे दुबारा इस्तेमाल की ज़रूरत महसूस नहीं हुई। साथ ही, यह फेस वाश कम मात्रा में इस्तेमाल करना ही काफी है और इसमें झाग भी पर्याप्त मात्रा में हो जाता है।
जो बात मुझे इस उत्पाद की कम पसंद आई वह यह थी कि इसकी पैकेजिंग काफी अनाकर्षक है और इसमें काफी सुधार किया जा सकता है। इस फेस वाश ने मेरी त्वचा को चमक तो प्रदान नहीं की, पर हाँ, त्वचा को ताजगी ज़रूर प्रदान की। क्योंकि मुझे मुहांसों आदि की समस्या नहीं है, तो मुहांसों, एक्ने आदि से लड़ने में यह फेस वाश कितना सक्षम है, इस बारे में मैं कुछ नहीं कहूँगी। मेरी सलाह है कि इस दावे की जांच के लिए आप स्वयं इसे इस्तेमाल कर देखें।
नेट पर भी मुझे इस उत्पाद के काफी सकरात्मक समीक्षा देखने को मिली। जो एकमात्र नकरात्मक बात सामने आई वह यह थी कि क्योंकि यह उत्पाद काफी सौम्य है, इसलिए वाटर-प्रूफ मेक-अप हटाने में यह सक्षम नहीं है।
Roop Mantra Herbal Aloe Vera Face Wash
Price: ₹166 for Pack of 2
मेरे अनुभव के आधार पर मैं इसे इस्तेमाल करने की ज़रूर सलाह दूंगी, ख़ास कर उनलोगों को, जिनकी त्वचा मेरी तरह मुहांसे, एक्ने आदि से मुक्त है। काफी वाजिब कीमत पर उपलब्ध यह फेस वाश वाकई अच्छे परिणाम देता है।
➡ रूप मंत्रा कुकुम्बर फ़ेसवाश समीक्षा
➡ रूप मंत्रा आयुर्वेदिक फेयरनेस क्रीम: उत्पाद पर सम्पूर्ण जानकारी
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…