सुंदर दिखना तो हर किसी की चाहत होती है और हक़ भी लेकिन इसके लिए आपको सही प्रयास करने आने चाहिए। घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप हमेशा सुंदर बनी रह सकती हैं। त्योहारों पर हम महिलाओं में यह सुंदर दिखने की चाहत और भी अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में क्या आपको पता है कि दिवाली से एक दिन पहले रूप चतुर्दशी मनाते हैं और इस दिन उबटन, फेशियल और शृंगार किया जाता है ताकि अपने निखार को बढ़ा सकें।
इस दिन इन सब का विशेष महत्व होता है। मान्यता भी है कि माँ लक्ष्मी की पूजा काफी साज-सँवरकर करनी चाहिए। तो आइये आज आपको रूप चतुर्दशी स्पेशल घरेलू फेशियल के दो खास तरीके बताती हूँ –
जब भी उबटन की बात आती है तो बेसन का ध्यान हमें सबसे पहले आता है। आप भी रूप चतुर्दशी के दिन बेसन से फेशियल कर सकती हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच बेसन लेना है और उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लेना है। अब इसे चेहरे पर लगाएँ और थोड़ी देर में धो लें। आप देखेंगी कि इससे रंगत में निखार भी आएगा और त्वचा भी मुलायम बनेगी।
अगर आप इस पेस्ट में एक चम्मच सरसों का तेल भी डाल लेंगी तो पूरे शरीर पर लगाने के लिए एक बढ़िया उबटन भी तैयार हो जाएगा। इसे लगाने के बाद जब आप नहाकर आएँगी तो बस आपकी चमक देखते ही बनेगी।
आइये अब आपको एक और फेशियल का तरीका बताती हूँ। इसके लिए भी आपको एक से दो चम्मच बेसन लेना होगा और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलानी होगी, एक चम्मच दही मिलाना होगा और चार-पाँच बूंदें नींबू के रस की मिलानी होंगी। सारी सामग्री को अच्छे से मिलाने के बाद ऐसा लेप तैयार कर लें कि उसमें कोई गांठें न पड़ी हों। इस लेप को अब हल्के हाथों से अपने चेहरे पर नीचे से ऊपर की तरफ लगाएँ। पेस्ट लगाने के 15-20 मिनट बाद जब यह सूखने लगे तो रगड़कर इसे छुड़ा लें।
लेकिन ध्यान रखें कि चेहरे पर बहुत तेज़ी से या जल्दी-जल्दी न रगड़ें बल्कि कोमलता से इसे हटाएँ। इस तरह आप घर पर आसानी से फेशियल कर सकती हैं और अपने रूप को निखार सकती हैं, कांतिमय बना सकती हैं।
एक एक्सट्रा टिप उन लोगों के लिए जो चेहरे पर कुछ भी लगाने से डरते हैं क्योंकि या तो उनकी त्वचा बहुत ज़्यादा संवेदनशील होती है या फिर उन्हें कील-मुँहासे हमेशा परेशान करते रहते हैं। आप लोग नीम की पत्तियों को पीसकर दही में मिलाकर फेशियल के लिए लेप तैयार कर सकते हैं। इससे रंगत में भी निखार आएगा और साथ कील-मुंहासों जैसी परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। तो अब इंतज़ार किस बात का है फेशियल के इन घरेलू तरीकों से आप भी अपना रूप निखार सकती हैं। ऐसी ही और भी रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…