लगभग 80 से 90 प्रतिशत महिलाओं के पास बांधनी साड़ी होती है। तीज पर, त्यौहारों पर, पूजा के लिए हम बांधनी साड़ी को प्रमुखता से चुनते हैं। और यही कारण है कि हमारी अलमारी में एक बांधनी साड़ी तो जरूर होती है। लेकिन आप एक साड़ी को कितनी बार पहन पाओगे? एक ही साड़ी बार-बार पहनने से बोरियत होने लगती है। इसलिए आज हम आपकी बांधनी साड़ी को नए तरीके से इस्तेमाल करने के लिए 10 नए तरीके लेकर आए हैं। जिन्हें देखने के बाद अब आपको अपनी बांधनी साड़ी को अलमारी में बंद रखने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। उसे बाहर निकालिए और दीजिए एक नया स्वरूप।
साड़ी आमतौर पर 6 मीटर लंबी होती है। और सलवार सूट बनवाने के लिए हमें सिर्फ 5 मीटर कपड़े की (अगर पटियाला सलवार नहीं बनाना हो) आवश्यकता होती है। इसलिए अपनी बांधनी साड़ी से आप आराम से इस तरह का सलवार सूट बनवा सकती हैं। लेकिन इस सूट पर बांधनी का ही दुपट्टा लिया जाए ऐसा कोई बंधन नहीं है।
बांधनी जैकेट को पहनने के लिए आपको किसी मौके को तलाश करने की जरूरत नहीं है। यह जैकेट आपको अपने पारंपरिक और वेस्टर्न दोनों तरह के परिधान पर काम आएगा। इस जैकेट की लंबाई आप अपने अनुसार जैसे लॉन्ग, शॉर्ट या फिर औसत लंबाई में बनवा सकती हैं। यह जैकेट आप कुर्ती, टॉप और साड़ी पर भी ट्राय कर सकती हैं।
हो सकता है सुनने में आपको यह थोड़ा अजीब लगे लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि बांधनी शर्ट बहुत ही आकर्षक लगते हैं। बांधनी साड़ी से शर्ट बनवाने के लिए आपको इसके साथ अस्तर का प्रयोग करना पड़ेगा।
बांधनी दुपट्टा आपको अपने किसी भी कुर्ती को फ़ेस्टिव लूक देने के लिए काम आएगा। बांधनी साड़ी से दुपट्टा बनवाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। अपनी आवश्यकता के अनुसार इसकी लंबाई तय कर लें और इसके चारों किनारों पर गोटा पट्टी लगा लें या फिर किसी बॉर्डर का भी प्रयोग किया जा सकता है।
पेपल्म टॉप बांधनी प्रिंट में ज्यादा सुंदर दिखाई देते हैं। आप इस टॉप पर अपनी इच्छा अनुसार स्कर्ट या चूड़ीदार बनवा सकती हैं। अगर आपकी बांधनी साड़ी में लेस लगी हुई है तो आप उस लेस का प्रयोग इस टॉप में कर सकती हैं।
कुर्तियों पर पहनने के लिए आप बांधनी स्कर्ट का प्रयोग कर सकती हैं। बांधनी स्कर्ट पर हल्के रंग की कुर्तियाँ बहुत आकर्षक दिखाई देती है।
बांधनी साड़ी से बना हुआ लहंगा चोली बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है। खासकर नवरात्रि में इस तरह के लहंगा चोली ज्यादा पहने जाते हैं। लेकिन आप अपनी साड़ी और प्रिंट के हिसाब से लहंगा या चोली बनवाएँ। अगर बहुत ही गहरे रंग की साड़ी है तो आप किसी दूसरे फ़ैब्रिक का ब्लाउज़ चुन सकती हैं।
आपकी साड़ी पर तो आपने ब्लाउज़ बनवाया ही होगा लेकिन आप अपनी साड़ी से अलग-अलग स्टाइल के बांधनी ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। बँधनी ब्लाउज़ को अपनी सिम्पल प्रिंटेड साड़ी पर आजमा कर देखें। यह आपको एक फ्रेश लूक देगा।
आपकी एक बांधनी साड़ी में कम से कम दो आनरकली स्टाइल कुर्ती बन जाएगी। ज्यादा घेरदार कुर्ती चाहिए तो आपको ज्यादा कपड़े का प्रयोग करना पड़ेगा।
बांधनी साड़ी से आप शरारा और घररा भी बना सकती हैं। कुछ खास मौकों पर आप इस तरह के शरारे और घरारे पहन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…