बालों की बनावट कैसी भी हो लेकिन हम में से ज्यादातर लोग दो मुंहे बालों से पीड़ित रहते हैं। वर्तमान में दो मुंहे बाल होना एक आम समस्या बन चुका है। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आखिर दो मुंहे बाल होते क्यों है? दरअसल, दो मुंहे बाल तब होते हैं जब हमारे बालों की बाहरी सुरक्षा परत क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसके साथ ही ज्यादा गर्मी, हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट जैसे कि हेयर स्ट्रेटनर, ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना और केमिकल से भरे उत्पादों का इस्तेमाल करने की वजह से भी स्प्लिट एंड्स हो सकते हैं।
यह तो रहे कारण, अब बात आती है कि आखिर दो मुंहे बालों से छुटकारा कैसे पाएं? वैसे तो आप जानते ही होंगे, इनसे छुटकारा पाने के लिए दो काफी प्रसिद्ध तरीके आजमाए जाते हैं। इनमें से एक तरीका है दो मुंहे बालों को काट देना। वहीं वर्तमान समय में इनसे छुटकारा पाने के लिए एक नवीनतम प्रक्रिया काम में लाई जाती है, इसे ‘वेलाटेरेपिया’ के नाम से जाना जाता है। यानी कि बालों को मोमबत्ती के जरिए जलाना। लेकिन अगर आप अपने बालों से प्यार करते हैं, तो शायद आप इन दोनों ही तरीकों को अपनाना ना चाहे। इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे और उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने बालों को दो मुंहे बनने से बचा सकते हैं।
एलोवेरा जेल ना सिर्फ आपके स्किन के लिए बल्कि आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यह क्षतिग्रस्त बालों को मॉइस्चराइज करता है और बालों को झड़ने से रोकता है। वही एलोवेरा के नियमित प्रयोग से आपके बाल भी तेजी से बढ़ते हैं। आइए जानते हैं दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करना है।
विधि: एक एलोवेरा को धोएं और छीलकर इसका जेल निकालें, फिर अपने बालों में मसाज करें।
जब मसाज कर लें तब इसे आधे घंटे के लिए बालों पर लगा छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद अपने बालों को शैंपू से अच्छे से धो लें।
आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नारियल के तेल के साथ मिलाकर कर सकते हैं। इससे आपके बाल अच्छे से मोइश्चराइज हो जाएंगे। वहीं अगर आप बेहतर परिणाम हासिल करना चाहते हैं तो एलोवेरा जेल के साथ अरंडी का तेल, नींबू का जूस तथा जोजोबा ऑयल मिला लें। फिर इस मिश्रण को हफ्ते में दो से तीन बार अपने बालों में जरूर लगाएं।
दो मुंहे बालों को बढ़ने से रोकने में शहद भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम आपको बालों में शहद इस्तेमाल करने की दो विधियों के बारे में बताएंगे।
अंडे में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड और प्रोटीन होते हैं जो बालों तक प्रोटीन पहुंचाने के साथ उन्हें मुलायम और चमकदार भी बनाते हैं। अंडे के इस्तेमाल से बालों के उलझने और टूटने जैसी समस्याएं ठीक हो जाती हैं। इसके प्रयोग से आपके दो मुंहे बाल भी ठीक हो जाएंगे। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करना है।
इसे आधे घंटे तक अपने बालों में लगा रहने दें और अंत में शैम्पू की सहायता से धो लें।
इस हेयर मास्क को और भी ज्यादा असरदार बनाने के लिए आप इसमें एक चम्मच बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। अगर आप इस मिश्रण को अपने गीले बालों में 20 से 30 मिनट के लिए लगा हुआ रहने देते हैं तो इससे आपके बाल काफी ज्यादा ठीक हो जाएंगे।
पपीता एक बहुत ही गुणकारी फल है, यह हर तरह के बालों में असरदार काम करता है। यह बालों को पोषण व प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।
विधि :-
इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
अक्सर देखा गया है कि बालों में ड्राइनेस होने की वजह से दो मुंहे बालों का खतरा बढ़ जाता है । ऐसे में दूध बालों की ड्राइनेस को कम कर उन्हें मॉइश्चराइज करता है। आइए जानते हैं दूध का इस्तेमाल बालों में कैसे करना है।
अपने बालों पर कभी भी रोजाना शैम्पू नहीं करना चाहिए क्योंकि जब आपके बाल गीले होते हैं, उस दौरान ये काफी नाजुक होते हैं। ऐसे में ज्यादा शैंपू करने की वजह से कई समस्याएं सामने आती हैं जैसे बालों का झड़ना, रूखे होना तथा दो मुंहे बाल होना। ऐसे में हफ्ते में सिर्फ दो से तीन बार ही अपने बालों में शैंपू करें।
हॉट शावर लेना आरामदायक लग सकता है लेकिन यह आपके बालों के लिए ज्यादा आरामदायक नहीं होता क्योंकि यह आपके बालों को दो मुंहे बना देता है। इसके साथ ही गर्म शावर की वजह से आपके बाल आसानी से टूटने लग जाते हैं और बालों की बाहरी परत भी नष्ट हो जाती है। इसीलिए नहाते समय हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
जब भी आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें तो इसे कभी भी अपने बालों के सिरे पर ना लगाएं क्योंकि अधिक गर्मी की वजह से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। कभी भी ब्लो ड्रायर के जरिए अपने बालों को पूरी तरह से ना सुखाएं। बल्कि इसे कुछ देर हवा में भी सुखने दें। ऐसा करने से आपके बाल लंबे समय तक नुकसान से बच सकते हैं।
आज के समय में बालों को स्टाइलिंग करने के लिए केमिकल से भरे उत्पादों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। यह केमिकल सिर्फ आपके बालों को दोमुंहे ही नहीं बनाते हैं बल्कि इससे आपके बाल तेजी से भी झड़ने लगते हैं। इसीलिए हमेशा प्राकृतिक उत्पादों की मदद से ही बालों की केयर करें।
जब आप अपने बालों को ब्रश करते हैं तब यह खींचते है और झड़ने लगते हैं। इसलिए बालों को ज्यादा ब्रश करने से बचना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…