बालों की बनावट कैसी भी हो लेकिन हम में से ज्यादातर लोग दो मुंहे बालों से पीड़ित रहते हैं। वर्तमान में दो मुंहे बाल होना एक आम समस्या बन चुका है। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आखिर दो मुंहे बाल होते क्यों है? दरअसल, दो मुंहे बाल तब होते हैं जब हमारे बालों की बाहरी सुरक्षा परत क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसके साथ ही ज्यादा गर्मी, हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट जैसे कि हेयर स्ट्रेटनर, ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना और केमिकल से भरे उत्पादों का इस्तेमाल करने की वजह से भी स्प्लिट एंड्स हो सकते हैं।
यह तो रहे कारण, अब बात आती है कि आखिर दो मुंहे बालों से छुटकारा कैसे पाएं? वैसे तो आप जानते ही होंगे, इनसे छुटकारा पाने के लिए दो काफी प्रसिद्ध तरीके आजमाए जाते हैं। इनमें से एक तरीका है दो मुंहे बालों को काट देना। वहीं वर्तमान समय में इनसे छुटकारा पाने के लिए एक नवीनतम प्रक्रिया काम में लाई जाती है, इसे ‘वेलाटेरेपिया’ के नाम से जाना जाता है। यानी कि बालों को मोमबत्ती के जरिए जलाना। लेकिन अगर आप अपने बालों से प्यार करते हैं, तो शायद आप इन दोनों ही तरीकों को अपनाना ना चाहे। इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे और उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने बालों को दो मुंहे बनने से बचा सकते हैं।
दो मुंहे बालों के लिए कुछ कारगर घरेलू नुस्खे
1. दो मुंहे बालों के लिए एलोवेरा है गुणकारी
एलोवेरा जेल ना सिर्फ आपके स्किन के लिए बल्कि आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यह क्षतिग्रस्त बालों को मॉइस्चराइज करता है और बालों को झड़ने से रोकता है। वही एलोवेरा के नियमित प्रयोग से आपके बाल भी तेजी से बढ़ते हैं। आइए जानते हैं दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करना है।
विधि: एक एलोवेरा को धोएं और छीलकर इसका जेल निकालें, फिर अपने बालों में मसाज करें।
जब मसाज कर लें तब इसे आधे घंटे के लिए बालों पर लगा छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद अपने बालों को शैंपू से अच्छे से धो लें।
आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नारियल के तेल के साथ मिलाकर कर सकते हैं। इससे आपके बाल अच्छे से मोइश्चराइज हो जाएंगे। वहीं अगर आप बेहतर परिणाम हासिल करना चाहते हैं तो एलोवेरा जेल के साथ अरंडी का तेल, नींबू का जूस तथा जोजोबा ऑयल मिला लें। फिर इस मिश्रण को हफ्ते में दो से तीन बार अपने बालों में जरूर लगाएं।
2. दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाएगा शहद
दो मुंहे बालों को बढ़ने से रोकने में शहद भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम आपको बालों में शहद इस्तेमाल करने की दो विधियों के बारे में बताएंगे।
विधि 1:
- थोड़ा-सा शहद लेकर अपने बालों में लगाएं। इस शहद को अपने दो मुंहे बालों पर ज्यादा लगाएं।
- अब अपने बालों को सादे पानी से धो लें।
- शहद का इस्तेमाल आप अपने बालों में महीने में दो से तीन बार कर सकते हैं।
विधि 2:
- 6 कप गरम पानी लें और उसमें तीन चम्मच शहद मिलाएं।
- इस मिश्रण से अपने बालों को धो लें और कुछ समय के लिए रहने दें।
- अंत में अपने बालों को शैंपू की सहायता से धो लें।
3. दो मुंहे बालों से राहत देगा अंडा
अंडे में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड और प्रोटीन होते हैं जो बालों तक प्रोटीन पहुंचाने के साथ उन्हें मुलायम और चमकदार भी बनाते हैं। अंडे के इस्तेमाल से बालों के उलझने और टूटने जैसी समस्याएं ठीक हो जाती हैं। इसके प्रयोग से आपके दो मुंहे बाल भी ठीक हो जाएंगे। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करना है।
विधि:
- अंडे के मास्क को बनाने के लिए आपको एक अंडा, दो चम्मच जैतून का तेल और थोड़ा-सा शहद चाहिए।
- ऊपर बताई गई इन सभी सामग्रियों को अंडे की जर्दी में अच्छे से मिला लें और फिर इसे अपने बालों में लगाएं।
इसे आधे घंटे तक अपने बालों में लगा रहने दें और अंत में शैम्पू की सहायता से धो लें।
इस हेयर मास्क को और भी ज्यादा असरदार बनाने के लिए आप इसमें एक चम्मच बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। अगर आप इस मिश्रण को अपने गीले बालों में 20 से 30 मिनट के लिए लगा हुआ रहने देते हैं तो इससे आपके बाल काफी ज्यादा ठीक हो जाएंगे।
4. केले का महत्व दो मुंहे बालों को करेगा ठीक
- इस केले के मास्क को बनाने के लिए एक केले में दो चम्मच दही, थोड़ा गुलाब जल, नींबू का रस मिला लें।
- इस मिश्रण को बालों में लगा रहने दें। उसके बाद पानी और शैम्पू की सहायता से धो लें।
- केले में काफी मात्रा में पोटैशियम, लोहा, विटामिन ए और विटामिन-सी तत्व पाए जाते हैं यह आपके बालों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। साथ ही उन्हें टूटने से बचाते हैं।
5. दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए पपीता है गुणकारी
पपीता एक बहुत ही गुणकारी फल है, यह हर तरह के बालों में असरदार काम करता है। यह बालों को पोषण व प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।
विधि :-
- सबसे पहले आप पपीते को काटकर उसे मिक्सर में फेंट कर आधा कप दही मिला लें।
- इस मिश्रण को अपने बालों तथा जड़ों में 30 मिनट के लिए लगाकर रखें और बाद में शैंपू की सहायता से धो लें।
इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. दूध से होंगे दो मुंहे बाल दूर
अक्सर देखा गया है कि बालों में ड्राइनेस होने की वजह से दो मुंहे बालों का खतरा बढ़ जाता है । ऐसे में दूध बालों की ड्राइनेस को कम कर उन्हें मॉइश्चराइज करता है। आइए जानते हैं दूध का इस्तेमाल बालों में कैसे करना है।
- आधा कप दूध लें और इसमें एक चम्मच क्रीम मिलाएं और इस मिश्रण से अपने बालों को धो लें।
- कुछ समय बाद पानी और शैंपू के जरिए इसे धो लें। दूध व क्रीम मिलकर बालों को नमी प्रदान करते हैं तथा उन्हें चमकदार और कोमल भी बनाते हैं।
दो मुंहे बालों से बचने के कुछ उपाय
रोजाना बालों में शैंपू करने से बचें
अपने बालों पर कभी भी रोजाना शैम्पू नहीं करना चाहिए क्योंकि जब आपके बाल गीले होते हैं, उस दौरान ये काफी नाजुक होते हैं। ऐसे में ज्यादा शैंपू करने की वजह से कई समस्याएं सामने आती हैं जैसे बालों का झड़ना, रूखे होना तथा दो मुंहे बाल होना। ऐसे में हफ्ते में सिर्फ दो से तीन बार ही अपने बालों में शैंपू करें।
हॉट शावर लेने से बचें
हॉट शावर लेना आरामदायक लग सकता है लेकिन यह आपके बालों के लिए ज्यादा आरामदायक नहीं होता क्योंकि यह आपके बालों को दो मुंहे बना देता है। इसके साथ ही गर्म शावर की वजह से आपके बाल आसानी से टूटने लग जाते हैं और बालों की बाहरी परत भी नष्ट हो जाती है। इसीलिए नहाते समय हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
बालों के सिरो को ब्लो ड्राई करने से बचें
जब भी आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें तो इसे कभी भी अपने बालों के सिरे पर ना लगाएं क्योंकि अधिक गर्मी की वजह से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। कभी भी ब्लो ड्रायर के जरिए अपने बालों को पूरी तरह से ना सुखाएं। बल्कि इसे कुछ देर हवा में भी सुखने दें। ऐसा करने से आपके बाल लंबे समय तक नुकसान से बच सकते हैं।
केमिकल से भरा उत्पादों का इस्तेमाल ना करें
आज के समय में बालों को स्टाइलिंग करने के लिए केमिकल से भरे उत्पादों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। यह केमिकल सिर्फ आपके बालों को दोमुंहे ही नहीं बनाते हैं बल्कि इससे आपके बाल तेजी से भी झड़ने लगते हैं। इसीलिए हमेशा प्राकृतिक उत्पादों की मदद से ही बालों की केयर करें।
बालों को ज्यादा ब्रश ना करें
जब आप अपने बालों को ब्रश करते हैं तब यह खींचते है और झड़ने लगते हैं। इसलिए बालों को ज्यादा ब्रश करने से बचना चाहिए।
प्रातिक्रिया दे